General Hindi
81. गढ़वाली भाषा के निम्न शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘माँ’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) ब्वे
(B) बौजि
(C) बई
(D) बोई
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) अधिसूचना को हमेशा अन्य पुरुष में लिखा जाता है ।
(B) कार्यालय आदेश हमेशा उत्तम पुरुष एक वचन में जारी किये जाते हैं ।
(C) परिपत्र अन्य पुरुष में लिखा जाना चाहिए ।
(D) परिपत्र अन्य पुरुष में नहीं लिखा जाता ।
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) जिठाण का अर्थ है – देवरानी
(B) बौराण का अर्थ है – बहूरानी
(C) ढांटि का अर्थ है – अविवाहित स्त्री
(D) झड़ नाति का अर्थ है – पोते का पुत्र
Show Answer/Hide
84. राजभाषा नियम 1976 में हिन्दी के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे उसमें से मुख्य कौन निर्णय था ?
(A) राजभाषा नियमों का बनना
(B) संसदीय राजभाषा समिति का गठन
(C) गृह मन्त्रालय में अलग से राजभाषा विभाग की शुरुआत
(D) उपर्युक्त तीनों
Show Answer/Hide
85. “जतकै कंकड़ उतकै शंकर”लोकोक्ति का निम्न सही भावार्थ है ।
(A) शुभ संकेत होना
(B) कंकड़ों को शंकर मानना
(C) परिणाम पर विश्वास करना
(D) विश्वास सर्वोपरि
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में मौसम सम्बन्धी कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) चौमास का अर्थ है – वर्षाऋतु
(B) झून का अर्थ है – शीतऋतु
(C) असौज का अर्थ है – आश्विन
(D) माघ का अर्थ है – ग्रीष्मऋतु
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से ऊष्म व्यंजन बताइए ।
(A) श, ष, स, ह
(B) य, व, र, ल
(C) क्ष, त्र, ज्ञ, श्र
(D) क, ख, ग, घ
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से कौन-सा अनौपचारिक पत्र है ?
(A) प्रार्थना पत्र
(B) आवेदन पत्र
(C) शिकायती पत्र
(D) बधाई पत्र
Show Answer/Hide
89. ‘आछरी’ कु मतलब होंद
(A) भली
(B) कृष्ण को गोप्यों की आत्मा या अप्सरा
(C) जलेबी जनु पक्वान
(D) ब्याखन कु बगत
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से गढ़वाली लोक गायक कौन नहीं है ?
(A) जीतसिंह नेगी
(B) जगदीश बकरोला
(C) किशनसिंह पंवार
(D) गजेन्द्र रावत
Show Answer/Hide