UP TGT Art Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

UP TGT Art Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

August 10, 2021

41. भारत में मध्यपाषाण काल ______ तक माना जाता है।
(A) 2000 ई.पू.
(B) 4000 ई.पू.
(C) 6000 ई.पू.
(D) 1000 ई.पू.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. 1730 में रचित “गीत गोविन्द” के साथ ही ______ के उद्भव को मानते हैं।
(A) बसोहली शैली
(B) मुगल शैली
(C) कुलु शैली
(D) राजपूत शैली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. पाल शैली के अन्तर्गत चित्रित होने वाला ग्रन्थ कौन-सा है ?
(A) जय धवल
(B) महा धवल
(C) पादताड़तिकम्
(D) अष्टसहस्त्रिका प्रज्ञापारमिता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. एलोरा की गुफाएँ किसने बनायी ?
(A) पल्लव
(B) चालुक्य
(C) सातवाहन
(D) राष्ट्रकूट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. किस कलाकार ने ‘भारत माता’ नामक चित्र का सृजन किया ?
(A) क्षितीन्द्र नाथ मजूमदार
(B) अवनीन्द्र नाथ टैगोर
(C) मनजीत बावा
(D) असित सेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. न्यूटन ने प्रकाश के 7 रंगों का वैज्ञानिक चक्र प्रस्तुत किया
(A) 1660 में
(B) 1560 में
(C) 1680 में
(D) 1960 में

47. चित्रकार मनोहर किस लघुचित्र शैली के चित्रकार थे ?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) चम्बा शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) जयपुर शैली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. “समकालीन भारतीय चित्रकला, हुसैन के बहाने” के लेखक हैं
(A) केशव मलिक
(B) अशोक भौमिक
(C) दिनकर कौशिक
(D) असद अली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. सारनाथ स्तम्भ में बने चार पशुओं के नाम है।
(A) घोड़ा, गाय, शेर, वृषभ
(B) गज, भालू, शेर, ऊँट
(C) वृषभ, गज, घोड़ा, शेर
(D) गज, मृग, बाघ, वृषभ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. पिकासों की कौन-सी पेण्टिंग भारतीय डाक टिकट पर छपी ?
(A) तीन संगीतज्ञ
(B) गुएर्निका
(C) लेस डेमॉइसेल्लेस डी’ एविग्नॉन
(D) पाइप पीता हुआ लड़का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. हुलास लाल किस शैली का प्रसिद्ध चित्रकार था ?
(A) कम्पनी शैली
(B) तंजौर शैली
(C) जैन शैली
(D) मधुबनी शैली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. अर्ट बिनफील्ड हैवेल कौन थे ?
(A) ओपेरा गायक
(B) कला इतिहासकार
(C) पियानो वादक
(D) यूरोप में पुनर्जागरणकाल के कलाकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. बाघ की पाँचवी गुफा का नाम क्या है ?
(A) पाठ शाला
(B) रंग शाला
(C) योग शाला
(D) चित्र शाला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. ‘पच मढ़ी’ गुफाएँ ______ से जुड़ी है।
(A) राम
(B) शिव
(C) बुद्ध
(D) पांडव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने सर्वाधिक स्थापत्य कला पर ध्यान दिया?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) दाराशिकोह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. बादामी गुफा चित्रों की प्रतिकृतियाँ ललित कला अकादमी के निमंत्रण पर किस चित्रकार ने बनाये हैं ?
(A) नन्दलाल बोस
(B) असित कुमार हाल्दार
(C) क्षितीन्द्रनाथ मजूमदार
(D) जे. एम. अहिवासी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. ‘काँथा’ टेक्सटाइल का लोक रूप है। यह कहाँ से हैं ?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) बंगाल
(D) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. किसी वस्तु के स्पर्श से हुआ विशिष्ट अनुभव ______ हैं।
(A) वर्ण
(B) आकार
(C) रेखा
(D) पोत (टेक्शचर)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. ‘पक्षियों का चितेरा’ किसे कहा जाता है ?
(A) राम गोपाल विजयवर्गीय
(B) भवानी शंकर शर्मा
(C) कृपाल सिंह शेखावत
(D) देवकी नन्दन शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. महात्मा गाँधी संस्थान, मॉरीशस में किस कलाकार ने म्यूरल बनायें ?
(A) सतीश गुजराल
(B) एस.एच. रज़ा
(C) परेश मैती
(D) मनु पारेख

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop