41. निर्यात तैयारी सूचकांक (ई.पी.आई.) 2021 के अनुसार, भारत के समस्त राज्यों के संदर्भ में उत्तराखण्ड की श्रेणी (रैंक) थी
(a) 17वीं
(b) 18वीं
(c) 19वीं
(d) 20वीं
Show Answer/Hide
42. यदि राम और श्याम की आय का अनुपात 3 : 5 है तथा श्याम और मोहन की आय का अनुपात 7: 4 है, तो राम, श्याम और मोहन की आय का अनुपात ज्ञात करें ।
(a) 24 : 36 : 45
(b) 15 : 21 : 35
(c) 21 : 35 : 20
(d) 21 : 35 : 28
Show Answer/Hide
43. रिया पूर्व की ओर मुँह करके खड़ी है। वह 100° दक्षिणावर्त्त तथा बाद में 145° वामावर्त्त मुड़ती है। अब उसका मुँह किस दिशा में है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) पूर्व
Show Answer/Hide
44. यदि x/2y = ⅗ तो, (x2 + y2)/(x2 – y2) का मान है :
(a) 11/61
(b) 61/11
(c) 11/51
(d) 51/11
Show Answer/Hide
45. 500 और 600 के मध्य कितनी संख्यायें हैं जिनमें ‘9’ केवल एक बार आता है ?
(a) 21
(b) 20
(c) 19
(d) 18
Show Answer/Hide
46. चार लड़कियाँ फोटो खिंचवाने के लिये बेंच पर बैठी हैं। शिखा, रीना के बायीं ओर तथा मंजू, रीना के दायीं ओर बैठी है । रीता, रीना और मंजू के बीच है। बायीं ओर से दूसरे स्थान पर फोटो में कौन है ?
(a) शिखा
(b) रीता
(c) मंजू
(d) रीना
Show Answer/Hide
47. निम्न चित्र में लुप्त संख्या (?) है :
(a) 100
(b) 125
(c) 216
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. यदि P, ‘+’ को प्रदर्शित करता है; Q, ‘-’ को प्रदर्शित करता है; R, ‘×’ को प्रदर्शित करता है और S, ‘÷’ को प्रदर्शित करता है, तो निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?
(a) 36R4S8Q7P4 = 10
(b) 16R12P49S7Q9 = 200
(c) 32S8R9 = 160Q12R12
(d) 8R8P8S8Q8 = 57
Show Answer/Hide
49. एक पुरुष 10 कि.मी. प्रति घण्टा की चाल से चल रहा है । वह प्रत्येक किलोमीटर के बाद 5 मिनट का आराम करता है। कितने समय में वह 5 कि.मी. की दूरी तय करेगा ?
(a) 55 मिनट
(b) 50 मिनट
(c) 45 मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. y से.मी. की लम्बाई के एक तार को मोड़कर एक 13 1⁄2 वर्ग से. मी. क्षेत्रफल का आयत बनाया गया है। यदि इस आयत की एक भुजा x से. मी. हो, तो
(a) 2y = x + 27/x
(b) y = 2x + 27/2x
(c) y = x + 27/2x
(d) y = 2x + 27/x
Show Answer/Hide
51. जब पाँच व्यक्तियों के समूह में एक 80 कि.ग्रा. भार वाले व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति से बदला गया तो परिणामस्वरूप औसत भार में 3 कि.ग्रा. की कमी आ गयी । नये व्यक्ति का भार क्या होगा ?
(a) 75 कि.ग्रा.
(b) 65 कि.ग्रा.
(c) 70 कि.ग्रा.
(d) 64 कि.ग्रा.
Show Answer/Hide
52. निम्न में से कौन एक वोलाटाइल मेमोरी है ?
(a) रैम
(b) रोम
(c) हार्ड डिस्क
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. एक किलोबाइट निम्न में से किसके बराबर होता है ?
(a) 1048 बाइट
(b) 1014 बाइट
(c) 1024 बाइट
(d) 1050 बाइट
Show Answer/Hide
54. कम्प्यूटर के भौतिक घटकों को कहा जाता है
(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ़्टवेयर
(c) फर्मवेयर
(d) पेकेज
Show Answer/Hide
55. सीपीयू का तात्पर्य है :
(a) सेण्टर प्रोग्रामिंग यूनिट
(b) सेण्ट्रल प्रिंटिंग यूनिट
(c) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) सेण्ट्रल पिक्चरिंग यूनिट
Show Answer/Hide
56. निम्न में से कौन सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हीलियम
(c) मेथैन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Show Answer/Hide
57. एक ध्वनि तरंग की आवृत्ति 2 किलोहर्टज़ तथा तरंगदैर्ध्य 35 से.मी. है। 1.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में कितना समय लगायेगी ?
(a) 70 सेकण्ड
(b) 3000 सेकण्ड
(c) 2.1 सेकण्ड
(d) 13.5 सेकण्ड
Show Answer/Hide
58. सोनार से अभिप्राय है :
(a) नेविगेशन तथा रडार की ध्वनि
(c) नेविगेशन तथा रेंजिंग की ध्वनि
(b) ऑर्गन्स तथा विकिरणों की ध्वनि
(d) नेविगेशन तथा रेडियोधर्मिता की ध्वनि
Show Answer/Hide
59. दो न्यूरॉन्स के मध्य के अन्तराल को कहा जाता है
(a) डेण्ड्राइट
(b) सिनेप्स
(c) एक्सोन
(d) इंपल्स
Show Answer/Hide
60. निम्न में से कौन सा एक पादप हार्मोन है ?
(a) इन्सुलिन
(b) मेलाटोनिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
Show Answer/Hide