UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

141. एक स्कूल में कक्षा IX के छात्रों के चार सेक्शन A, B, C, D हैं।

परिणामसेक्शन Aसेक्शन Bसेक्शन Cसेक्शन D
दोनों परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्र 28231727
अर्धवार्षिक परीक्षा में अनुतीर्ण लेकिन वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र1412813
अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण लेकिन वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र617915
दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र64554676

उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर दोनों परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की तुलना करने के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) दोनों परीक्षाओं की कठिनाई स्तर के आधार पर तुलना नहीं की जा सकती।
(B) अर्धवार्षिक परीक्षा अधिक कठिन थी ।
(C) वार्षिक परीक्षा अधिक कठिन थी ।
(D) दोनों परीक्षाओं का कठिनाई स्तर लगभग समान था ।

Show Answer/Hide

Answer – (*)

142. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख भारत, हरियाणा और विश्व के बीच संबंध को सबसे अच्छा दर्शाता है ?
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143 आकृति का विश्लेषण करके ज्ञात कीजिए कि कितनी लाल वस्तुएँ प्लास्टिक नहीं है।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key
(A) 25
(B) 22
(C) 23

(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. ग्राफ का अध्ययन कीजिए और कॉफी के क्षेत्र (त्रिज्यखंड) का कोण ज्ञात कीजिए।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key
(A) 90°

(B) 30°
(C) 60°
(D) 72°

Show Answer/Hide

Answer – (*)

145. एक निश्चित कोड भाषा में, यदि शब्द “PARTNER” को “OZQSMDQ” के रूप में कोडित किया जाता है, तो उसी भाषा : शब्द “SEGMENT’ के लिए कोड क्या होगा ?
(A) RDFLDMS,
(C) QWSARTH
(B) SERBCPT
(D) TFHNFOU

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. दी गई कोड भाषा का उपयोग करके निम्नलिखित अभिव्यक्ति को सरल बनाइए, जहाँ ‘+’, ‘×’ को दर्शाता है, ‘×’, ‘-‘ को दर्शाता है और ‘-‘, ‘÷’ को दर्शाता है, और  ‘÷’, ‘+’ को दर्शाता है।
16 – 4 ÷ 4 × 14 – 2
(A) 28

(B) 40
(C) 35
(D) 76

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, कल्याणी ने कहा, “उसका पोता मेरे भाई का इकलौता बेटा है।” वह आदमी कल्याणी से किस तरह संबंधित है ?
(A) भाई
(B) भतीजा
(C) पति
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. निम्नलिखित प्रश्न में, आपको दिए गए शब्द के साथ चार अन्य शब्द विकल्पों के रूप में दिए गए हैं। उनमें से एक शब्द को दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता। उस शब्द को पहचानिए।
दिया गया शब्द: “FORMATION”

(A) MINOR
(B) MAJOR
(C) TRAIN
(D) RATIO

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. सीमा पूर्व की ओर 8 km दौड़ी, फिर बाईं ओर मुड़ी और 6 km चलने लगी, फिर वह दाहिनी ओर मुड़कर 4 km चली। अंत में, वह दाईं ओर मुड़ी, 18 km चली और अपने घर पहुँची। प्रारंभिक बिंदु के सन्दर्भ में उसका घर किस दिशा में स्थित है ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. यदि ‘+’, ‘÷’ को दर्शाता है, ‘÷’, ‘_’ को दर्शाता है, ”, ‘x’ को दर्शाता है, और ‘x’, ‘+’ को दर्शाता है, तो ’30 + 10 ÷ 6 – 5 × 6′ का मान क्या है ?
(A) -21
(B) 12
(C) – 10
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!