81. ‘मित्रता’ शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) द्रव्यवाचक
Show Answer/Hide
82. ‘रस्सी जल गई पर ऐंठन न गई’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) योग्यता से अधिक आकांक्षा करना ।
(b) धन नष्ट हो जाने के उपरांत भी शेखी का न जाना ।
(c) इच्छाएँ अधूरी रह जाना ।
(d) घमण्ड में चूर रहना ।
Show Answer/Hide
83. मन के सुख-दुःख, क्रोध, हर्ष आदि भावों की तीव्रता व्यक्त करने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(a) प्रश्न चिह्न (?)
(b) विस्मयादिबोधक (!)
(c) अल्प विराम (,)
(d) पूर्ण विराम (।)
Show Answer/Hide
84. ‘कोई आया है’ – वाक्य में ‘कोई’ शब्द में सवनाम का कौन सा भेद है ?
(a) संकेतवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) कपूर
(b) आकाश
(c) प्रकाश
(d) समुद्र
Show Answer/Hide
86. ‘वे शब्द जो बिना विकृत हुए ज्यों के त्यों हिन्दी भासा में आ गये हैं’ – क्या कहलाते हैं ?
(a) तद्भव शब्द
(b) तत्सम शब्द
(c) विदेशी शब्द
(d) देशज शब्द
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में मूल स्वर कौन सा है ?
(a) ओ
(b) ऐ
(c) उ
(d) औ
Show Answer/Hide
88. ‘उपसर्ग’ से निर्मित निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग नहीं है ?
(a) प्रारम्भ
(b) प्रसिद्ध
(c) प्रतिकूल
(d) प्रमेय
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजन ओष्ट्य नहीं है ?
(a) प
(b) ध
(c) फ
(d) भ
Show Answer/Hide
90. ‘ज्येष्ठ’ का विपरीतार्थक है
(a) लघु
(b) छोटा
(c) लघुत्तम
(d) कनिष्ठ
Show Answer/Hide
91. ‘अर्ध विराम’ का चिह्न है
(a) ,
(b) ;
(c) !
(d) ( )
Show Answer/Hide
92. ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) मिलिन्द
(b) वैश्वानर
(c) अम्बक
(d) रसाल
Show Answer/Hide
93. ‘पेट में पाँव होना’ मुहावरें का अर्थ है
(a) कोई बात मन में न रख सकना ।
(b) अत्यंत छली या कपटी होना ।
(c) अपनी बात जल्दी दूसरों पर प्रकट न करना ।
(d) किसी का भेद लेने के लिए उससे घनिष्ठता स्थापित करना ।
Show Answer/Hide
94. किस समास में पूर्व पद विशेषण और उत्तर पद विशेष्य होता है ?
(a) द्वन्द्व समास
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) बहुव्रीहि समास
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से किस शब्द में विसर्ग सन्धि है ?
(a) निर्निमेष
(b) जलोर्मि
(c) विस्मरण
(d) वागीश
Show Answer/Hide
96. ‘वे व्यंजन जिनके उच्चारण में वायु, नासिका पथ से बाहर निकलती है ।’ उन्हें कहते हैं
(a) अंतस्थ व्यंजन
(b) स्पर्श व्यंजन
(c) अनुनासिक व्यंजन
(d) ऊष्म व्यंजन
Show Answer/Hide
97. निम्न में से ‘प्रत्यय’ है :
(a) अति
(b) नि:
(c) प्र
(d) इक
Show Answer/Hide
98. उच्चारण स्थान के आधार पर ‘च’ किस वर्ग का व्यंजन है ?
(a) दंत्य
(b) वर्स्य
(c) तालव्य
(d) दंत्योष्ठ्य
Show Answer/Hide
99. ‘भारतेन्दु’ शब्द में कौन सी संधि है ?
(a) दीर्घ संधि
(b) अयादि संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) गुण संधि
Show Answer/Hide
100. ‘जो नियत समय से पहले या पीछे हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा
(a) सावधिक
(b) अवश्यम्भावी
(c) असामयिक
(d) सार्वकालिक
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |