UP PGT History Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

UP PGT History Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

81. विधवा विवाह के समर्थन में सत्य प्रकाश नाम की पत्रिका किसके द्वारा निकाली गयी ?
(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) गोविन्द रानाडे
(C) कारसोनदास मलजी
(D) गोपाल हरि देशमुख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किस दिल्ली सुल्तान के काल में हुई थी ?
(A) फिरोज तुगलक
(B) गियासुद्दीन तुगलक
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिल्जी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. विजयनगर साम्राज्य और बहमनी राज्य के बीच कौन-सा क्षेत्र विवाद का विषय था ?
(A) सोरापुर दोआब
(B) रायचुर दोआब
(C) मालवा दोआब
(D) जेच दोआब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. भारत आने वाले विदेशी यात्रियों में निम्न में कौन पुर्तगाली नहीं था ?
(A) बार्बोसा
(B) वास्कोडिगामा
(C) निकोलो कोण्टी
(D) नूनिज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. मुगल काल में निम्नलिखित अधिकारियों में कौन-सा एक, ‘कारखाना’ से सम्बन्धित था ?
(A) सद्र
(B) दीवान
(C) सुबेदार
(B) दीवान-ए-बूयूतात

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. चीनी स्रोतों के अनुसार, निम्नलिखित में किस चोल शासक ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए चीन में एक दूतमंडल भेजा था ?
(A) विजयालय
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेन्द्र प्रथम
(D) कुलोत्तुंग प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. निम्नलिखित देवताओं में किस एक देवता को अन्य की तरह बलि की भेंट नहीं दी जाती थी ?
(A) इन्द्र
(B) रुद्र
(C) अदिति
(D) अग्नि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. आत्मीय सभा की स्थापना किस वर्ष हआ था ?
(A) 1812
(B) 1814
(C) 1815
(D) 1819

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. निम्नलिखित किस एक मुगल शासक ने भांग के उत्पादन, बिक्री और सार्वजनिक प्रयोग पर निषेध का अध्यादेश लागू किया था ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. धम्म चक्र प्रवर्तन किस धर्म से संबन्धित है ?
(A) बौद्ध धर्म
(C) भागवत धर्म
(B) जैन धर्म
(D) शैव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. निम्नलिखित किस साहित्य में उल्लेख किया गया है कि ‘पार्श्वनाथ’ क्षत्रिय थे?
(A) आदि पुराण
(B) कल्प सूत्र
(C) तत्त्वर्थ सूत्र
(D) भद्रबाहु संहिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. 9 मार्च 1846 को लाहोर की सन्धि के अनुसार किसे ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने लाहोर में रेजीडेन्ट नियुक्त किया ?
(A) सर जान लारेन्स
(B) सर हेनरी लारेन्स
(C) कर्नल स्लीमन
(D) सर चार्ल्स नेपियर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. राजवाही एवम् उलूगखानी थी
(A) फिरोज तुगलक द्वारा लगाये गये बाग का नाम
(B) फिरोज तुगलक द्वारा बसाये गये नगर के नाम
(C) फिरोज तुगलक द्वारा बनवायी गयी नहरों के नाम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. मंगल पाण्डेय किस रेजीमेन्ट का सिपाही था ?
(A) 19 वीं नेटिव इन्फैन्ट्री
(B) 25 वीं नेटिव इन्फैन्ट्री
(C) 34 वीं नेटिव इन्फैन्ट्री
(D) 49 वीं नेटिव इन्फैन्ट्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. भोज एवं कार्ले की चैत्य गुफाएं कहाँ स्थित हैं ?
(A) लोनावाला – महाराष्ट्र
(B) कच्छ का रण – गुजरात
(C) हलेबिडु – कर्नाटक
(D) गंजाम – उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्नलिखित में से कौन ‘रहनुमाई मज्दयासन सभा’ से सम्बन्धित नहीं था ?
(A) नौरोजी फुरदोनजी
(B) एस. एस. बंगाली
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) न्यायमूर्ति रानाडे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. चांदी की टंका और तांबे की जीतल मुद्राओं का प्रचलन निम्नलिखित किस शासक ने कराया ?
(A) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(B) गियासुद्दीन बल्बन
(C) कुत्बुद्दीन ऐबक
(D) अलाउद्दीन खिल्जी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. ‘नेत्तिप्रकरण’ ग्रंथ किसके उपदेशों से संबन्धित है ?
(A) महावीर जैन
(B) महात्मा बुद्ध
(C) लकुलिस
(D) आदि शंकराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. ऋग्वेद में दो कृषि योग्य भूमि के बीच की भूमि पट्टी को कहा जाता था
(A) गोष्ठ
(B) क्षेत्र
(C) खल
(D) खिल्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई तो किसने उसका विरोध किया और बनारस के राजा शिवप्रसाद के साथ उसके काट के लिए आन्दोलन संगठित किया ?
(A) नवाब अब्दुल लतीफ
(B) आर. एम. सयानी
(C) सैय्यद अहमद खाँ
(D) तैयब्जी बद्रुद्दीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!