21. निम्नलिखित में से कौन-सी बांग्लादेश की राजधानी है ?
(A) खुलना
(B) राजशाही
(C) ढाका
(D) सिलहट
Show Answer/Hide
22. हर वर्ष किस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार जागरूकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 5 मार्च
(B) 7 मार्च
(C) 4 मार्च
(D) 6 मार्च
Show Answer/Hide
23. हाल ही में, किस भारतीय हवाई अड्डे को यूनेस्को के 2023 प्रिक्स वर्सेल्स में मान्यता मिली?
(A) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) केंपेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) छत्रपती शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Show Answer/Hide
24. “ह्यूमन राइट्स एण्ड इनह्यूमन राँग्स” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) उपेंद्र बक्षी
(B) सोली जे. सोराबजी
(C) वी.आर. कृष्ण अय्यर
(D) चिरंजीवी निर्मल
Show Answer/Hide
25. कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय समझौता ओज़ोन परत के क्षरण के लिए जिम्मेदार अनेक पदार्थों के उत्पादन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करके ओज़ोन परत का संरक्षण करने पर केंद्रित है ?
(A) क्योटो प्रोटोकॉल
(B) जिनेवा कन्वेंशन
(C) पैरिस समझौता
(D) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
Show Answer/Hide
26. दिल्ली का पहला सुल्तान कौन था ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) बलबन
Show Answer/Hide
27. नाइट्रोजन की खोज किसने की ?
(A) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(B) कार्ल बेन्ज़
(C) डैनियल रदरफोर्ड
(D) रिचर्ड गैटलिंग
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन-सा जीएसटी सामान्य पोर्टल है ?
(A) www.gst.gov.in
(B ) www.gst.in
(C) www.gst.com
(D) www.gov.in
Show Answer/Hide
29. किस पर्वत को ‘ब्लू माउंटेन’ कहा जाता है ?
(A) नीलगिरि
(B) माउंट एवरेस्ट
(C) हिमालय
(D) फ़ूजी पर्वत
Show Answer/Hide
30. ‘व्यापार घाटे’ से क्या अभिप्राय है ?
(A) जब किसी देश के निर्यात उसके आयात से अधिक हो जाते हैं
(B) जब किसी देश में कोई व्यापार नहीं होता
(C) जब किसी देश के आयात उसके निर्यात से अधिक हो जाते हैं
(D) जब किसी देश का व्यापार संतुलित होता है
Show Answer/Hide
31. उत्तर प्रदेश (अन्य राज्यों सहित ) में कुश्ती के पारंपरिक रूप का नाम बताइए, जिसमें कुश्तीबाज विशेष रूप से तैयार मिट्टी के गड्ढे में अभ्यास करते हैं जिसे अखाड़ा कहा जाता है।
(A) मलखंब
(B) सिलंबम
(C) कबड्डी
(D) कुश्ती या पहलवानी
Show Answer/Hide
32. किस संस्था ने रेत और धूल तूफान कृषि में शमन, अनुकूलन, नीति और जोखिम प्रबंधन उपायों के लिए एक गाइड’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की?
(A) यू.एन.ई.पी. (UNEP)
(B) यूनेस्को (UNESCO)
(C) एफ. ए. ओ. (FAO)
(D) विश्व बैंक
Show Answer/Hide
33. पृथ्वी का एल्बिडो काफी हद तक किससे प्रभावित होता है
(A) वायुमंडलीय परत से
(B) बादल छा जाने से (मेघाच्छादन)
(C) पृथ्वी की सतह की प्रकृति से
(D) वायुमंडल में धूल के कणों से
Show Answer/Hide
34. डीएनए की संरचना किसके द्वारा खोजी गई थी ?
(A) रोजालिंड फ्रैंकलिन
(B) जेम्स वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक
(C) ग्रेगर मेंडल
(D) चार्ल्स डार्विन
Show Answer/Hide
35. किस बैंक ने भारत में विमुद्रीकरण का समर्थन किया ?
(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) बैंक ऑफ इंडिया
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से किस साइबर अपराध में संवेदनशील जानकारी का खुलासा करने के लिए व्यक्तियों को धोखा देना शामिल है ?
(A) साइबरबुलिंग
(B) मालवेयर
(C) हैकिंग
(D) फ़िशिंग
Show Answer/Hide
37. साहित्य में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थे ।
(A) सी.वी. रमन
(B) सरोजिनी नायडू
(C) मदर टेरेसा
(D) रवींद्रनाथ टैगोर
Show Answer/Hide
38. जर्मनी की राजधानी कौन-सी है ?
(A) मैड्रिड
(B) अबुजा
(C) बर्लिन
(D) कैनबरा
Show Answer/Hide
39. योग करने वाला एक व्यक्ति उत्तर की ओर मुँह करके शुरू करता है और फिर 90 डिग्री वामावर्त और उसके बाद 180 डिग्री वामावर्त मुड़ता है। अब उस व्यक्ति का मुँह किस दिशा की ओर है ?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
Show Answer/Hide
40. दिए गए प्रश्न में : : चिह्न के बाई ओर दो शब्द हैं, जो किसी तरह से जुड़े हुए हैं। तीसरे शब्द और उसके नीचे दिए चार विकल्पों में से एक के बीच भी यही संबंध बनता है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
चीनी : मीठी : : नींबू : __?__
(A) पीला
(B) रस
(C) खट्टा
(D) फल
Show Answer/Hide