UPSC Prelims Exam 25 May 2025 - Paper I - G.S. (Answer Key)
UPSC Prelims Exam 25 May 2025 - Paper I - G.S. (Answer Key)

UPSC Prelims Exam 25 May 2025 – Paper I – G.S. (Answer Key)

May 25, 2025

51. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतें सभी राज्यों में विद्यमान हैं।
II. मध्यवर्ती स्तर पर किसी पंचायत में सदस्य होने हेतु पात्र होने के लिए किसी व्यक्ति को तीस वर्ष की आयु प्राप्त होनी चाहिए।
III. किसी राज्य का मुख्यमंत्री मध्यवर्ती स्तरों पर पंचायतों की वित्तीय दशा के पुनरीक्षण के लिए और राज्य द्वारा उद्ग्रहीत करों और शुल्कों के निवल आगम को मध्यवर्ती स्तर पर राज्य और पंचायतों के बीच वितरित करने हेतु सिफारिशें करने के लिए एक आयोग का गठन करता है।
उपर्युक्त में कौन-कौन से कथन सहीं नहीं है?
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) II और III

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. BIMSTEC के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. यह जनवरी 2025 तक सात सदस्य देशों से मिलकर बना एक क्षेत्रीय संगठन है।
II. यह ढाका घोषणा, 1999 पर हस्ताक्षर होने के साथ अस्तित्व में आया।
III. बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, थाइलैंड और नेपाल BIMSTEC के संस्थापक सदस्य देश हैं।
IV. BIMSTEC में, ‘पर्यटन’ उप क्षेत्र का नेतृत्व भारत कर रहा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) I और II
(b) II और III
(c) I और IV
(d) केवल I

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. निम्नलिखित में से किनसे मिलकर ‘गाँधी शांति पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता का चयन करने के लिए जूरी बनती है ?
I. भारत का राष्ट्रपति
II. भारत का प्रधानमंत्री
III. भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
IV. लोक सभा में प्रतिपक्ष का नेता
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल II और IV
(b) I, II और III
(c) II, III और IV
(d) केवल I और III

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. GPS-एइडेड जिओ ऑगमेंटेड नेविगेशन (GAGAN) आवश्यक आवर्धन प्रदान करने हेतु भू-स्थित स्टेशनों की प्रणाली का उपयोग करता है। निम्नलिखित में से कौन – सा / कौन-से कथन GAGAN के बारे में सही है/हैं?
I. इसे अतिरिक्त सटीकता और विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए अभिकल्पित किया गया है।
II. इससे और अधिक एकरूप और उच्च गुणवत्ता का वायु यातायात प्रबंधन प्राप्त होगा।
III. इसके लाभ केवल विमानन में ही मिलेंगे, किन्तु परिवहन के अन्य प्रकारों में नहीं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) I, II और III
(b) केवल II और III
(c) केवल I
(d) केवल I और II

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. ग्रैंड पैले (Grand Palais), पेरिस में फरवरी 2025 में आयोजित AI ऐक्शन समिट (शिखर सम्मेलन ) के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. भारत की सह-अध्यक्षता में इस शिखर सम्मेलन में 2023 में संपन्न ब्लेचली पार्क शिखर सम्मेलन और 2024 में संपन्न सियोल शिखर सम्मेलन में की गई पहलों को आगे विकसित किया गया।
II. अन्य देशों के साथ-साथ US और UK ने भी समावेशी और सतत AI विषयक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) 1 और II दोनों
(d) न तो I और न ही II

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
I. अंतर्राष्ट्रीय महिला कृषक वर्ष : 2026
II. अंतर्राष्ट्रीय सतत और समुत्थानशील (रेजिलियेंट) पर्यटन वर्ष : 2027
III. अंतर्राष्ट्रीय शांति और विश्वास वर्ष : 2025
IV. अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह जागरूकता और ग्रहीय रक्षा (प्लैनेटरी डिफेन्स) वर्ष : 2029
उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. BRICS के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. 16वाँ BRICS शिखर सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में कजान में संपन्न हुआ था।
II. इंडोनेशिया BRICS का पूर्ण सदस्य बन गया है।
III. 16वाँ BRICS शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय न्यायपूर्ण वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुसंस्कृतिवाद को सशक्त करना था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) I और II
(b) II और III
(c) I और III
(d) केवल I

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. लोकपाल के विषय में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. लोकपाल की शक्ति भारत के लोक सेवकों पर प्रयुक्त होती है किन्तु भारत से बाहर पदस्थापित भारतीय लोक सेवकों पर प्रयुक्त नहीं होती।
II. संसद का कोई सदस्य या किसी राज्य या संघ राज्यक्षेत्र के विधान-मंडल का कोई सदस्य इसका अध्यक्ष या सदस्य नहीं होगा और केवल भारत का मुख्य न्यायमूर्ति, चाहे वो पदधारी हो या सेवानिवृत्त, इसका अध्यक्ष होगा।
III. इसका अध्यक्ष या सदस्य, अध्यक्ष या सदस्य के रूप में पद धारण करने की तारीख को पैंतालीस वर्ष से कम वय का व्यक्ति नहीं होगा।
IV. लोकपाल भारत के पदासीन प्रधानमंत्री के विरुद्ध भ्रष्टाचार के अभिकथनों की जाँच नहीं कर सकता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) केवल III
(b) II और III
(c) I और IV
(d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. प्रथम खो-खो विश्व कप के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. इस विश्व कप का आयोजन दिल्ली, भारत में हुआ।
II. भारतीय पुरुष फाइनल में नेपाल को 78–40 के स्कोर से हराकर पुरुष वर्ग में विश्व विजेता बने ।
III. भारतीय महिलाएँ फाइनल में नेपाल को 54-36 के स्कोर से हराकर महिला वर्ग में विश्व विजेता बनीं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) केवल I
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) I II और III

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. 2024 में आयोजित 45वें चेस ओलंपियाड के फाइनल में गुकेश दोम्माराजू, रूस के इयान नेपोमनीयाच्ची को हराकर विश्व के सबसे कम आयु के विजेता बने।
II. अमरीकी शतरंज खिलाड़ी अभिमन्यु मिश्रा के पास विश्व का अभी तक का सबसे कम आयु का ग्रैंडमास्टर बनने का रिकार्ड है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I और II दोनों
(d) न तो I और न ही II

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop