UKSSSC Pashudhan Prasaar Adhikaaree Exam Paper – 07 January 2024

UKSSSC Pashudhan Prasaar Adhikaaree Exam Paper – 07 January 2024 (Official Answer Key)

41. निर्यात तैयारी सूचकांक (ई.पी.आई.) 2021 के अनुसार, भारत के समस्त राज्यों के संदर्भ में उत्तराखण्ड की श्रेणी (रैंक) थी
(a) 17वीं
(b) 18वीं
(c) 19वीं
(d) 20वीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. यदि राम और श्याम की आय का अनुपात 3 : 5 है तथा श्याम और मोहन की आय का अनुपात 7: 4 है, तो राम, श्याम और मोहन की आय का अनुपात ज्ञात करें ।
(a) 24 : 36 : 45
(b) 15 : 21 : 35
(c) 21 : 35 : 20
(d) 21 : 35 : 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. रिया पूर्व की ओर मुँह करके खड़ी है। वह 100° दक्षिणावर्त्त तथा बाद में 145° वामावर्त्त मुड़ती है। अब उसका मुँह किस दिशा में है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. यदि x/2y = ⅗ तो, (x2 + y2)/(x2 – y2) का मान है : 
(a) 11/61
(b) 61/11
(c) 11/51
(d) 51/11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. 500 और 600 के मध्य कितनी संख्यायें हैं जिनमें ‘9’ केवल एक बार आता है ?
(a) 21
(b) 20
(c) 19
(d) 18

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. चार लड़कियाँ फोटो खिंचवाने के लिये बेंच पर बैठी हैं। शिखा, रीना के बायीं ओर तथा मंजू, रीना के दायीं ओर बैठी है । रीता, रीना और मंजू के बीच है। बायीं ओर से दूसरे स्थान पर फोटो में कौन है ?
(a) शिखा
(b) रीता
(c) मंजू
(d) रीना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्न चित्र में लुप्त संख्या (?) है :
UKSSSC Pashudhan Prasaar Adhikaaree Exam Paper – 07 January 2024
(a) 100
(b) 125
(c) 216
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. यदि P, ‘+’ को प्रदर्शित करता है; Q, ‘-’ को प्रदर्शित करता है; R, ‘×’ को प्रदर्शित करता है और S, ‘÷’ को प्रदर्शित करता है, तो निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?
(a) 36R4S8Q7P4 = 10
(b) 16R12P49S7Q9 = 200
(c) 32S8R9 = 160Q12R12
(d) 8R8P8S8Q8 = 57

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. एक पुरुष 10 कि.मी. प्रति घण्टा की चाल से चल रहा है । वह प्रत्येक किलोमीटर के बाद 5 मिनट का आराम करता है। कितने समय में वह 5 कि.मी. की दूरी तय करेगा ?
(a) 55 मिनट
(b) 50 मिनट
(c) 45 मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. y से.मी. की लम्बाई के एक तार को मोड़कर एक 13 1⁄2 वर्ग से. मी. क्षेत्रफल का आयत बनाया गया है। यदि इस आयत की एक भुजा x से. मी. हो, तो
(a) 2y = x + 27/x
(b) y = 2x + 27/2x
(c) y = x + 27/2x
(d) y = 2x + 27/x

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. जब पाँच व्यक्तियों के समूह में एक 80 कि.ग्रा. भार वाले व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति से बदला गया तो परिणामस्वरूप औसत भार में 3 कि.ग्रा. की कमी आ गयी । नये व्यक्ति का भार क्या होगा ?
(a) 75 कि.ग्रा.
(b) 65 कि.ग्रा.
(c) 70 कि.ग्रा.
(d) 64 कि.ग्रा.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्न में से कौन एक वोलाटाइल मेमोरी है ?
(a) रैम
(b) रोम
(c) हार्ड डिस्क
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. एक किलोबाइट निम्न में से किसके बराबर होता है ?
(a) 1048 बाइट
(b) 1014 बाइट
(c) 1024 बाइट
(d) 1050 बाइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. कम्प्यूटर के भौतिक घटकों को कहा जाता है
(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ़्टवेयर
(c) फर्मवेयर
(d) पेकेज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. सीपीयू का तात्पर्य है :
(a) सेण्टर प्रोग्रामिंग यूनिट
(b) सेण्ट्रल प्रिंटिंग यूनिट
(c) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) सेण्ट्रल पिक्चरिंग यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. निम्न में से कौन सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हीलियम
(c) मेथैन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. एक ध्वनि तरंग की आवृत्ति 2 किलोहर्टज़ तथा तरंगदैर्ध्य 35 से.मी. है। 1.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में कितना समय लगायेगी ?
(a) 70 सेकण्ड
(b) 3000 सेकण्ड
(c) 2.1 सेकण्ड
(d) 13.5 सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. सोनार से अभिप्राय है :
(a) नेविगेशन तथा रडार की ध्वनि
(c) नेविगेशन तथा रेंजिंग की ध्वनि
(b) ऑर्गन्स तथा विकिरणों की ध्वनि
(d) नेविगेशन तथा रेडियोधर्मिता की ध्वनि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. दो न्यूरॉन्स के मध्य के अन्तराल को कहा जाता है
(a) डेण्ड्राइट
(b) सिनेप्स
(c) एक्सोन
(d) इंपल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्न में से कौन सा एक पादप हार्मोन है ?
(a) इन्सुलिन
(b) मेलाटोनिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!