101. P, Q का भाई है, जो R की बहन है। S T का भाई है और T, Q की माँ है I S, Q से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजा
(B) चाचा
(C) चाची
(D) भतीजी
Show Answer/Hide
102. यदि JUNE → 10 – 21 – 14 – 5, तो JULY होगा
(A) 10-8-23-25
(B) 10-21-12-25
(C) 14-12-8-10
(D) 10-21-8-23
Show Answer/Hide
103. जिस घड़ी की 9 बजे की घण्टे की सुई पूर्व की ओर इंगित करती है। उसके लिए 1:30 बजे की घण्टे की सुई किस दिशा की ओर इंगित करती है ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
Show Answer/Hide
104. यदि रविवार को जनवरी, मंगलवार को मार्च, गुरुवार को मई के रूप में कोडित किया जाता है, तो शनिवार को इस प्रकार कोडित किया जाएगा:
(A) अगस्त
(B) अप्रैल
(C) जुलाई
(D) जून
Show Answer/Hide
105. “घड़ी” का संबंध “समय” से उसी प्रकार है जैसे “मानचित्र” का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) स्थिति (जंगह)
(B) यात्रा
(C) वाहन
(D) मानचित्रण
Show Answer/Hide
106. यदि मणि टोनी से लंबा है लेकिन दीपक से छोटा है और टोनी मोहन जितना लंबा है लेकिन गोकुल से लंबा है, तो मोहन है
(A) टोनी से छोटा
(B) दीपक से लम्बा
(C) मणि से छोटा
(D) बिल्कुल मणि जितना लंबा
Show Answer/Hide
107. निम्नलिखित में से असमान संख्या ज्ञात कीजिए
16, 256, 64,624, 1024
(A) 1024
(B) 256
(C) 64
(D) 624
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से असमान संख्या ज्ञात कीजिए :
1331, 2197, 4913, 5832, 6859
(A) 1331
(B) 2197
(C) 6859
(D) 5832
Show Answer/Hide
109. प्रसिद्ध गणितज्ञ जो प्रथम 100 प्राकृत संख्याओं के योगफल की खोज के लिए जाने जाते हैं, हैं
(A) गॉस
(B) यूक्लिड
(C) न्यूटन
(D) पाइथागोरस
Show Answer/Hide
110. निम्नलिखित में से 545 × 545 – 125 × 125 का आउटपुट क्या है ?
(A) 285400
(B) 281400
(C) 287500
(D) 286500
Show Answer/Hide
111. A, B, C और D कैरम का खेल खेल रहे हैं। A, C और B, D साझेदार हैं। D, C के बायीं ओर है जिसका मुँह पूर्व की ओर है। तो D का मुँह किस ओर है ?
(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित श्रृंखला को ध्यानपूर्वक देखिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
C $ 1 % E 7 2 1 ! @ I * # @ A 7 * # > & U >
यदि श्रृंखला का दूसरा भाग उलट दिया जाता है, तो कितनी संख्याओं के बाद एक वर्ण आता है ?
(A) 0
(B) 2
(C) 3
(D) 1
Show Answer/Hide
113. सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में ______ की वृद्धि हुई।
(A) 8.0%
(B) 8.5%
(C) 9.0%
(D) 7.3%
Show Answer/Hide
114. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर लगभग कितने समय में पहुँचता है ?
(A) 4 मिनट 25 सेकण्ड
(B) 6 मिनट 15 सेकण्ड
(C) 8 मिनट 20 सेकण्ड
(D) 2 मिनट 30 सेकण्ड
Show Answer/Hide
115. भारतीय संविधान सरकार की संसदीय प्रणाली का प्रावधान करता है। यह प्रणाली किस देश के नमूने पर आधारित है ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Show Answer/Hide
116. MPC का पूर्ण रूप ______ है
(A) मनी पॉलिसी कमिटी
(B) मेकिंग प्राइस कमिटी
(C) मोनेटरी प्राइस कमिटी
(D) मोनेटरी पॉलिसी कमिटी
Show Answer/Hide
117. विनय पिटक पुस्तक किससे संबंधित है ?
(A) ज़ोरोस्टर के विचार
(B) महावीर के उपदेश
(C) बौद्ध संघ के नियम
(D) संस्कृत व्याकरण
Show Answer/Hide
118. GDP डेटा की गणना और जारी करने के लिए कौन-सा भारतीय संगठन जिम्मेदार है ?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO)
(C) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
(D) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
Show Answer/Hide
119. कौन-सा रूसी लेखक मनोवैज्ञानिक उपन्यास “क्राइम एंड पनिशमेंट” लिखने के लिए प्रसिद्ध है?
(A) लियो टॉल्स्टॉय
(B) एंटोन चेखवं
(C) फ्योडोर दोस्तोवस्की
(D) व्लादिमीर नाबोकोव
Show Answer/Hide
120. लाओस की राजधानी क्या है ?
(A) काठमांडू
(B) मस्कट
(C) लीमा
(D) वियनतियाने
Show Answer/Hide