41. भारत में मध्यपाषाण काल ______ तक माना जाता है।
(A) 2000 ई.पू.
(B) 4000 ई.पू.
(C) 6000 ई.पू.
(D) 1000 ई.पू.
Show Answer/Hide
42. 1730 में रचित “गीत गोविन्द” के साथ ही ______ के उद्भव को मानते हैं।
(A) बसोहली शैली
(B) मुगल शैली
(C) कुलु शैली
(D) राजपूत शैली
Show Answer/Hide
43. पाल शैली के अन्तर्गत चित्रित होने वाला ग्रन्थ कौन-सा है ?
(A) जय धवल
(B) महा धवल
(C) पादताड़तिकम्
(D) अष्टसहस्त्रिका प्रज्ञापारमिता
Show Answer/Hide
44. एलोरा की गुफाएँ किसने बनायी ?
(A) पल्लव
(B) चालुक्य
(C) सातवाहन
(D) राष्ट्रकूट
Show Answer/Hide
45. किस कलाकार ने ‘भारत माता’ नामक चित्र का सृजन किया ?
(A) क्षितीन्द्र नाथ मजूमदार
(B) अवनीन्द्र नाथ टैगोर
(C) मनजीत बावा
(D) असित सेन
Show Answer/Hide
46. न्यूटन ने प्रकाश के 7 रंगों का वैज्ञानिक चक्र प्रस्तुत किया
(A) 1660 में
(B) 1560 में
(C) 1680 में
(D) 1960 में
47. चित्रकार मनोहर किस लघुचित्र शैली के चित्रकार थे ?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) चम्बा शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) जयपुर शैली
Show Answer/Hide
48. “समकालीन भारतीय चित्रकला, हुसैन के बहाने” के लेखक हैं
(A) केशव मलिक
(B) अशोक भौमिक
(C) दिनकर कौशिक
(D) असद अली
Show Answer/Hide
49. सारनाथ स्तम्भ में बने चार पशुओं के नाम है।
(A) घोड़ा, गाय, शेर, वृषभ
(B) गज, भालू, शेर, ऊँट
(C) वृषभ, गज, घोड़ा, शेर
(D) गज, मृग, बाघ, वृषभ
Show Answer/Hide
50. पिकासों की कौन-सी पेण्टिंग भारतीय डाक टिकट पर छपी ?
(A) तीन संगीतज्ञ
(B) गुएर्निका
(C) लेस डेमॉइसेल्लेस डी’ एविग्नॉन
(D) पाइप पीता हुआ लड़का
Show Answer/Hide
51. हुलास लाल किस शैली का प्रसिद्ध चित्रकार था ?
(A) कम्पनी शैली
(B) तंजौर शैली
(C) जैन शैली
(D) मधुबनी शैली
Show Answer/Hide
52. अर्ट बिनफील्ड हैवेल कौन थे ?
(A) ओपेरा गायक
(B) कला इतिहासकार
(C) पियानो वादक
(D) यूरोप में पुनर्जागरणकाल के कलाकार
Show Answer/Hide
53. बाघ की पाँचवी गुफा का नाम क्या है ?
(A) पाठ शाला
(B) रंग शाला
(C) योग शाला
(D) चित्र शाला
Show Answer/Hide
54. ‘पच मढ़ी’ गुफाएँ ______ से जुड़ी है।
(A) राम
(B) शिव
(C) बुद्ध
(D) पांडव
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने सर्वाधिक स्थापत्य कला पर ध्यान दिया?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) दाराशिकोह
Show Answer/Hide
56. बादामी गुफा चित्रों की प्रतिकृतियाँ ललित कला अकादमी के निमंत्रण पर किस चित्रकार ने बनाये हैं ?
(A) नन्दलाल बोस
(B) असित कुमार हाल्दार
(C) क्षितीन्द्रनाथ मजूमदार
(D) जे. एम. अहिवासी
Show Answer/Hide
57. ‘काँथा’ टेक्सटाइल का लोक रूप है। यह कहाँ से हैं ?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) बंगाल
(D) आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
58. किसी वस्तु के स्पर्श से हुआ विशिष्ट अनुभव ______ हैं।
(A) वर्ण
(B) आकार
(C) रेखा
(D) पोत (टेक्शचर)
Show Answer/Hide
59. ‘पक्षियों का चितेरा’ किसे कहा जाता है ?
(A) राम गोपाल विजयवर्गीय
(B) भवानी शंकर शर्मा
(C) कृपाल सिंह शेखावत
(D) देवकी नन्दन शर्मा
Show Answer/Hide
60. महात्मा गाँधी संस्थान, मॉरीशस में किस कलाकार ने म्यूरल बनायें ?
(A) सतीश गुजराल
(B) एस.एच. रज़ा
(C) परेश मैती
(D) मनु पारेख
Show Answer/Hide
True answers
Right answer
Share modal paper pdf up TGT Question Answer sahit chahiye