61. ऋग्वेद में, ‘धान्यकृत’ शब्द का प्रयोग हुआ है
(A) ओसानेवाले के लिए
(B) बर्तन बनाने वाले के लिए
(C) आभूषणों को बनाने वाले के लिए
(D) धातु कर्मकार के लिए
Show Answer/Hide
62. मुगल काल में निम्नलिखित शासकों में किस एक ने ‘नियंत्रण और संतुलन’ की नीति प्रशासन में प्रारम्भ किया ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
Show Answer/Hide
63. सर्वप्रथम दिल्ली के किस सुल्तान को खलीफा ने ‘नासिर-अमीर-उल-मोमिनीन’ की उपाधि से नवाजा?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बल्बन
(C) इल्तुतमिश
(D) रजिया
Show Answer/Hide
64. श्रीमद भगवद्गीता महाभारत के किस पर्व का अंश है ?
(A) द्रोण पर्व
(B) भीष्म पर्व
(C) अनुशासन पर्व
(D) शन्ति पर्व
Show Answer/Hide
65. 1938 में हरिपुर कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सुभाषचन्द्र बोस का महत्वपूर्ण कदम था
(A) क्योंकि इस अधिवेशन में सभी भारतीय नेताओं ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।
(B) क्योंकि जवाहरलाल नेहरु को भविष्य के भारत के प्रधानमंत्री चुना गया।
(C) क्योंकि कांग्रेस ने योजना आयोग के विचार को शुरु किया
(D) क्योंकि लोगों ने विदेशी सामानों और मदिरा का बहिष्कार किया ।
Show Answer/Hide
66. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आधिकरिक इतिहास लेखक कौन था ?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) बी. पट्टाभि सीतारामैया
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) तेज बहादुर
Show Answer/Hide
67. ‘भारत भारतीयों के लिए है’ किसने कहा ?
(A) स्वामी विवेकानन्द ने
(B) मदन मोहन मालवीय ने
(C) दयानन्द ने
(D) बाल गांधर तिलक ने
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित किस विद्वान ने भारतीय इतिहास को सर्वप्रथम तीन काल खण्डों हिन्दू सभ्यता, मुस्लिम । सभ्यता और ब्रिटिश काल में विभाजित किया ?
(A) एच. एच. विल्सन
(B) जेम्स प्रिंसेप
(C) जेम्स मिल
(D) विन्सेन्ट स्मिथ
Show Answer/Hide
69. 1885 ई. में बाम्बे में सम्पन्न होनेवाले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था ?
(A) सर सी. शंकर नायर
(B) बद्रुद्दीन तैयब्जी
(C) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी
Show Answer/Hide
70. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में श्रीमती सरोजनी नायडू ने किसके द्वारा नामित सदस्य के रूप में हिस्सा लिया?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) भारत सरकार
(C) अखिल भारतीय मुस्लिम लीग
(D) हिन्दू समुदाय
Show Answer/Hide
71. मुगल काल में ‘इजरा’ क्या था ?
(A) राजस्व कृषि की एक व्यवस्था
(B) कर संग्रहण की एक व्यवस्था
(C) व्यापार पर लगनेवाला कर
(D) गैर मुस्लिम पर लगनेवाला कर
Show Answer/Hide
72. लेक्स-लोकी अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया ?
(A) 1846 ई.
(B) 1848 ई.
(C) 1850 ई.
(D) 1852 ई.
Show Answer/Hide
73. जागीरदारी सकंट को किस इतिहासकार ने मुगल साम्राज्य के पतन का कारण बताया है ?
(A) मुजफ्फर आलम
(B) अतहर अली
(C) सतीश चन्द्र
(D) शीरीन मूसवी
Show Answer/Hide
74. पैन आर्यन एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष की गयी?
(A) 1905 ई.
(B) 1906 ई.
(C) 1907 ई.
(D) 1908 ई.
Show Answer/Hide
75. ‘सम्बाद कौमुदी’ नामक अखबार किसने 1821 में निकाला?
(A) राजाराम मोहन राय
(B) आर. जी. भंडारकर
(C) एम. जी. रानाडे
(D) केशवचन्द्र सेन
Show Answer/Hide
76. निम्नलिखित किस शासक के सिक्कों पर ‘रोमा’ नाम लिखा है और रोमन वेशधारी इस देवी की आकृति अंकित है ?
(A) कनिष्क प्रथम
(B) हुविष्क प्रथम
(C) कुजुल कडफिसिस
(D) एजिलाइसिस
Show Answer/Hide
77. 1833 के अधिनियम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) कम्पनी के व्यापारिक अधिकार समाप्त कर दिये गये
(B) बंगाल के गवर्नर को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया
(C) दासों की दशा सुधारने और अन्तत: समाप्त करने की आज्ञा दी
(D) सपरिषद गवर्नर जनरल और बम्बई तथा मद्रास की संविधान सभा को कानून बनाने का अधिकार दिया गया
Show Answer/Hide
78. भारत में मस्जिद का एक प्रारम्भिक उदाहरण है जिस पर मुस्लिम विचारों के प्रभावों की अधिकता है ?
(A) अटला देवी मस्जिद
(B) जन्नत खान मस्जिद
(C) बड़ा सोना मस्जिद
(D) अदीना मस्जिद
Show Answer/Hide
79. किसे एक सम्प्रदाय का प्रमुख ‘निग्रन्थ’ कहा जाता था ?
(A) बुद्ध
(B) लकुलिश
(C) महावीर
(D) शंकराचार्य
Show Answer/Hide
80. ‘हर्षचरित’ के किस अध्याय में, विन्ध्य के जंगलों में रहनेवाले विभिन्न धार्मिक सम्प्रदाओं का वर्णन है ?
(A) अध्याय दो में
(B) अध्याय चार में
(C) अध्याय सात में
(D) अध्याय आठ में
Show Answer/Hide