UP PGT History Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

UP PGT History Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

41. मुहम्मद-बिन-तुगलक की प्रमुख घटनाओं की जानकारी ‘रेहला’ ग्रंथ में है, यह किस भाषा में लिखी गयी है ?
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. येन सांग जब अपने देश वापस जा रहा था तब किसे सीमांत तक उसका मार्गरक्षक का कार्य दिया गया था ?
(A) उधिता
(B) वज्रादित्य
(C) श्री वेक्कादेव
(D) भीमदेव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. निम्न पुरास्थलों में कौन-सा महाराष्ट्र में नहीं स्थित है ?
(A) नेवास
(B) इनामगाँव
(C) दायमाबाद
(D) माहेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. “मैने राजनीति का प्रथम पाठ सुरेन्द्र नाथ बनर्जी के चरणों में पढ़ा” यह कथन किस राजनीतिज्ञ का है ?
(A) सुभास चन्द्र बोस
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) डा. एम. ए. अन्सारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. अब्दुर्रज्जाक, फारस का राजदूत, विजयनगर के किस शासक के दरबार में आया था ?
(A) देवराय प्रथम
(B) देवराय द्वितीय
(C) हरिहर द्वितीय
(D) कृष्णदेवराय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. ‘देवी चन्द्रगुप्तम्’ नाटक का लेखक कौन था ?
(A) कालिदास
(B) हरिषेण
(C) विशाखदत्त
(D) शूद्रक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. शिवाजी के समय स्वतंत्र मराठा राज्य का निम्नलिखित में कौन विरोध में थे ?
(A) पाटिल
(B) देशमुख
(C) कुलकर्णी
(D) सरसुबहदार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित इतिवृत्तों में किस एक में सबुक्तगीन से अकबर के शासन के 40 वें वर्ष तक का इतिहास है ?
(A) मुन्तखब-उत-तवारीख
(B) तबकात-ए-अकबरी
(C) आइन-ए-अकबरी
(D) नफैस-उल-मासिर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. ऋग्वेद में सूर्य देवता किसका पुत्र माना गया है ?
(A) उषा
(B) रुद्र
(C) उर्वषी
(D) दयुस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. अकबर ने किस सिक्ख गुरु को 500 बीघा जमीन दान के रूप में दिया ?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अमरदास
(D) गुरु अंगद देव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. अकबर के शासन काल में, इबादत खाना नामक एक प्रसिद्ध संरचना का निर्माण कहाँ हुआ था ?
(A) आगरा फोर्ट
(B) फतेहपुर सिकरी
(C) दिल्ली
(D) सिकन्दराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्नलिखित किस शासक ने ‘इलाही प्रकार की मुद्राओं को चलाया ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) बाबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. किस शिलालेख में अशोक अपने को ‘पियदसि लाजा मगधे’ कहता है ?
(A) लुम्बिनी स्तम्भ लेख
(B) भाब्रू शिलालेख
(C) कलिंग शिलालेख
(D) ब्रह्मगिरि लघु शिलालेख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. किसने पुस्तक ‘अ गिफ्ट टू मोनोथिस्टस’ का परसिया में लेखन किया है ?
(A) महादव गोविन्द राना
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) राजाराम मोहन राय
(D) सैयद अहमद खान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. भीमबेटका में किस काल से पाषाण चित्रों का बनना प्रारम्भ हुआ ?
(A) मध्यपाषाण से
(B) मध्य पुरापाषाण से
(C) ताम्रपाषाण से
(D) नवपाषाण से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. लखनऊ में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्व कौन कर रहा था ?
(A) विरजिस कादिर
(B) बेगम हजरत महल जाना
(C) नाना साहेब
(D) कुंवर सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. विजयनगर साम्रज्य निम्नलिखित में से किस क्रम में विभक्त था ?
(A) मण्डलम्, नाडु, स्थल, ग्राम
(B) मण्डलम्, स्थल, नाडु, ग्राम
(C) नाडु, मण्डलम्, स्थल, ग्राम
(D) मण्डलम्, नाडु, ग्राम, स्थल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. ऋग्वेद में धनाढ्य व्यक्ति के लिए निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया गया था ?
(A) गोप
(B) गोपती
(C) गविष्ठि
(D) गोमत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. ‘रुप्यारूप’ प्रकार के सिक्कों के निर्माण में किस धातु की अधिकता होती थी ?
(A) ताम्र
(B) लोहा
(C) सीसा
(D) रजत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. किस अंग्रेज यात्री ने अकबर के अधीन रत्न विशेषज्ञ की नौकरी प्राप्त की थी ?
(A) राल्फ फिच
(B) विलियम लीडस
(C) जेम्स स्टोरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!