UKSSSC Personal Assistant Stenographer Exam Paper 2016 (Answer Key)

UKSSSC वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer) Exam Paper 2016 (Answer Key)

July 28, 2021

21. Undo करने के लिये बटन उपयोग होता है –
(A) Ctrl + x
(B) Ctrl + c
(C) Ctrl + v
(D) Ctrl + z

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. ‘परम’ एक है –
(A) माइक्रोकम्प्यूटर
(B) मिनीकम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) मेन फ्रेम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. एक कम्पाइलर द्वारा किस प्रकार की गलतियां देखी जाती हैं ?
(A) रन टाइल एरर्स
(B) लॉजिकल एरर्स
(C) सिन्टैक्स एरर्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. रिक्त स्थान (?) में कौन सी आकृति आएगी :
UKSSSC Personal Assistant Stenographer Exam Paper with Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. यदि ‘a’ का अर्थ है ‘जोड़ना’, ‘b’ का अर्थ है ‘घटाना’, ‘c’ का अर्थ है ‘गुणा करना’, ‘d’ का अर्थ है ‘भाग करना’ तो दी गई समीकरण का मान क्या होगा?
18c14a6b16d4
(A) 63
(B) 254
(C) 288
(D) 1208

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. निम्न श्रेणी में लुप्त अक्षर ज्ञात करें :
AD, GJ, MP, ?

(A) QT
(B) OV
(C) ST
(D) SV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्न श्रेणी में लुप्त शब्द समूह ज्ञात करें :
ABC, PQR, DEF, STU, ?

(A) GKL
(B) VWX
(C) GHI
(D) IJK

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. अंग्रेजी शब्दकोश में निम्नलिखित शब्द किस अनुक्रम में होते है:
(i) Invidious, (ii) Inviolable, (iii) Investigate, (iv) Invertebrate

(A) (iv), (ii), (i), (iii)
(B) (iv), (ii), (iii), (i)
(C) (iv), (iii), (ii), (i)
(D) (iv), (iii), (i), (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. कौन सी एक आकृति अन्य से भिन्न है?
UKSSSC Personal Assistant Stenographer Exam Paper with Answer Key
(A) C
(B) A
(C) B
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. यदि ‘+’ प्रतीक है ‘-’ का, ‘-’ प्रतीक है, ‘x’ का, ‘÷’ प्रतीक है ‘+’ का तथा ‘x’ प्रतीक है ‘÷’ का तो 10 × 5 ÷ 3 – 2 + 3 का मान क्या है?
(A) 2 2/3
(B) 7
(C) 5
(D) -2 1/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. शब्द ‘CHOREOGRAPHY’ के अक्षरों से निम्नलिखित कौन सा शब्द नहीं बनाया जा सकता?
(A) GRAPH
(B) PHOTOGRAPH
(C) OGRE
(D) GEOGRAPHY

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. यदि TEN = 39, TWO = 58 तो ONE = ?
(A) 50
(B) 39
(C) 43
(D) 34

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्न में विषम ज्ञात करो –
(A) सितार
(B) पियानो
(C) वायलिन
(D) गिटार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. यदि एक कूट भाषा में DELHI को CDKGH लिखा जाए, तो आप ‘DEHRADUN’ को कैसे लिखेंगे ?
(A) CDGSZCTM
(B) CDFSYCTM
(C) CDGSZETM
(D) CDGQZCTM

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. श्रेणी का अगला अंका क्या होगा :
1, 4, 8, 13, 19, ____

(A) 23
(B) 26
(C) 29
(D) 31
(D) 31

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. खाली स्थान (?) में कौन सा वर्ण आएगा :
BG, GC, HN, N_?_

(A) F
(B) I
(C) G
(D) H

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. कौन सी एक आकति अन्य से भिन्न है ?
UKSSSC Personal Assistant Stenographer Exam Paper with Answer Key
(A) B

(B) C
(C) D
(D) A

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. दिए गये खाली बॉक्स में निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सी संख्या आएगी?
(A) 325
(B) 85
(C) 15
(D) 29

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. प्लाजमा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) पूना (महाराष्ट्र)
(B) कटक (ओडिशा)
(C) कोयंबटूर (तमिलनाडू)
(D) गाँधी नगर (गुजरात)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) न्यूयार्क
(B) प्रेग (चेकोस्लोवाकिया)
(C) जेनेवा (स्वीटजरलैण्ड)
(D) दि हैग (नीदरलैण्ड)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop