131. निम्नलिखित में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित नहीं है/हैं ?
(नगर) – (नदी)
1. बुडापेस्ट – डेन्यूब
2. कोलोन – राइन
3. न्यू ऑरलियन्स – मिसौरी
4. हैदराबाद (भारत) – पलेरू
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट :
(a) केवल 3 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से कौन-सा / से खाद्य सुरक्षा का आयाम नहीं है/हैं ?
1. उपलब्धता
2. पहुँच
3. सामर्थ्य
4. जवाबदेही
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 4
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
133. चार बौद्ध संगीतियाँ निम्नलिखित स्थानों पर सम्पन्न हुई थी। इन्हें सही कालक्रमानुसार क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
1. वैशाली
2. राजगृह
3. कुण्डलवन
4. पाटलिपुत्र
कूट :
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 2, 1, 4, 3
Show Answer/Hide
134. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A) : हिमालय अनेक बड़ी सततवाहिनी नदियों का उद्गम स्थल है ।
कारण (R) : हिमालय की ऊँची श्रेणियाँ सदा हिमाच्छादित रहती हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(d) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
Show Answer/Hide
135. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A) : सतत विकास लक्ष्यों की वैश्विक सफलता के लिए भारत की सफलता महत्वपूर्ण है ।
कारण (R) : भारत में विश्व की कुल जनसंख्या का लगभग छठा हिस्सा निवास करता है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(d) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
Show Answer/Hide
136. मई 2025 में पुष्कर कुंभ मेला 2025 का आयोजन निम्नलिखित में से किन राज्य/राज्यों में किया गया था ?
1. राजस्थान
2. उत्तर प्रदेश
3. उत्तराखण्ड
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
137. भारत में पंचायती राज संस्थाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा ।
2. पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षित स्थानों में से 1/4 स्थान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide
138. निम्नलिखित में से कौन निर्धनता का सामाजिक संकेतक नहीं है ?
1. निरक्षरता
2. सुरक्षित पेयजल
3. रोजगार के अवसर
4. घर का आकार
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 4
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 3 और 4
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में से कौन-सी ठण्डी महासागरीय धारा है/हैं ?
1. अगुलहास धारा
2. ब्राजील धारा
3. हम्बोल्ट धारा
4. कैलिफोर्निया धारा
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 3 और 4
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित नहीं है/हैं ?
(अम्ल) – (अम्ल पाया जाता है)
1. लैक्टिक अम्ल – दही
2. टार्टरिक अम्ल – अंगूर
3. एसिटिक अम्ल – आलू
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide