21. Undo करने के लिये बटन उपयोग होता है –
(A) Ctrl + x
(B) Ctrl + c
(C) Ctrl + v
(D) Ctrl + z
Show Answer/Hide
22. ‘परम’ एक है –
(A) माइक्रोकम्प्यूटर
(B) मिनीकम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) मेन फ्रेम
Show Answer/Hide
23. एक कम्पाइलर द्वारा किस प्रकार की गलतियां देखी जाती हैं ?
(A) रन टाइल एरर्स
(B) लॉजिकल एरर्स
(C) सिन्टैक्स एरर्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. रिक्त स्थान (?) में कौन सी आकृति आएगी :

Show Answer/Hide
25. यदि ‘a’ का अर्थ है ‘जोड़ना’, ‘b’ का अर्थ है ‘घटाना’, ‘c’ का अर्थ है ‘गुणा करना’, ‘d’ का अर्थ है ‘भाग करना’ तो दी गई समीकरण का मान क्या होगा?
18c14a6b16d4
(A) 63
(B) 254
(C) 288
(D) 1208
Show Answer/Hide
26. निम्न श्रेणी में लुप्त अक्षर ज्ञात करें :
AD, GJ, MP, ?
(A) QT
(B) OV
(C) ST
(D) SV
Show Answer/Hide
27. निम्न श्रेणी में लुप्त शब्द समूह ज्ञात करें :
ABC, PQR, DEF, STU, ?
(A) GKL
(B) VWX
(C) GHI
(D) IJK
Show Answer/Hide
28. अंग्रेजी शब्दकोश में निम्नलिखित शब्द किस अनुक्रम में होते है:
(i) Invidious, (ii) Inviolable, (iii) Investigate, (iv) Invertebrate
(A) (iv), (ii), (i), (iii)
(B) (iv), (ii), (iii), (i)
(C) (iv), (iii), (ii), (i)
(D) (iv), (iii), (i), (ii)
Show Answer/Hide
29. कौन सी एक आकृति अन्य से भिन्न है?

(A) C
(B) A
(C) B
(D) D
Show Answer/Hide
30. यदि ‘+’ प्रतीक है ‘-’ का, ‘-’ प्रतीक है, ‘x’ का, ‘÷’ प्रतीक है ‘+’ का तथा ‘x’ प्रतीक है ‘÷’ का तो 10 × 5 ÷ 3 – 2 + 3 का मान क्या है?
(A) 2 2/3
(B) 7
(C) 5
(D) -2 1/3
Show Answer/Hide
31. शब्द ‘CHOREOGRAPHY’ के अक्षरों से निम्नलिखित कौन सा शब्द नहीं बनाया जा सकता?
(A) GRAPH
(B) PHOTOGRAPH
(C) OGRE
(D) GEOGRAPHY
Show Answer/Hide
32. यदि TEN = 39, TWO = 58 तो ONE = ?
(A) 50
(B) 39
(C) 43
(D) 34
Show Answer/Hide
33. निम्न में विषम ज्ञात करो –
(A) सितार
(B) पियानो
(C) वायलिन
(D) गिटार
Show Answer/Hide
34. यदि एक कूट भाषा में DELHI को CDKGH लिखा जाए, तो आप ‘DEHRADUN’ को कैसे लिखेंगे ?
(A) CDGSZCTM
(B) CDFSYCTM
(C) CDGSZETM
(D) CDGQZCTM
Show Answer/Hide
35. श्रेणी का अगला अंका क्या होगा :
1, 4, 8, 13, 19, ____
(A) 23
(B) 26
(C) 29
(D) 31
(D) 31
Show Answer/Hide
36. खाली स्थान (?) में कौन सा वर्ण आएगा :
BG, GC, HN, N_?_
(A) F
(B) I
(C) G
(D) H
Show Answer/Hide
37. कौन सी एक आकति अन्य से भिन्न है ?

(A) B
(B) C
(C) D
(D) A
Show Answer/Hide
38. दिए गये खाली बॉक्स में निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सी संख्या आएगी?
(A) 325
(B) 85
(C) 15
(D) 29
Show Answer/Hide
39. प्लाजमा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) पूना (महाराष्ट्र)
(B) कटक (ओडिशा)
(C) कोयंबटूर (तमिलनाडू)
(D) गाँधी नगर (गुजरात)
Show Answer/Hide
40. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) न्यूयार्क
(B) प्रेग (चेकोस्लोवाकिया)
(C) जेनेवा (स्वीटजरलैण्ड)
(D) दि हैग (नीदरलैण्ड)
Show Answer/Hide
