101. सेन्ट थोमें के युद्ध अथवा अड्यार के युद्ध में कर्नाटक के नवाब को किसने पराजित किया ?
(A) निजाम-उल-मुल्क
(B) ला-बूोंने
(C) डूप्ले
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
102. निम्नलिखित किस अधिकारी के नियंत्रण में दो विभाग-चल मुद्रा एवं लेखा होता था ?
(A) समाहर्ता
(B) सन्निधाता
(C) अक्षपटलाध्यक्ष
(D) संस्थाध्यक्ष
Show Answer/Hide
103. सर स्टेफर्ड क्रिप्स के नेतृत्व में क्रिप्स मिशन का उद्देश्य था
(A) ब्रिटिश द्वारा युद्ध के प्रयासों के समर्थन में भारतीय नेताओं को मनाना
(B) भारत छोड़ो आंदोलन के प्रारंभ करने को रोकना
(C) कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा त्याग पत्र वापस लेने के लिए मनाना
(D) संविधान निर्माण निकाय स्थापित करना
Show Answer/Hide
104. मध्य पुरापाषाण काल के पाषाण उपकरण बने थे
(A) कोर से
(B) फलक से
(C) ब्लेड से
(D) ताम्र से
Show Answer/Hide
105. ‘तत्वबोधिनी सभा’ की स्थापना किसके द्वारा हुई थी?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(D) राजाराम मोहन राय
Show Answer/Hide
106. अशोक के अभिलेखों से दिखता है कि राजाज्ञाएँ सम्पूर्ण राज्य में मानी जाती थी केवल एक भाग को छोड़कर गया
(A) पूर्वी भाग
(B) पश्चिमी भाग
(C) उत्तरी भाग
(D) दक्षिणी भाग
Show Answer/Hide
107. निम्नलिखित अंग्रेज सैन्य अफसरों में से कौन बहादुरशाह के दो बेटों की हत्या का जिम्मेदार था ?
(A) जनरल हैवलॉक
(B) जनरल कैम्पबेल
(C) जनरल हडसन
(D) नील
Show Answer/Hide
108. किस दिल्ली सुल्तान को अपनी विद्वता के कारण अपने युग का ‘अरस्तू’ कहा जाता है ?
(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) मुहम्मद तुगलक
Show Answer/Hide
109. गुप्तकाल में ताम्र की मुद्रा का प्रचलन किसने कराया ?
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) विष्णुगुप्त
Show Answer/Hide
110. महात्मा गाँधी की हत्या के समय किस समाचार पत्र ने लिखा कि – “वह राजनीतिज्ञों में महात्मा और महात्माओं में राजनीतिज्ञ थे”?
(A) पायनियर
(B) हरिजन
(C) मैनचेस्टर गार्डियन
(D) द स्टेटसमैन
Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित वायसरायों में से किसने ‘फूट डालो और राज करो’ का खेल खेलने का निश्चय किया ?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड मिन्टो
(C) लार्ड रीडिंग
(D) लार्ड चेम्सफोर्ड
Show Answer/Hide
112. मौर्य काल में ‘सन्निधाता’ का अर्थ होता था
(A) राजकोष और भंडार गृह का प्रमुख अभिरक्षक
(B) प्रमुख सेनाध्यक्ष
(C) नमक अधीक्षक
(D) आकलन और संग्रहण का प्रमुख अधिकारी
Show Answer/Hide
113. दक्षिण भारत के निम्न जातियों के बीच आत्म सम्मान को जागृत करनेवाला कौन था ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) नारायण गुरु
(C) कन्दुकुरी वीरेसलिंगम नाम
(D) टी. के. माधवन
Show Answer/Hide
114. ‘दक्कन एग्रिकल्चरिस्ट्स रिलीफ एक्ट’ किस वर्ष लागू किया गया ?
(A) 1878 ई.
(B) 1879 ई.
(C) 1880 ई.
(D) 1881 ई.
Show Answer/Hide
115. महावीर जैन ने अपने उपदेशों के प्रचार के लिए किस भाषा का प्रयोग किया ?
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) पालि
(D) मगधी
Show Answer/Hide
116. किसके सुझाव पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया?
(A) लार्ड रीडिंग
(B) लार्ड चैम्सफोर्ड
(C) सर जान साइमन
(D) लार्ड इर्विन
Show Answer/Hide
117. प्रसिद्ध क्रान्तिकारी आशुतोष कुइला किस क्रान्तिकारी संगठन के सदस्य थे ?
(A) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोशिएशन
(B) गदर पार्टी
(C) अनुशीलन समिति
(D) विद्युतवाहिनी
Show Answer/Hide
118. किसने अमीरान-ए-सदा की स्थापना की जो एक प्रशासनिक संगठन था और जिसके सदस्य राजस्व संग्रहकर्ता तथा सैन्य अधिकारी होते थे?
(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(B) फिरोज-शाह-तुगलक
(C) अलाउद्दीन हसन बहमनशाह
(D) तजुद्दीन फिरोज शाह
Show Answer/Hide
119. किस विदेशी ने महाराजा रणजीत सिंह की तुलना नेपोलियन बोनापार्ट से की?
(A) लेपेन ग्रिफिन
(B) विक्टर जैक्वेमांट
(C) कोर्ट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
120. निम्नलिखित स्थलों में कौन एक स्थल नवपाषाण काल से सम्बन्धित है ?
(A) पैसरा
(B) बाघोर
(C) सेनुआर
(D) सराय नाहर राय
Show Answer/Hide
121. दिल्ली सल्तनत में ‘मुशरिफ-ए-मुमालिक’ जाना जाता था
(A) राजकीय भंडार गृह का नियंत्रक
(B) राजकीय सूचना एजेंसी का प्रमुख
(C) न्याय का प्रमुख
(D) महालेखाकार
Show Answer/Hide
122. चोल शासक विजयालय द्वारा तंजौर विजय का उल्लेख किस अभिलेख में हुआ है ?
(A) उदयेन्दिरम् ताम्रपत्र लेख
(B) तिरुनेडुंगलम् अभिलेख
(C) करण्डै ताम्रपत्र लेख
(D) तिरुवालंगाडु अभिलेख
Show Answer/Hide
123. ‘गदर’ नाम की एक साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन सर्वप्रथम कब हुआ ?
(A) 1 नवम्बर 1913 को
(B) 1 दिसम्बर 1913 को
(C) 1 नवम्बर 1914 को
(D) 21 फरवरी 1915 को
Show Answer/Hide
124. ह्युनसांग ने जब नालान्दा विश्वविद्यालय में अध्ययन किया उस समय वहाँ कुलपति थे
(A) चन्द्रपाल
(B) शीलभद्र
(C) गुणमति
(D) ज्ञानचन्द्र
Show Answer/Hide
125. निम्न युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) प्रथम कर्नाटक युद्ध – पेरिस की सन्धि
(B) प्रथम मैसूर युद्ध – मद्रास की सन्धि
(C) द्वितीय मैसूर युद्ध – मंगलौर की सन्धि
(D) प्रथम सिक्ख युद्ध – लाहोर की सन्धि
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttar Pradesh District GK Hindi Language |
Click Here |
Uttar Pradesh PSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttar Pradesh UPSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttar Pradesh TET Previous Year Exam Paper |
Click Here |
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper |
Click Here |