21. ‘हर की दून’ बुग्याल उत्तराखण्ड राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) टिहरी
(d) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
22. ‘आसन’ वैटलैण्ड उत्तराखण्ड राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(b) टिहरी
(c) देहरादून
(d) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन सा एक पर्वत विस्तृत रंगमण्डल (एम्फीथियेटर) जैसी घाटी में खड़ा है ?
(a) मेरू
(b) नन्दा देवी
(c) माणा पर्वत
(d) सुमेरू
Show Answer/Hide
24. 2019-2020 में उत्तराखण्ड में कुल आरक्षित वन का क्षेत्रफल क्या था ?
(a) 29527 वर्ग कि.मी.
(b) 28829 वर्ग कि.मी.
(c) 26547 वर्ग कि.मी.
(d) 36556 वर्ग कि.मी.
Show Answer/Hide
25. उत्तराखण्ड में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के संचालन हेतु नोडल विभाग है।
(a) कृषि विभाग
(b) वित्त विभाग
(c) राजस्व विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में महिला उद्यमियों की संख्या षष्टम् आर्थिक गणना (उत्तराखण्ड) 2012-13 के अनुसार सबसे अधिक है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
27. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 (अंक-11) के अनुसार, उत्तराखण्ड में स्व-रोज़गाररत व्यक्तियों का अनुपात 2019-20 में था ।
(a) 69.2 प्रतिशत
(b) 67.3 प्रतिशत
(c) 63.8 प्रतिशत
(d) 60.7 प्रतिशत
Show Answer/Hide
28. निम्न में से कौन सी नदी ‘दक्षिण गंगा’ के नाम से जानी जाती है ?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) महानदी
Show Answer/Hide
29. ‘युवा विकास सूचकांक – 2017’ के अनुसार, उत्तराखण्ड का समग्र भारत युवा विकास सूचकांक में स्थान (रैंक) था
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पाँचवाँ
(d) नौवाँ
Show Answer/Hide
30. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 के अनुसार, उत्तराखण्ड ने अपने कुल व्यय का कितना प्रतिशत ऊर्जा पर आवंटित किया है ?
(a) 1.1 प्रतिशत
(b) 1.8 प्रतिशत
(c) 2.3 प्रतिशत
(d) 2.5 प्रतिशत
Show Answer/Hide
31. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जनपद में दालचीनी घाटी विकसित की जायेगी ?
(a) देहरादून
(b) अल्मोड़ा
(c) नैनीताल
(d) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
32. महात्मा गाँधी की किस शिष्या ने ऋषिकेश में ‘पशुलोक आश्रम’ की स्थापना की ?
(a) सरला बहन
(b) मीरा बहन
(c) कमला देवी
(d) कुन्ती वर्मा
Show Answer/Hide
33. निम्नांकित में से कौन पर्यावरण आन्दोलन से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) जसपाल राणा
(b) चण्डीप्रसाद भट्ट
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा
(d) कल्याण सिंह रावत
Show Answer/Hide
34. ‘राजी’ जनजाति उत्तराखण्ड के किस जनपद में पायी जाती है ?
(a) देहरादून
(b) अल्मोड़ा
(c) पिथौरागढ़
(d) उधमसिंह नगर
Show Answer/Hide
35. उत्तराखण्ड में ‘सीमान्त अभियांत्रिकी संस्थान’ (एस ई आई) कहाँ स्थित है ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) पिथौरागढ
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. ‘साक्षर भारत कार्यक्रम’ का मुख्य उद्देश्य किस आयुवर्ग को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करना है ?
(a) 5 वर्ष और उससे अधिक
(b) 10 वर्ष और उससे अधिक
(c) 15 – 35 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस राष्ट्रीय उद्यान में सर्वाधिक पर्यटकों का आगमन 2020-21 में पंजीकृत किया गया ?
(a) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(c) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(d) फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
38. ‘हिमालया मेगा फूड पार्क’ उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(a) लोहाघाट, चम्पावत
(b) महुआखेड़ा, काशीपुर
(c) पुनाह पोखरी, देहरादून
(d) फल्या, अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
39. उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम नर्सिंग कॉलेज ‘राज्य नर्सिंग कॉलेज’ कहाँ स्थित है ?
(a) हल्द्वानी
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
40. 22वें राष्ट्रमण्डल खेल 2022 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
(a) 67
(b) 57
(c) 22
(d) 26
Show Answer/Hide