UP PGT History Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

UP PGT History Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

August 23, 2021

21. किस मुगल शासक द्वारा ‘सती’ के विरुद्ध राजकीय निषेध जारी किया गया ?
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. गुप्तों ने किस क्षेत्र से लौह अयस्क को प्राप्त किया था?
(A) उत्तरी बिहार
(B) उत्तर-पश्चिम भारत
(C) मध्य भारत
(D) दक्षिण भारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. निम्नलिखित में से कौन भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता के समर्थक थे?
(A) लार्ड वेल्लेस्ली
(B) लार्ड लिटन
(C) लार्ड हेस्टिंग्स
(D) लार्ड एडम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. ‘पुष्कलावती’ किस राज्य की राजधानी थी ?
(A) कम्बोज
(B) अस्मक
(D) सूरसेन
(C) गंधार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. 1887 ई. में ‘देव समाज’ की स्थापना कहाँ की गयी?
(A) बाम्बे
(B) दिल्ली
(C) लाहौर
(D) आगरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. सम्राट अशोक ने महाराष्ट्र में बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु किस प्रचारक को भेजा ?
(A) महारक्षित
(B) महादेव
(C) महाधर्म रक्षित
(D) सोन तथा उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. दिल्ली के किस सुल्तान द्वारा ठगों का दमन किया गया ?
(A) जलालुद्दीन खिल्जी
(B) अलाउद्दीन खिल्जी
(C) गियासुद्दीन तुगलक
(D) बल्बन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. गाँधी-इर्विन समझौता के बाद निम्नलिखित घटनाओं में से कौन-सी घटना घटित हुई ?
(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(C) लाहौर कांग्रेस
(D) आल इंडिया डिप्रेसड क्लास एसोशिएसन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. प्रथम गोलमेज सम्मेलन लन्दन में किस स्थान पर हुआ?
(A) बकिंघम पैलेस
(B) सेवॉय पैलेस
(C) विन्सटर पैलेस
(D) जेम्स पैलेस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. जैन धर्म का ‘दिगम्बर’ सम्प्रदाय सम्बन्धित था
(A) मगध क्षेत्र से
(B) पूर्वी भारत से
(C) उत्तरी भारत से
(D) दक्षिणी भारत से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. 1857 में किसने कहा कि “हिन्दुस्तान पर शासन करने की इच्छा मुझ में नहीं है” ?
(A) महारानी विक्टोरिया
(B) लार्ड कैनिंग
(C) बहादुर शाह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. ऋग्वेद में निश्कग्रीव एक प्रकार है
(A) भू-कर का
(B) वस्त्र का
(C) आभूषण का
(D) भोजन का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. निम्नलिखित वायसरायों में से किसने भारतीय जनमत को संतुष्ट करने के लिए बंगाल विभाजन को रद्द किया?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड चेम्सफोर्ड
(C) लार्ड मिन्टो
(B) लार्ड हार्डिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. ‘अ वीक विद गाँधी’ के लेखक कौन है ?
(A) एनी बेसेंट
(B) लुई फिशर
(C) देवदास गाँधी
(D) राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. किस चोल शासक ने श्रीलंका में अपनी स्वर्ण और ताम्र की मुद्राओं का प्रचलन कराया ?
(A) कुलोत्तुंग प्रथम
(B) कुलोत्तुंग द्वितीय
(C) राजराज प्रथम
(D) राजाधिराज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. ‘द नवाब’ नामक प्रसिद्ध नाटक किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A) अल्मेडा
(B) फ्रुट
(C) बर्नियर
(D) पेलसर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. वह सुल्तान जो अधिराजत्व में विश्वास करता था, न कि प्रभुसत्ता पर, था
(A) इल्तुतमिश
(B) बल्बन
(C) अलाउद्दीन खिल्जी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. व्यापारिक चौकियों का उल्लेख सर्वप्रथम किस मध्यकालीन ग्रन्थ में मिलता है ?
(A) मिरात-ए-सिकन्दरी
(B) तबकात-ए-नासीरी
(C) तारीख-ए-फिरोजशाही
(D) फतवाँ-ए-जहाँदारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. साइमन कमीशन की नियुक्ति के समय भारत मंत्री लार्ड बर्कनहेड इग्लैंड के किस राजनीतिक दल के सदस्य थे?
(A) लिबरल पार्टी
(B) लेबर पार्टी
(C) कंजरवेटिव पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. हुविष्क के सिक्कों पर अंकित ‘अहुरमज्दा’ देवता का सम्बन्ध था
(A) भारतीय देवता से
(B) यूनानी देवता से
(C) मिस्र के देवता से
(D) पारसी देवता से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop