UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

101. असमान संख्या ज्ञात कीजिए ।
9271, 8482, 7633, 6724, 5745.
(A) 5745
(B) 9271
(C) 7633
(D) 6724

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

102. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या शेष से भिन्न है ?
13, 17, 23, 27, 29

(A) 13
(B) 17
(C) 23

(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

103. एक आदमी अपनी यात्रा के पहले 200 किमी 80 किमी/घंटा की गति से तय करता है। खराब मौसम के कारण वह अपनी यात्रा के अगले 200 किमी 50 किमी/घंटा की गति से तय करता है। उसकी यात्रा के पहले 400 किमी के लिए उसकी औसत गति क्या है ?
(A) 61.53 किमी/घंटा

(B) 64.15 किमी/घंटा
(C) 58.15 किमी / घंटा

(D) 68.15 किमी/घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

104. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए डेज़ी ने कहा, “मेरी कोई बहन नहीं है लेकिन उस आदमी की माँ मेरे पिता की बेटी है किसकी तस्वीर थी ?
(A) बेटे की
(B) बेटी की
(C) उसकी अपनी
(D) पति की

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

105. रानी पश्चिम की ओर 20 किमी चली, फिर बायीं ओर मुड़ी और 20 किमी चली। वह फिर बायीं ओर मुड़ी और 20 किमी चली अपने बायीं ओर 45 डिग्री घूम गयी और सीधे चली। अब वह किस दिशा में चल रही है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

106. निम्नलिखित तालिका पढ़िए और दी गई शर्तों के अनुसार ‘472938′ के लिए प्रासंगिक कोड ज्ञात कीजिए :

अंक257894631
अक्षर कोडMRTBWKDNJ

शर्तें :
1. यदि संख्या के पहले और अंतिम दोनों अंक विषम अंक हैं, तो दोनों को ‘S’ के रूप में कोडित किया जाना चाहिए।
2. यदि संख्या के पहले और अंतिम दोनों अंक सम अंक है, तो दोनों को ‘Z’ के रूप में कोडित किया जाना चाहिए।
3. यदि पहले और अंतिम अंकों में से एक विषम है और दूसरा सम है, तो पहले अंक को ‘Q’ और अंतिम अंक को ‘W’ के रूप में कोडित करना होगा ।
(A) ZTWMNZ
(B) KTMWNZ
(C) ZTMWNZ

(D) KTMWNB

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

107. श्रृंखला 15, 36, 63, 96, ____ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 122
(B) 128
(C) 135
(D) 145

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

108. दिए गए प्रश्न में, चिह्न :: के बायीं ओर अक्षरों के दो सेट हैं जो किसी तरह से जुड़े हुए हैं। अक्षरों के तीसरे सेट और उसके अंतर्गत चार विकल्पों में से एक के बीच भी यही संबंध बनता है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए ।
18120 : RAT :: 18914719 : ?
(A) RINGS
(B) RINCH
(C) RIMBS
(D) RICH

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

109. विषम युग्म ज्ञात कीजिए ।
(A) कुत्ता : पिल्ला
(B) गाय : बछड़ा
(C) कछुआ : कूर्म (टर्टल)
(D) भेड़: मेमना

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

110. एक परिवार में, पाँच सदस्य P, Q, R, S और T हैं। P और एक विवाहित जोड़ा है, Q महिला सदस्य है। P, R का इकलौता बेटा है, जिसकी इकलौती बेटी S है। T, S की माँ है। Q, T से कैसे संबंधित है ?
(A) सास
(B) भाभी
(C) बेटी
(D) बहू

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

111. निम्नलिखित पाई-चार्ट एक पुस्तक के प्रकाशन में किए गए व्यय का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए ।
किसी पुस्तक के प्रकाशन में होने वाले विभिन्न व्यय (प्रतिशत में)
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key
यदि किसी पुस्तक का अंकित मूल्य लागत मूल्य से 40% अधिक निर्धारित किया गया है, और अंकित मूल्य ₹ 280 है, तो पुस्तक की एक प्रति में प्रयुक्त कागज की लागत क्या है ?
(A) ₹40
(B) ₹60

(C) ₹30
(D) ₹50

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

112. नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के अनुसार प्रश्न का उत्तर दीजिए ।
HDYSMWNBQPOCRTBLZVEGUF
दी गई व्यवस्था में कौन-से दो पड़ोसी वर्णमाला क्रम में सबसे दर हैं?

(A) B और Q
(B) D और Y
(C) U और F
(D) V और E

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

113. यदि लोगों के एक समूह में, 40 को चाय पसंद है, 30 को कॉफी पसंद है, और 20 को चाय और कॉफी दोनों पसंद हैं, तो कितने केवल चाय पसंद करते हैं ?
(A) 20
(B) 10
(C) 40
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

प्र. सं. 114 से 118 गद्यांश प्रश्न
झाँसी की रानी (कविता) सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रसिद्ध कविता है । दिए गए कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार
देख मराठे पुलकित होते उसके तलवारों के वार
नकली युद्ध, व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना, ये थे उसके प्रिय खेलवार
महाराष्ट्र कुल देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी
बुन्देले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी
खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।

114. कवयित्री की अधिकांश रचनाएँ हैं :
(A) सामाजिक
(B) वात्सल्यपूर्ण
(C) देशभक्तिपूर्ण
(D) धार्मिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

115. ‘खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी’ में मरदानी शब्द का अर्थ है :
(A) वीरांगना

(B) पुरुषों जैसी
(C) पुरुषत्ववान
(D) लड़ाकू

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

116. उक्त पद्यांश का सही शीर्षक हो सकता है :
(A) झाँसी की रानी
(B) 1857 का गदर

(C) अंग्रेज़ों का आक्रमण
(D) महाराष्ट्र कुल देवी

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

117. इस कविता की कवयित्री का नाम है :
(A) महादेवी वर्मा
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) तारा पाण्डेय
(D) मीराबाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

118. इस कविता में प्रयोग किया गया रस है :
(A) भक्ति
(B) करुण
(C) श्रृंगार
(D) वीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

119. दिए गए विकल्पों में से ‘विधुर’ का स्त्रीलिंग कौन-सा है ?
(A) विधुरनी
(B) विधवा
(C) विधुरी
(D) विधुराइन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

120. ‘तुम कब आओगे’ इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग कीजिए ।
(A) पूर्ण विराम
(B) प्रश्नवाचक चिह्न
(C) उपविराम
(D) कोष्ठक

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!