UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

121. कौन-सा भारतीय राज्य चाय का प्रमुख उत्पादक है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की भूमिका क्या है ?
(A) सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना
(B) वैश्विक व्यापार को विनियमित करना
(C) अंतर्राष्ट्रीय मानवीय सहायता की निगरानी करना
(D) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. भारत में, किस अधिनियम ने ग़ैर-कानूनी और आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए रूपरेखा प्रदान की ?
(A) UAPA
(B) POSCO अधिनियम
(C) MISA
(D) DIR अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. ‘ज्यामिति के जनक’ के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) पाइथागोरस
(B) केपलर
(C) अरस्तू
(D) यूक्लिड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. सोशल मीडिया संचार में एनालिटिक्स टूल्स (विश्लेषण उपकरण) का उपयोग करने का प्राथमिक लाभ क्या है ?
(A) कंटेंट संपादित करना
(B) अवांछित उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक करना
(C) प्रदर्शन को मापना

(D) पोस्ट शेड्यूल करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. ______ वह धन है जो वैध तरीकों से अर्जित किया जाता है और इसका हिसाब-किताब रखा जाता है, जिसके लिए आयकर या अन्य कर का भुगतान किया जाता है।
(A) नई मुद्रा
(B) सफ़ेद धनू
(C) पुरानी मुद्रा

(D) काला धन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) में कौन-सा शब्द यह दर्शाता है कि भारत किसी भी बाहरी नियंत्रण से मुक्त है ?
(A) गणराज्य
(B) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न
(C) समाजवादी
(D) पंथनिरपेक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा पठार अरावली और विंध्य क्षेत्र के बीच स्थित है ?
(A) मारवाड़ का पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) दक्कन का पठार

(D) मालवा का पठार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. सोशल मीडिया में “कंटेंट क्यूरेशन” शब्द का क्या अर्थ है
(A) अवांछित कंटेंट को ब्लॉक करना
(B) पुराने पोस्ट हटाना
(C) मूल कंटेंट बनाना
(D) अन्य स्रोतों से प्रासंगिक कंटेंट का चयन, आयोजन और साझाकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. पेनिसिलिन की खोज, जिसने चिकित्सा में क्रांति ला दी, का श्रेय इन्हें दिया जाता है :
(A) जोनास साल्क
(B) लुई पाश्चर

(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) रॉबर्ट कोख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का क्या महत्त्व है ?
(A) रणनीतिक साझेदारी और रक्षा सहयोग को मजबूत करन
(B) पर्यटन को बढ़ावा देना
(C) सांस्कृतिक गतिविधियों को विनियमित करना
(D) व्यापार बाधाओं को कम करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132. संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए ।
अभाज्य भाज्य : विषम : __?__
(A) पूर्णांक
(B) सम
(C) धनात्मक

(D) परिमेय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. निम्नलिखित प्रश्न में आपको दिए गए शब्द के साथ चार अन्य शब्द विकल्पों के रूप में दिए गए हैं। उनमें से एक शब्द को दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता। उस शब्द को पहचानिए।
दिया गया शब्द: “MATHEMATICS”

(A) THEM
(B) MATH
(C) MATE
(D) MATTER

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134. सादृश्य पूरा कीजिए:
कुत्ता : केनल :: शेर :

(A) पेड़
(B) डेन
(C) ओसारा (शेड)

(D) मांद (बर्रो)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. वह विकल्प ज्ञात कीजिए जो प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा।
243 : 234 :: 621 : _?_

(A) 123
(B) 212
(C) 622
(D) 612

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. यदि p@q= p2 + q2 + 2pq, p#q = p2 – q2 – 2pg है, तो (7 @ 2) #4 का मान क्या है ?
(A) 5897

(B) 568
(C) 6480
(D) 493

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. श्रृंखला में लुप्त पद ज्ञात कीजिए ।
A5BC, A4CE, A3DG, ____, A1FK
(A) A2FI
(B) A2EF
(C) A2EG
(D) A2EI

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
11, 15, 24, 40, 65, ? 24
(A) 90

(B) 95
(C) 100
(D) 101

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. एना 15 मीटर दक्षिण की और चलती है, फिर दाएँ मुड़ती है और 20 मीटर और चलती है। वह अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है ?
(A) 23 मीटर पश्चिम
(C) 26 मीटर उत्तर
(B) 25 मीटर दक्षिण-पश्चिम
(D) 20 मीटर दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. अनुक्रम में अगला पद ज्ञात कीजिए ।
AB, ABB, ABBB, ABBBB, ?
(A) ABB
(B) ABBB

(C) ABBBB
(D) ABBBBB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!