हिन्दी
82. सुमित्रानन्दन पंत को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला ?
(A) ग्राम्या
(B) युगवाणी
(C) स्वर्णकिरण
(D) चिदंबरा
Show Answer/Hide
सुमित्रानंदन पंत को 1968 में उनकी कविता संग्रह ‘चिदंबरा’ पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था। यह उनकी चिंतनप्रधान काव्यशैली को दर्शाता है।
83. ‘नदी – नाव संयोग’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) जोखिम भरा काम
(B) आकस्मिक भेंट होना
(C) परस्पर विरोधी स्वभाव
(D) असंगत बातें
Show Answer/Hide
यह लोकोक्ति किसी ऐसे संयोग को दर्शाती है जो अचानक और उपयुक्त हो, जैसे नदी में नाव मिल जाए।
84. मनोहर श्याम जोशी की रचना ‘सिल्वर वैडिंग’ किस प्रकार की कृति है ?
(A) लंबी कहानी
(B) आत्मकथात्मक उपन्यास
(C) यात्रा वृत्तांत और रिपोर्ट
(D) डायरी
Show Answer/Hide
मनोहर श्याम जोशी की रचना ‘सिल्वर वेडिंग’ एक कहानी है जो आधुनिक जीवन-शैली और पारंपरिक मूल्यों के बीच टकराव को दर्शाती है।
85. निम्न में से कौन-सा विकल्प सरकारी पत्राचार से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) प्रारूपण
(B) संवाद लेखन
(C) टिप्पण
(D) अर्धशासकीय पत्र
Show Answer/Hide
संवाद लेखन साहित्यिक होता है जबकि शासकीय पत्राचार में प्रारूपण, टिप्पण और अर्धशासकीय पत्र आते हैं।
86. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) नृत्य
(C) संदेश
(B) कलश
(D) परीक्षा
Show Answer/Hide
‘परीक्षा’ एक स्त्रीलिंग संज्ञा है जबकि अन्य सभी पुल्लिंग शब्द हैं।
87. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है
(A) लब्धप्रतिष्ठ
(B) लब्धप्रतीष्ठित
(C) लब्ध-प्रतिष्ठित
(D) लब्धप्रातिष्ठित
Show Answer/Hide
लब्ध’ और ‘प्रतिष्ठित’ दोनों संस्कृत तत्सम शब्द हैं और इनका सही युग्म ‘लब्ध-प्रतिष्ठित’ है।
88. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये ।
रिश्ते | स्थानीय भाषा |
क. मौसी | i. ब्वारी |
ख. महिला के भाई का बेटा | ii. कैंज |
ग. माँ की बड़ी बहन | iii. भद्या |
घ. बहू | iv. जड़जा |
. क ख ग घ
(A) iv, iii, ii, i
(B) ii, iv, i, iii
(C) iii, ii, iv, i
(D) ii, iii, iv, i
Show Answer/Hide
क. मौसी – कैंज
ख. महिला के भाई का बेटा – भद्या
ग. माँ की बड़ी बहन – जड़जा
घ. बहू – ब्वारी
89. ‘पुष्कर’ किस शब्द का पर्यायवाची है ?
(A) अग्नि
(B) जल
(C) आकाश
(D) इंद्र
Show Answer/Hide
‘पुष्कर’ संस्कृत मूल का शब्द है, जिसका अर्थ होता है – जल अथवा सरोवर।
90. इनमें से कौन – सा शब्द गंधबोधक नहीं है ?
(A) कुमराण
(B) किकराण
(C) घियाण
(D) घमाण
Show Answer/Hide