UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

21. सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 4, 6, 7, 8 और 9 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 3 बचता है ।
(A) 501
(B) 510
(C) 507
(D) 504

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. यदि 30 टेबलों का लागत मूल्य 40 टेबलों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो हानि प्रतिशत क्या है ?
(A) 25%
(B) 37.5%
(C) 26%
(D) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. एक फल विक्रेता कुछ संतरे ₹ 10 में 4 की दर से और उतने ही अधिक संतरे ₹ 10 में 5 संतरे की दर से खरीदता है। अब वह पूरे लॉट को ₹20 में 9 की दर से बेचता है। उसकी हानि या लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) न हानि न लाभ
(B) हानि प्रतिशत 12%
(C) हानि प्रतिशत
(D) लाभ प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. दो प्रकार के चावल की दर ₹11 प्रति किग्रा और ₹ 21 प्रति किग्रा है। ₹ 17 प्रति किग्रा की दर से एक मिश्रण प्राप्त करने के लिए दो प्रकार के चावल का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
(A) 2 : 1
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 1 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. 12.5% की दर से एक धनराशि कितने समय में दुगुनी हो जाएगी ?
(A) 20 वर्ष

(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. भारतीय रेलवे ने एक निश्चित काम को 150 दिनों में पूरा करने के लिए 200 श्रमिकों को नियुक्त किया । यदि 50 दिनों में केवल एक-चौथाई काम किया गया, तो पूरे काम को समय पर पूरा करने के लिए, नियुक्त किए जाने वाले अतिरिक्त श्रमिकों की संख्या क्या है ?
(A) 300
(B) 200
(C) 100
(D) 600

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. 12 पुरुष और 18 महिलाएँ एक काम को 10 दिनों में कर सकते हैं। 9 पुरुष और 18 महिलाएँ उसी काम को 12 दिनों में कर सकते हैं। यदि 2 पुरुष और 3 महिलाएँ एक साथ उसी काम को करते हैं, तो वे कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
(A) 50 दिन
(B) 60 दिन
(C) 80 दिन
(D) 70 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. दो रेलगाड़ियाँ क्रमश: 59 किमी / घंटा और 32 किमी/घंटा की चाल से समान दिशाओं में चलती हैं और तेजी से चलने वाली रेलगाड़ी, धीमी गति से चलने वाली रेलगाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को 16 सेकंड में पार करती है। तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात कीजिए ।
(A) 124 मी.
(B) 123 मी.
(C) 170 मी.
(D) 120 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. 67 मीटर लंबी ट्रेन 10 सेकंड में 33 मीटर लंबी सुरंग को पार करती है। ट्रेन द्वारा 65 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म पर खड़े एक व्यक्ति को पार करने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिए ।
(A) 5.5 सेकंड
(B) 4.5 सेकंड
(C) 6.7 सेकंड
(D) 8.8 सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निखिल और रीतू की आय 2 : 1 के अनुपात में है। वे 5 : 3 के अनुपात में खर्च करते हैं और 4 : 1 के अनुपात में बचत करते हैं।यदि निखिल और रीतू दोनों की कुल मिलाकर मासिक बचत ₹ 10,000 है, तो प्रत्येक की मासिक आय ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹2,000, ₹ 1,000
(B) ₹8,000, ₹ 4,000
(C) ₹ 28,000, ₹ 14,000
(D) ₹ 10,000, ₹ 5,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. एक परीक्षा में एक छात्र जो अधिकतम अंक का 20% प्राप्त करता है, वह 5 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है । एक अन्य छात्र जो अधिकतम अंकों का 30% स्कोर करता है, वह उत्तीर्ण अंकों से 20 अंक अधिक प्राप्त करता है । उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक प्रतिशत क्या है ?
(A) 22%

(B) 20%
(C) 42%
(D) 27%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. एक निश्चित धनराशि पर दो वर्ष के लिए 5% की दर से साधारण व्याज ₹ 1,600 है। 3 वर्ष के बाद समान दर पर चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज) ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹2,555
(B) ₹2,355

(C) ₹2,520
(D) ₹2,522

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. 12-02-2022 से 11-02-2023 तक 15% प्रति वर्ष की दर से ₹ 73,000 पर साधारण ब्याज है :
(A) ₹13,450

(B) ₹14,750
(C) ₹12,050
(D) ₹10,950

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. ₹ 475 अंकित और 15% छूट पर जूते की एक जोड़ी पर कितनी छूट है ?
(A) ₹71.25

(B) ₹75.25
(C) ₹70
(D) ₹72

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है लेकिन छूट वाले मूल्य पर 8% का बिक्री कर लगाता है। यदि ग्राहक बिक्री कर सहित मूल्य के रूप में ₹ 34,020 का भुगतान करता है, तो अंकित मूल्य कितना है ?
(A) ₹39,000
(B) ₹38,000
(C) ₹34,000
(D) ₹35,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. यदि x और 1/x (x ≠ 0) का औसत m है, तो x2 और 1/x2 का औसत है :
(A) 2m2 – 1

(B) 2m2 + 1
(C) 1 – 3m2
(D) 1 – 2m

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. यदि 9 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 132 है, तो पहली और अंतिम संख्याओं का अंतर ज्ञात कीजिए ।
(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. चावल के प्रति किग्रा मूल्य में 25% की वृद्धि के परिणामस्वरूप, एक व्यक्ति ₹ 1,200 में 6 किग्रा कम चावल खरीद पाता है। चावल का प्रति किग्रा प्रारंभिक मूल्य क्या था ?
(A) ₹50
(B) ₹60
(C) ₹ 30
(D) ₹40

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. यदि आपके पास एक नियमित विंशफलक (इकोसाहेड्रोन) है और आप इसे एक ऐसे समतल (प्लेन) पर काटते हैं जो इसके छह फलकों (फेसेस) को काटता है, तो परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) की आकार क्या होगा ?
(A) पंचभुज (पेंटागॉन)
(B) विषम चतुर्भुज (ट्रैपेज़ोइड)
(C) षड्भुज (हेक्सागॉन)
(D) आयत (रेक्टेंगल )

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित श्रृंखला में ग़लत संख्या की पहचान कीजिए ।
4, 7, 13, 21, 34
(A) 13
(B) 34
(C) 7
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!