UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (Morning Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (First Shift) Answer Key

101. सादृश्य पूरा कीजिए:
कलम : लिखना : : चाकू : ?
(A) पेंट करना
(B) मिक्स करना
(C) टाँके लगाना
(D) काटना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. श्रृंखला में विषम (बेजोड़ ) ज्ञात कीजिए ।
E5, I9, M13, P17, U21
(A) E5
(B) P17
(C) U21
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. दिए गए विकल्पों में से श्रृंखला में अगला चित्र ज्ञात कीजिए ।
UP Police Constable Exam 31 Aug 2024 (First Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. एक शंकु को उसके आधार के समानांतर एक समतल से काटा जाता है और फिर उस समतल के एक तरफ बने शंकु को हटाया जाता है। समतल के दूसरी तरफ जो नया भाग बचा होता है, उसे ______ कहा जाता है।
(A) शंकु
(B) एक शंकु का छिन्नक
(C) गोला
(D) बेलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. + का अर्थ है ‘का भाई है’
– का अर्थ है ‘की बहन है’
× का अर्थ है ‘का पिता है
निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि C, M का बेटा है?
(A) M – N × C + F
(B) F – C + N × M
(C) N + M – F × C
(D) M × N – C + F

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. एक आम की कीमत ₹8 प्रत्येक है, जबकि एक अमरूद की कीमत ₹6 प्रत्येक है। एक महिला इन फलों पर कुल ₹52 खर्च करती है। तो उसने कितने आम और अमरूद खरीदे ?
(A) 5 आम और 1 अमरूद

(B) 5 आम और 2 अमरूद
(C) 4 आम और 3 अमरूद
(D) 3 आम और 4 अमरूद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. तीन कंटेनरों- पीले, सफेद और काले में, 120 कंचे रखे गए हैं। सफेद और पीले कंटेनरों में संयुक्त रूप से काले कंटेनर की तुलना में दोगुने कंचे हैं। साथ ही काले कंटेनर में पीले कंटेनर की तुलना में दोगुने कंचे हैं। तो सफेद कंटेनर में कितने कंचे हैं?
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. एक अस्पताल अपनी इंटेंसिव केयर यूनिट के लिए नर्सों की भर्ती कर रहा है। चयन के लिए मानदंड इस प्रकार हैं :
a. नर्सिंग में स्नातक की डिग्री।
b. उन्नत कार्डियक लाइफ सपोर्ट (ACLS) में प्रमाणन ।
c. क्रिटिकल केयर नर्सिंग में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव।
d. योग्यता – आधारित इंटरव्यू में 60% अंक ।
e. यदि उम्मीदवार के पास ACLS प्रमाणन नहीं है, तो मामले को वरिष्ठ विशेषज्ञ के पास भेजा जाना है।
f. यदि उम्मीदवार इंटरव्यू में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करता है, तो मामले को नर्सिंग विभाग के प्रमुख को भेजा जाना है।
g. यदि उम्मीदवार कार्य अनुभव को छोड़कर अन्य सभी योग्यताओं को पूरा करता है, तो मामला केंद्र के निदेशक को भेजा जाना है।
परिदृश्य के आधार पर, प्रिया सिंह के लिए क्या कार्रवाई की जानी चाहिए?
B.Sc. नर्सिंग, ACLS प्रमाणित, इंटरव्यू में 63% अंक प्राप्त । इंटेंसिव केयर यूनिट्स में 4 वर्ष सहित 8 वर्ष का अनुभव 
(A) उम्मीदवार का चयन नर्सिंग पद के लिए किया जाना है
(B) मामले को आगे की समीक्षा के लिए नर्सिंग विभाग के प्रमुख को भेजा जाना है
(C) निर्णय लेने के लिए डेटा अपर्याप्त है
(D) उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. पाँच दोस्तों में A, B से भारी है, C, D से हल्का है, B, D से हल्का है लेकिन E से भारी है। D सबसे भारी नहीं है। तो इनमें से सबसे भारी कौन है?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) E

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. निम्नलिखित में से विषम (बेजोड़ ) ज्ञात कीजिए ।
(A) HJLN
(B) ACEG
(C) MNOL
(D) TVXZ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. शब्दों की दी गई सूची में विषम शब्द चुनिए ।
(A) काबुल
(B) ढाका
(C) कोलंबो
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. एक पर्वतारोही प्रत्येक घंटे के शुरुआत में 30 फीट चढ़ता है, फिर आराम करने के लिए रुकता है और अगले घंटे के शुरुआत में फिर से चढ़ाई शुरू करने से पहले 20 फीट नीचे खिसक जाता है। यदि वह सुबह 8:00 बजे अपनी चढ़ाई शुरू करता है, तो वह पहली बार जमीन से 120 फीट ऊपर स्थित झंडे तक किस समय पहुँचेगा?
(A) शाम 5 बजे
(B) शाम 7 बजे
(C) शाम 6 बजे
(D) शाम 8 बजे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. उस बॉक्स का चयन कीजिए जो दिए गए कागज़ की शीट की आकृति से बने बॉक्स के समान है।
UP Police Constable Exam 31 Aug 2024 (First Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (*)

114. निम्नलिखित शृंखला में लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
361, 289, 169, __ , 49
(A) 121
(B) 91
(C) 125
(D) 81

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. निम्नलिखित प्रश्न में, आपको दिए गए शब्द के साथ चार अन्य शब्द विकल्पों के रूप में दिए गए हैं। उनमें से एक शब्द को दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता। उस शब्द को पहचानिए ।
दिया गया शब्द : “GEMTLEMAN”
(A) MAGNET
(B) ANGLE
(C) GLEAM
(D) GENERAL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. तालिका का अध्ययन कीजिए और R का मूल्य ज्ञात कीजिए।
UP Police Constable Exam 31 Aug 2024 (First Shift)
(A) 10%
(B) 18%
(C) 8%
(D) 20%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. निम्नलिखित में से किस शब्द के अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में हैं?
(A) Below
(B) Behind
(C) Between
(D) Beside

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. लुप्त शब्द ज्ञात कीजिए।
सेब : लाल : : कोयला : ?
(A) नारंगी
(B) पीला
(C) काला
(D) नीला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा व्यंजक यह दर्शाता है कि F, K की माता है?
निम्नलिखित कोड दिए गए हैं : B5D का अर्थ है B, D का पिता है, B9D का अर्थ है, B, D की बहन है, B4D का अर्थ है B, D का भाई है और B3D का अर्थ B, D की पत्नी है।
(A) F3M4N9K
(B) F9M4N3K
(C) F5K3M
(D) F3M5K

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. यदि ‘#’, ‘-‘ को दर्शाता है, ‘@’, ‘x’ को दर्शाता है, ‘$’, ‘+’ को दर्शाता है और ‘%’, ‘÷’ को दर्शाता है, तो 20 $ 15 # 10 @ 45% 15 का मान क्या है?
(A) 5
(B) 20
(C) 14
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!