Reasoning
41. दिये गये विकल्पों में से उस एक शब्द का चयन कीजिए, जो कि शब्द ‘CONSULTATION’ के वर्णों को लेकर नहीं बनाया जा सकता हैं ।
(A) CONSTANT
(B) NATION
(C) SALUTE
(D) STATION
Show Answer/Hide
42. शिवाय का जन्म 29 फरवरी को हुआ था । उसने अपना जन्म दिन छटी बार ठीक 29 फरवरी 2012 को मनाया । उसका जन्म दिन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 2000
(B) 1996
(C) 1992
(D) 1988
Show Answer/Hide
43. A ‘योगफल’, M ‘गुणा’ के लिए, D ‘भागफल’ के लिए, G ‘अधिक’ के लिए और L ‘कम’ के लिए हो तो निम्न में से कौन-सा तार्किक रूप से सही होगा ?
(A) 20 A 4 D 4 L 4 A 6 D 2
(B) 20 D 5 G 8 D 4 A 6 M 3
(C) 20 D 4 A 4 L 4 A 2 M 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. दिये गये अनुक्रम में, प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर निम्न में से क्या आयेगा ?
16D7, 18G10, 21K14, 25P19, ?
(A) 30V20
(B) 30V25
(C) 30V24
(D) 29V25
Show Answer/Hide
45. यदि × का अर्थ +, + का अर्थ ÷, – का अर्थ × और ÷ का अर्थ – हो, तो 8 × 7 – 8 + 40 ÷ 2 = ?
(A) 1
(B) 7 ⅖
(C) 8 ⅗
(D) 44
Show Answer/Hide
46. एक घन के सभी फलकों को नीला रंग दिया गया है और तब समान माप के 125 घनों में काट दिया गया है। ऐसे कितने घन है जिनके किसी भी फलक कोरंगा नहीं गया है ?
(A) 8
(B) 16
(C) 27
(D) 36
Show Answer/Hide
47. एक परिवार में दो वैवाहिक युगल हैं। पूजा के दो बच्चे हैं। पारुल, राजेश की पत्नी है, जो कि गुन्जन का भाई है । महिमा, पूजा की पुत्री है। काजल, राकेश की बहन है, जो कि राजेश का बेटा है । गौरव, गुन्जन का बेटा है, जो कि पुरुष है । पारुल का पूजा से क्या सम्बन्ध है ?
(A) बहन
(B) भाभी
(C) चाची
(D) माता
Show Answer/Hide
48. यदि निम्नलिखित पैटर्न पारदर्शी शीट पर खींचा जाता है और बिंदीकार रेखा के साथ मोड़ा जाता है, तो यह कैसा दिखायी देता है ?
Show Answer/Hide
49. राम और रहीम एक ही बिन्दु से शुरू करके अपने घर की ओर लौट रहे है । राम 2 km दक्षिण की ओर चलता है और फिर अपनी दायी ओर मुड़कर अपने घर पहुचने के लिए 6 km चलता है । इसी बीच रहीम 5 km पश्चिम की ओर चलता है और फिर उत्तर की ओर मुड़कर 4 km चलता है, फिर अपनी बायी ओर मुड़कर अपने घर पहुचने के लिए 1 km चलता है । राम के घर के सापेक्ष, रहीम का घर कहाँ है?
(A) 6 km दक्षिण
(B) 4 km दक्षिण
(C) 4 km उत्तर
(D) 6km उत्तर
Show Answer/Hide
50. छ: लोग K, M, N, P, Q और R, एक गोल मेज की चारों तरफ केन्द्र की तरफ मुँह करके बैटे हुए हैं । यदि K, M की बाँयी तरफ तीसरे स्थान पर बैठा है । K और N के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है, R, N के एकदम बाँयी तरफ बैठता है तब K के एकदम दाहिनी तरफ कौन बैठता है ?
(A) P
(B) Q
(C) R
(D) N
Show Answer/Hide