उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2016 के लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 06 नवम्बर, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :-
Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) organized the Uttarakhand Personal Assistant / Stenographer Exam Paper held on 06 November, 2016. Personal Assistant / Stenographer Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here.
Post Name – वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer)
Post Code – 07
Exam Date – 06 November, 2016
Number of Questions – 100
UKSSSC वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer) Exam Paper 2016
(Answer Key)
1. निम्न में से ‘तुम चंदन हम पानी’ निबन्ध-संग्रह के निबंधकार कौन है ?
(A) देवेन्द्र सत्यार्थी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) जैनेन्द्र
(D) विद्यानिवास मिश्र
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है –
(A) कपूर
(B) अश्रु
(C) हाथ
(D) पत्थर
Show Answer/Hide
3. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी को भारत संघ की राजभाषा कहा गया है ?
(A) 111 (2)
(B) 348 (19)
(C) 343 (1)
(D) 56 (5)
Show Answer/Hide
4. ‘सादृश्य के कारण एक वस्तु को दूसरी वस्तु मान लेना’ किस अलंकार का लक्षण है ?
(A) यमक
(B) दृष्टान्त
(C) विषम
(D) भ्रांतिमान
Show Answer/Hide
5. सूरदास किस काल के कवि थे ?
(A) रीतिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) आधुनिक काल
(D) वीरगाथा काल
Show Answer/Hide
6. ‘खेत रहना’ का अर्थ है –
(A) खेत में निवास करना
(B) खेती करना
(C) खेत को उधार में देना
(D) मारा जाना
Show Answer/Hide
7. ‘यशोगान’ का संधि विच्छेद है –
(A) यश + गान
(B) यशः + गान
(C) यः + गान
(D) यशा + गान
Show Answer/Hide
8. ‘पयस्विनी’ का पर्यायवाची शब्द है –
(A) नदी
(B) पानी
(C) चरण
(D) दामिनी
Show Answer/Hide
9. निम्न में से ‘एकमात्र सहारा’ अर्थ किस मुहावरे का है ?
(A) आँखों का तारा होना
(B) अंधे की लकड़ी होना
(C) अंग-अंग फूले न समाना
(D) अपने पैरों पर खड़े होना
Show Answer/Hide
10. ‘वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।’ वाक्य में ‘से’ परसर्ग चिह्न किस कारक का है ?
(A) कर्म
(B) करण
(C) अपादान
(D) अधिकरण
Show Answer/Hide
11. ‘हिंसक’ विशेषण से बनी भाव वाचक संज्ञा है –
(A) हिंसा
(B) अहिंसा
(C) लड़ाई
(D) युद्ध
Show Answer/Hide
12. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द कहलाते हैं –
(A) वचन
(B) लिंग
(C) कारक
(D) सर्वनाम
Show Answer/Hide
13. गुण, दोष, रंग, आकार, दशा आदि का बोध कराने वाले विशेषण कहलाते हैं –
(A) गुण वाचक
(B) परिमाण वाचक
(C) संकेत वाचक
(D) संख्या वाचक
Show Answer/Hide
14. ‘संस्कृति’ का विशेषण है –
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृति
(D) सांस्कृतिक
Show Answer/Hide
15. विस्मय’ स्थायी भाव किस रस में होता है ?
(A) हास्य
(B) अद्भुत
(C) शांत
(D) विभत्स
Show Answer/Hide
16. ‘से’ (अलग होना) चिह्न कौन से कारक का है ?
(A) सम्प्रदान
(B) अपादान
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण
Show Answer/Hide
17. स्वयं, अपने आप, अपना सर्वनाम हैं –
(A) प्रश्न वाचक
(B) पुरुष वाचक
(C) निज वाचक
(D) सम्बन्ध वाचक
Show Answer/Hide
18. रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएँ हैं –
(A) अंधायुग, कनुप्रिया, सातगीत वर्ष
(B) रेणुका, कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी
(C) शिल्पी, अतिमा, लोकयतन
(D) युगधारा, प्यासी पथराई आँखे, भस्मांकुर
Show Answer/Hide
19. ‘शेखर एक जीवनी’ किस लेखक की रचना है ?
(A) प्रेमचन्द
(B) मन्नू भण्डारी
(C) मालती जोशी
(D) हीरानन्द सच्चिदानन्द वात्सायन ‘अज्ञेय’
Show Answer/Hide
20. ‘मैथिल कोकिल’ किसे कहा जाता है ?
(A) विद्यापति
(B) चंदबरदाई
(C) अमीर खुसरो
(D) हेमचन्द्र
Show Answer/Hide