UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)

UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (Second Shift) Answer Key

141. प्रत्यक्ष के द्वारा अप्रत्यक्ष का चमत्कारपूर्ण वर्णन किस अलंकार की लक्षण है ?
(A) परिकर
(B) कारणमाला
(C) अनुमान
(D) एकावली

Show Answer/Hide

Answer – (C)
    

142. जिसमें कोई पद प्रधान नहीं होता तथा अन्य अर्थ प्रधान होता है, वहाँ होता है :
(A) तत्पुरुष समास
(C) कर्मधारय समास
(B) बहुव्रीहि समास
(D) अव्ययीभाव समास

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

143. हिंदी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 12
(B) 13
(C) 10
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

144. ‘अरे! जरा इधर तो आ’ में से कौन-सा अव्यय है ?
(A) विस्मयादिबोधक
(B) कालवाचक
(C) परिणामवाचक
(D) प्रश्नवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. ‘आदि-आदी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है :
(A) आरंभ – अंत
(B) अंत – आरंभ
(C) आरंभ – अभ्यस्त
(D) अभ्यस्त – आरंभ

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

146. ‘साखी’ का मूल तत्सम शब्द क्या है ?
(A) दिया
(B) सिर
(C) शिक्षा
(D) साक्षी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. “पेड़ से कई आम गिरे” में निम्नलिखित में से कौन-से कारक का प्रयोग हुआ है ?
(A) सम्बन्ध कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) अपादान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

148. ‘पूस की रात’ (कहानी) के रचयिता हैं :
(A) निराला
(B) प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) शिवपूजन सहाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

149. उत् + हार के योग से निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) उदार
(B) उद्धार
(C) उतार
(D) आहार

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

150. ‘जिसके हृदय में ममता नहीं है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा :
(A) निर्दय
(B) निर्मम
(C) मर्माहत
(D) क्रूर

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!