UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

81. नीचे दिए गए चित्रों का अध्ययन कीजिए:
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key
नीचे दिए गए चित्रों में से वह चित्र चुनिए जो ऊपर दिए गए पैटर्न को जारी रखने के लिए सबसे उपयुक्त होगा।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key
(A) V
(B) II
(C) III
(D) I

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. 52 पत्तों की एक गड्डी से इक्का निकलने की प्रायिकता क्या है ?
(A) 25

(B) 52
(C)
13
(D) 13

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. दी गई श्रृंखला में अगली आकृति ज्ञात कीजिए।
दी गई श्रृंखला :
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. श्रृंखला में विषम (बेजोड़ ) को ज्ञात कीजिए ।
A1, C9, E25, G49, I89
(A) C9
(B) E25
(C) I89
(D) G49

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
145, 155, 175, 205, 245, ?
(A) 285
(B) 300
(C) 295
(D) 290

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. दी गई आकृतियों में से, वे 3 आकृतियाँ ज्ञात कीजिए जो एक साथ फिट करने पर एक स्क्वायर (वर्ग) बनाती हैं।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key
(A) I, II, IV
(B) II, III, IV
(C) I, III, IV

(D) I, II, III

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. A, C का बेटा है; C और Q बहनें हैं; Z, Q की माँ है और P, Z का बेटा है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) P, A का मामा है।
(B) C और P बहनें हैं।
(C) P और A चचेरे भाई (कज़िंस) हैं।

(D) Q. A का नाना है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. एक महिला ने कहा, “यदि आप मेरी आयु के अंकों को उलट देते हैं, तो आपको मेरे पति की आयु मिल जाएगी। वह बड़े हैं, और उनकी आयु के बीच का अंतर उनके योगफल का ग्यारहवाँ हिस्सा है।” तो आदमी की आयु क्या है ?
(A) 45 वर्ष
(B) 63 वर्ष
(C)
36 वर्ष
(D) 54 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

89. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
16, 10, 20, 14, 24, ___
(A) 18
(B) 12
(C) 28
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. उस शब्द का पता लगाइए जो सेट से संबंधित नहीं है।
(A) लेड (सीसा)
(B) टिन
(C) ताम्र
(D) इस्पात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. एक बेलन (सिलिंडर) को उसकी अक्ष (एक्सिस) पर 60 डिग्री के कोण पर झुके हुए समतल (प्लेन) द्वारा प्रतिच्छेद किया जाता है। परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या है ?
(A) परवलय (पैराबोला)

(B) सर्पिल (स्पाइरल)
(C) अतिपरवलय (हाइपरबोला)

(D) दीर्घवृत्त (एलिप्स)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. एक सम्मेलन में, पाँच प्रतिभागी एक पंक्ति में बैठे हैं: एलन, बॉब, क्रिस, डेविड और एडवर्ड । एलन, क्रिस के बगल में नहीं है। बॉब, एलन और डेविड के बीच बैठा है। एलन एक छोर पर बैठा है। डेविड, एडवर्ड के बगल में नहीं है। बीच में कौन बैठा है ?
(A) बॉब

(B) एलन
(C) डेविड
(D) क्रिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. यदि ‘BEAR’ को 25-22-26-9′ के रूप में कोडित किया जाता है, तो ‘TIGER’ को कैसे कोडित किया जाएगा ?
(A) 7-9-11-4-17
(B) 8-9-12-5-17
(C) 9-10-13-6-17
(D) 7-18-20-22-9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. कंप्यूटर शिक्षा केंद्र में संकाय सदस्यों के चयन के लिए शर्तों पर विचार कीजिए:
a. आयु 23 से 28 वर्ष के बीच ।
b. कार्य अनुभव या प्रोग्रामिंग अनुभव ।

c. कम-से-कम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन में पोस्टग्रेजुएट डिग्री ।
d. इंटरव्यू में 50 में से न्यूनतम 25 अंक ।

e. यदि कैंडिडेट के पास PG नहीं है, तो मामला वरिष्ठ संकाय सदस्य को भेजा जाना चाहिए।
f. यदि उम्मीदवार के पास कार्य अनुभव नहीं है, तो मामले को संस्थान के प्रिंसिपल को भेजा जाना है।
g. यदि उम्मीदवार आयु सीमा को छोड़कर अन्य सभी योग्यताओं को पूरा करता है, तो मामला केंद्र के निदेशक को भेजा जाना है ।
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर बबली सरकार के लिए कौन-सी कार्रवाई की जानी चाहिए ?

बबली सरकार : 68% अंकों के साथ MCA। आयु 30 वर्ष । प्रोग्रामर के रूप में 2.5 वर्ष का अनुभव । इंटरव्यू में 40 अंक प्राप्त किए ।
(A) उम्मीदवार को जूनियर संकाय सदस्य के रूप में चुना जाना है
(B) डेटा अपर्याप्त है

(C) मामला केंद्र के निदेशक को भेजा जाना है
(D) उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है

Show Answer/Hide

Answer – (*)

95. ‘दशमुख’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. ‘गुड़ गोबर कर देना’ मुहावरे का उचित अर्ध बताइए :
(A) बना बनाया काम बिगाड़ देना

(B) कोई बखेड़ा खड़ा करना
(C) अपनी हानि करके भोज उड़ाना
(D) गायब कर देना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. ‘आम के आम गुठलियों के दाम’ का अर्थ है :
(A) नकली वस्तु देना
(B) बहुत चतुर व्यापारी बनना
(C) मनमानी करना
(D) दोहरा लाभ होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. ‘उत्थान’ का विलोम शब्द क्या है ?
(A) पतन
(B) अनुत्थान
(C) प्रस्थान
(D) विस्थापन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. ‘चलना, फिरना, दौड़ना कैसी क्रिया है ?
(A) सहायक क्रिया

(B) मुख्य क्रिया
(C) सकर्मक क्रिया
(D) अकर्मक क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!