UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (Second Shift) Answer Key

21. हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए ______ चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
(A) अर्धविराम
(B) अल्प विराम
(C) विवरण
(D) विस्मयादिबोधक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
(A) स्थान
(B) यौवन
(C) निर्झर
(D) जीभ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन-सा अलंकार है ?
(A) अतिशयोषित
(B) उल्लेख
(C) उपमा
(D) रूपक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. ‘ख़, ग़, फ़’ ध्वनियाँ किस भाषा की है? ०
(A) गुजराती
(B) अरबी-फारसी
(C) अंग्रेजी
(D) बँगाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ऐसा लगा मानो बम फटा हो।’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है ?
(A) कारणबोधक
(B) स्वरूपबोधक

(C) संकेतबोधक
(D) उद्देश्यबोधक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि :
(A) अध्यादेश
(B) अधिनियम
(C) नियम
(D) विनिमय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. ‘अर्ध-विराम’ का सूचक चिन्ह है :
(A) (:)
(B) (;)
(C) (, )
(D) (-)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) राम मोहन को रुला रहा है।
(B) पानी बरस रहा है।
(C) मैं गेहूं पिसवाता हूँ।
(D) श्याम निबंध लिखता हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द युग्म का सही अर्थ का सही विकल्प हो।
सुचि – सूची
(A) शुचि, रश्मि
(B) चाह हुआ, तालिका
(C) सुई, तालिका

(D) पवित्र, रचना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्नलिखित में से एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है :
(A) वह परिश्रमी भी है।
(B) वह विद्यार्थी है।
(C) वह लड़का विद्यार्थी है।
(D) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. ‘अन्या से अनन्या’ किसकी रचना है?
(A) प्रभा खेतान
(B) मैत्रेयी पुष्पा
(C) मृदुला गर्ग
(D) कृष्णा सोबती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘अर्घ्य’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है ?
(A) मूर्ख
(B) पूजनीय

(C) रूप
(D) पाप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

प्र. सं. 33 से 37 गद्यांश प्रश्न

संस्कृति और सभ्यता – ये दो शब्द हैं और उनके अर्थ भी अलग-अलग हैं। सभ्यता मनुष्य का वा गुण है जिससे वह अपनी बाहरी तरक्की करता है। संस्कृति वह गुण है जिससे वह अपनी भीतरी उन्नति करता है, करुणा, प्रेम औ परोपकार सीखता है। आज रेलगाड़ी, मोटर और हवाई जहाज़, लम्बी-चौड़ी सड़कें और बड़े-बड़े मकान, अच्छा भोजन और अच्छ पोशाक, ये सभ्यता की पहचान हैं और जिस देश में इनकी जितनी ही अधिकता है उस देश को हम उतना ही सभ्य मानते हैं। मग संस्कृति उन सबसे कहीं बारीक चीज है। वह मोटर नहीं, मोटर बनाने की कला है; मकान नहीं, मकान बनाने की रुचि है। संस्कृति ध नहीं, गुण है। संस्कृति ठाठ-बाट नहीं, विनय और विनम्रता है। एक कहावत है कि सभ्यता वह चीज़ है जो हमारे पास है, लेकिन संस्कृि वह गुण है जो हममें छिपा हुआ है। हमारे पास घर होता है, कपड़े-लत्ते होते हैं, मगर ये सारी चीजें हमारी सभ्यता के सबूत हैं, जबकि संस्कृति इतने मोटे तौर पर दिखलाई नहीं देती, वह बहुत ही सूक्ष्म और महान चीज है और वह हमारी हर पसंद, हर आदत में छिपी रहत है। मकान बनाना सभ्यता का काम है, लेकिन हम मकान का कौन-सा नक़्शा पसंद करते हैं-यह हमारी संस्कृति बतलाती है। आदमी के भीतर काम, क्रोध, लोभ, मद, मोह और मत्सर ये छः विकार प्रकृति के दिए हुए हैं। मगर ये विकार अगर बेरोक छोड़ दिए जायें, तो आदमी इतना गिर जाए कि उसमें और जानवर में कोई भेद नहीं रह जाये । इसलिए आदमी इन विकारों पर रोक लगाता है। इन दुर्गुण पर जो आदमी जितना ज्यादा क़ाबू कर पाता है, उसकी संस्कृति भी उतनी ही ऊँची समझी जाती है। संस्कृति का स्वभाव है कि व आदान-प्रदान से बढ़ती है। जब दो देशों या जातियों के लोग आपस में मिलते हैं तब उन दोनों की संस्कृतियाँ एक-दूसरे को प्रभावि करती हैं। इसलिए संस्कृति की दृष्टि से वह जाति या वह देश बहुत ही धनी समझा जाता है जिसने ज्यादा-से-ज्यादा देशों या जातियों क संस्कृतियों से लाभ उठाकर अपनी संस्कृति का विकास किया हो।

33. ‘सभ्यता’ का अभिप्राय है :
(A) युग-युग की ऐश्वर्यपूर्ण कहानी
(B) मानव को कलाकार बना देने वाली विशेषता
(C) मानव के भौतिक विकास का विधायक गुण
(D) मनुष्य के स्वाधीन चिंतन की गाथा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ‘संस्कृति’ का अभिप्राय है :
(A) मानव की आत्मिक उन्नति का संवर्धक आन्तरिक गुण
(B) हर युग में प्रासंगिक विशिष्टता

(C) विशिष्ट जीवन-दर्शन से सन्तुलित जीवन
(D) आनन्द मनाने का एक विशेष विधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. संस्कृति का मूल स्वभाव है कि, वह :
(A) एक समुदाय के जीवन में ही जीवित रह सकती है।
(B) मानव-मानव में भेदभाव नहीं रखती।

(C) मनुष्य की आत्मा में विश्वास रखती है।
(D) आदान-प्रदान से बढ़ती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. संस्कृति सभ्यता से इस रूप में भी भिन्न है कि, संस्कृति :
(A) समन्वयमूलक है और सभ्यता नितान्त मौलिक होती है।
(B) सभ्यता की अपेक्षा स्थूल और विशद होती है।
(C) एक आदर्श विधान है और सभ्यता यथार्थ होती है।
(D) सभ्यता की अपेक्षा अत्यन्त सूक्ष्म होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

37. मानव की मानवीयता इसी बात में निहित है कि, वह :
(A) अपने मन से विद्यमान विकारों पर नियंत्रण पाने की चेष्टा करे ।
(B) अपनी सभ्यता और संस्कृति का प्रचार करे।

(C) अपनी संस्कृति को समृद्ध करने के लिए कटिबद्ध रहे।
(D) सभ्यता की ऊँचाइयों को पाने का प्रयास करे।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (NSI) कहाँ स्थित है ?
(A) प्रयागराज
(B) नोएडा
(C) लखनऊ
(D) कानपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) क्या करता है ?
(A) ITU वैश्विक इंटरनेट ट्रैफिक की निगरानी करता है और ऑनलाइन सामग्री और सोशल मीडिया को नियंत्रित करता है।
(B) ITU अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवाओं की देखरेख करता है और सीमाओं के पार डाक वितरण को नियंत्रित करता है।
(C) अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार को विनियमित करना ।
(D) विकासशील देशों में दूरसंचार अवसंरचना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. सोशल मीडिया पर ‘हैशटैग’ का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है ? eingqio his fewat
(A) किसी पोस्ट को हटाने के लिए
(B) कंटेंट कम करने के लिए
(C) लाइक कम करने के लिए

(D) जुड़ाव और पहुँच बढ़ाने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!