UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 24 अगस्त, 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 24 August, 2024
पाली (Shift)   द्वितीय पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set HTZ-24

UP Police Constable Paper Exam 24 August 2024 (Second Shift)
(Answer Key)

1. यदि ABC का कोड ZYX है, तो DEF का कोड क्या है ?
(A) VUT
(B) WVU
(C) VWU
(D) UVW

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. असमान संख्या युग्म ज्ञात कीजिए ।
(A) 4/7, 12/25
(B) 2/4, 8/16
(C) 3/9, 27/81
(D) 2/5, 12/30

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. एक समतल (प्लेन) एक नियमित चतुष्फलक (टेट्राहेड्रॉन) का इस तरह से प्रतिच्छेदन करता है कि प्रतिच्छेद (इंटरसेक्शन) एक समबाहु त्रिभुज (इक्विलैटेरल ट्राएंगल) बनाता है। ऐसे कितने समतल (प्लेन्स) ऐसा कर सकते हैं?
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. चार मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। सैम, टॉम के दाई ओर है। एमी, टॉम के बाईं ओर है लेकिन उसके बगल में नहीं है। रिक, एमी और टॉम के बीच है। सबसे दाएँ कौन बैठा है ?
(A) टॉम
(B) सैम
(C) एमी
(D) रिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. अरुण ने ₹ 800 में एक साइकिल खरीदी और फिर उसे ₹920 में बेच दिया। उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) 10

(B) 15
(C) 20
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से विषम (बेजोड़ ) को चुनिए ।
3, 5, 7, 9, 11, 13, 17, 19
(A) 9
(B) 3

(C) 17
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक आकृति दी गई है। आपको यह पहचानना है कि इस आकृति को बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस टुकड़े की आवश्यकता नहीं होती।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. विषम को ज्ञात कीजिए। 
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. दी गई श्रृंखला से X ज्ञात कीजिए । 
64, 57, 50, X, 36, ____
(A) 42
(B) 43
(C) 44
(D) 48

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
280, 275, 265, 245, ____
(A) 205
(B) 210
(C) 220
(D) 215

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. दिए गए विकल्पों में से विषम (बेजोड़) को ज्ञात कीजिए ।
(A) मिल्कशेक
(B) बर्गर
(C) पिज़्ज़ा
(D) कुकीज़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12.
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपर्युक्त श्रृंखला में अगली आकृति ज्ञात कीजिए ।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key
(A) IV
(B) V
(C) II
(D) III

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. श्रृंखला में अगली आकृति को ज्ञात कीजिए।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. श्रृंखला में से विषम (बेजोड़ ) को ज्ञात कीजिए।
B4, D16, F38, H64, J100
(A) H64
(B) F38
(C) B4
(D) D16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

(A) 16
(B) 12
(C) 18
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. एक तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए आशा ने कहा, “उसकी माँ की इकलौती बेटी मेरी माँ है।” आशा उस आदमी से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजा
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) भांजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से विषम को चुनिए ।
(A) 23
(B) 63
(C) 17
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. एक पासे की निम्नलिखित स्थितियों का अध्ययन कीजिए और निर्धारित कीजिए कि तीन बिंदुओं वाले पासे के फेस के विपरीत वाले पासे के फेस पर कितने बिंदु हैं।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key
(A) 6

(B) 2
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए विनोद ने कहा, “वह मेरे पिता की इकलौती बहन की बेटी है।” विनोद उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) दादा
(B) मामा
(C) कज़िन 
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!