UPPSC Prelims Exam Paper (General Studies) - 22 Dec 2024 (Answer Key)

UPPSC Prelims Exam Paper (General Studies) – 22 Dec 2024 (Answer Key)

December 22, 2024

81. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) अनुच्छेद 154 – राज्यपाल का कार्यकारी प्राधिकार
(b) अनुच्छेद 153      –        राज्यपाल का पद

(c) अनुच्छेद 156       –        राज्यपाल की पदावधि (टर्म)
(d) अनुच्छेद 155      –        राज्यपाल को हटाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I सूची-II
A. मानव विकास रिपोर्ट 1. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
B. विश्व आर्थिक दृष्टिकोण 2. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
C. विश्व निवेश रिपोर्ट 3. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
D. उत्सर्जन अन्तर रिपोर्ट 4. व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

कूट :
.   A B C D

(a) 3 4 1 2
(b) 3 1 4 2
(c) 2 3 4 1
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : सतत विकास की धारणा को ब्रंटलैंड रिपोर्ट द्वारा लोकप्रिय बनाया गया।
कारण (R) : ब्रॅटलैंड रिपोर्ट को “विकास की सीमाओं” के रूप में भी जाना जाता है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A) ग़लत है, किन्तु (R) सही है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) ग़लत है।
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. निम्नलिखित सूचियाँ I और II अर्थशास्त्रियों/लेखकों के नाम तथा उनकी पुस्तकों को क्रमश: दर्शाती हैं । सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (अर्थशास्त्री/लेखक) सूची-II (पुस्तक)
A. मिर्डल 1. इकोनॉमिक थ्योरी एंड अंडरडेवलप्ड रीजन्स
B. हिर्शमैन 2. द स्ट्रैटेजी ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट
C. काल्डर 3. स्ट्रैटेजिक फैक्टर्स इन इकोनॉमिक डेवलपमेंट
D. एडम स्मिथ 4. द वेल्थ ऑफ नेशन्स

कूट :
.  A B C D

(a) 2 3 1 4
(b) 1 2 3 4
(c) 2 1 3 4
(d) 3 2 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. 2011 की जनगणना के अनुसार उनकी जनसंख्या के आधार पर निम्नलिखित राज्यों को अवरोही क्रम में लिखिए:
1. बिहार
2. आंध्र प्रदेश

3. उत्तर प्रदेश
4. पश्चिम बंगाल
निम्नलिखित कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए :-
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 3, 4, 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. आर्थिक सर्वेक्षण, 2022 – 23 के अनुसार, बढ़ते वैश्विक आपूर्ति व्यवधानों के जवाब में भारत सरकार ने कौन-सी राजकोषीय नीति की प्रतिक्रिया अपनाई ?
1. खाद्य और उर्वरक सब्सिडी में कमी करना
2. ईधन और आयातित उत्पादों पर कर बढ़ाना
3. ईंधन और कुछ आयातित उत्पादों पर कर कम करना
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम) सूची-II (हिताधिकारी/लाभार्थी का योगदान)
A. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना 1. हिताधिकारी/लाभार्थी की इच्छानुसार
B. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2. ₹55 – ₹200 प्रति माह
C. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 3. ₹436 प्रति वर्ष
D. अटल पेंशन योजना 4. ₹20 प्रति वर्ष

कूट :
.   A B C D

(a) 2 4 1 3
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : विकास को जीवन स्तर और कल्याण में वृद्धि के रूप में परिभाषित किया जाता है।
कारण (R) :
प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि विकास की पर्याप्त माप नहीं है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A) ग़लत है, किन्तु (R) सही है।

(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) ग़लत है।
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई निम्नलिखित योजनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
1. समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
2. स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना
3. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
4. प्रधानमंत्री जन-धन योजना
कूट :
(a) 3, 4, 1, 2

(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 2, 3, 4, 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. “अनाज उपज” शब्द का तात्पर्य क्या है ?
1. काटी गई भूमि के प्रति इकाई क्षेत्र में उत्पादित अनाज फसलों की मात्रा
2. किसी दिए गए देश में अनाज फसलों का कुल उत्पादन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop