UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (Morning Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (First Shift) Answer Key

121. दिए गए आरेख का परीक्षण कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
UP Police Constable Exam 31 Aug 2024 (First Shift)
(A) 7
(B) 17
(C) 15
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. रिक्त स्थान को भरिए ।
96, 60, 35, __, 10
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. एक स्कूल में, हर दो महीने में आवधिक परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं। अप्रैल 2001 से मार्च 2002 तक के शैक्षणिक सत्र के दौरान, कक्षा IX का एक छात्र इन आवधिक परीक्षाओं में से प्रत्येक में उपस्थित हुआ। नीचे दिया गया रेखा ग्राफ प्रत्येक आवधिक परीक्षा में छात्र द्वारा प्राप्त कुल अंकों को दर्शाता है। प्रत्येक आवधिक परीक्षा में अधिकतम कुल अंक = 500 अंक
UP Police Constable Exam 31 Aug 2024 (First Shift)
अगस्त 2001 और अक्टूबर 2001 की आवधिक परीक्षाओं में मिलाकर छात्र द्वारा प्राप्त अंकों का प्रतिशत क्या है?
(A) 73.5%
(B) 75.5%
(C) 77%
(D) 78.5%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. एलन, जो लिली का जीजा है, सैम का दामाद है। जून, एमी की माँ है, और एमी, लिली की इकलौती बहन है। सैम का लिली से क्या रिश्ता है?
(A) भतीजा
(B) पति
(C) बेटी
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. निर्धारित कीजिए कि दी गई आकृतियों में से कौन-सी आकृति मुख्य आकृति को पूरा करती है।
मुख्य आकृति
UP Police Constable Exam 31 Aug 2024 (First Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. दिए गए संबंध के आधार पर सही विकल्प ज्ञात कीजिए ।
गिरना : दर्द : : ?
(A) आहार : खुशी
(B) गिरना : कदम
(C) अवज्ञा : सज़ा
(D) हँसना : रोना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
जड़, तना, पत्तियाँ, फल, ?
(A) पौधे
(B) सब्जियाँ
(C) पेड़
(D) शाखा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
नक्शा : दिशाएँ : : मैनुअल : ?
(A) निर्देश
(B) प्रक्रिया
(C) नियंत्रण
(D) प्राकृतिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. शृंखला में लुप्त संख्याएँ (A, B) ज्ञात कीजिए और B×A का मान ज्ञात कीजिए।
26, 39, 52, A, 78, 91, B
(A) 2570
(B) 3460
(C) 5370
(D) 6760

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. यदि आप शुरू में उत्तर-पूर्व की ओर मुँह करके खड़े हैं और अपनी दाईं ओर 45 डिग्री मुड़ते हैं, तो अब आप किस दिशा की ओर मुँह करके खड़े हैं?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. यदि दक्षिण – पूर्व पश्चिम बन जाता है, उत्तर-पूर्व दक्षिण बन जाता है इत्यादि, तो पूर्व क्या बनेगा?
(A) उत्तर – पश्चिम
(B) दक्षिण – पश्चिम
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. यदि S + T का अर्थ है S, T का पिता है; S-T का अर्थ है S, T की बहन है; S % T का अर्थ S, T की माता है तथा S × T का अर्थ है S, T का भाई, तो निम्नलिखित में से कौन-सा दर्शाता है कि J, K की बुआ है?
(A) K + M – L % J
(B) J – L + M × K
(C) K % M – L – J
(D) K × M + L % J

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. A ने B का परिचय देते हुए कहा, “यह मेरे पिता के पिता की पोती का पति है। ” A को पुरुष मानते हुए B, A से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पोता

(B) भाई
(C) साला
(D) चचेरा भाई ( कज़न)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. शृंखला 2, 12, 36, 80, __ को पूरा कीजिए।
(A) 150
(B) 140
(C) 130
(D) 120

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. एक आदमी की औसत चाल क्या है यदि वह दो शहरों के बीच यात्रा करता है, और 60% दूरी 45 मिनट में और शेष दूरी 55 मिनट में तय करता है, जहाँ शहरों के बीच की कुल दूरी 80 किमी है?
(A) 48 किमी प्रति घंटा
(B) 49 किमी प्रति घंटा
(C) 47 किमी प्रति घंटा
(D) 50 किमी प्रति घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. चार सहकर्मी L, M, N और O, एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बाहर की ओर मुँह करके बैठे हैं। L, M के ठीक बायीं ओर बैठा है। N, O के ठीक दायीं ओर बैठा है। L के ठीक दायीं ओर कौन बैठा है?
(A) L
(B) M
(C) N
(D) O

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. यदि 6 अप्रैल, 2023 को गुरुवार था, तो 6 अप्रैल, 2024 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(A) शनिवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) सोमवार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. असमान संख्या ज्ञात कीजिए।
2, 6, 24, 120, 540
(A) 540
(B) 120
(C) 24
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. त्रिभुज PQR में भुजा QR की लंबाई भुजा PQ की लंबाई के दोगुने से 3 सेमी कम है। भुजा PR की लंबाई भुजा PQ की लंबाई से 14 सेमी अधिक है। परिधि 55 सेमी है। त्रिभुज PQR की सबसे छोटी भुजा की लंबाई क्या है?
(A) 10 सेमी
(B) 11 सेमी
(C) 12 सेमी
(D) 14 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. एक निश्चित भाषा में, CAR को 3118 के रूप में लिखा जाता है। उसी भाषा में FUR को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 37912
(B) 65900
(C) 99116
(D) 62118

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!