31. किस “पुराण” में महर्षि वेद व्यास ने गढवाल के चार धामों का सविस्तार वर्णन किया है ?
(A) पद्म पुराण
(B) स्कन्द पुराण
(C) शिव पुराण
(D) वामन पुराण
Show Answer/Hide
32. डूंगी – पान्टोली आन्दोलन सम्बंधित है
(A) जल संरक्षण
(B) सड़क निर्माण
(C) बाँझ के जंगलों को उद्यान विभाग को हस्तान्तरित करने के लिए
(D) भूमि संसाधन प्रबन्धन
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से कौन-सा गढ़वाल के गोरखपंथी ग्रंथों से संबंधित नहीं है ?
(A) ढोल सागर
(B) समैणा
(C) सभा सागर
(D) श्रीनाथ जी की सुकलेस
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से किसने टिहरी रियासत के खिलाफ विद्रोह में भाग नहीं लिया था ?
(A) श्रीदेव सुमन
(B) नागेन्द्र सकलानी
(C) मोलू भण्डारी
(D) कल्याण चन्द
Show Answer/Hide
35. गाय कि किस स्थानीय नस्ल का प्रजनन तथा सुधार, यू एल डी बी (उत्तराखण्ड पशुधन विकास बोर्ड) द्वारा नारियल गाँव, चंपावत में किया जा रहा है ?
(A) गौरी
(B) बद्री
(C) हिमधे
(D) लाल सिंधी
Show Answer/Hide
36. सुमेलित कीजिए –
कॉलम – अ | कॉलम – ब |
1. लाइकन पार्क | a. उधम सिंह नगर |
2. प्रथम मगरमच्छ पथ (काकरा) | b. मुनस्यारी |
3. सुरभि वाटिका(सुगंध/एरोमेटिक गार्डन) | c. लालकुँआ, हल्द्वानी |
4. भारत का दूसरा सबसे बड़ा फइस गार्डन | d. लालकुँआ, हल्द्वानी |
. 1 2 3 4
(A) b c a d
(B) c d a b
(C) b a c d
(D) a b d c
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तराखण्ड द्वारा शुरु किया गया, भारत का पहला खगोल पर्यटन अभियान है ?
(A) तारा मण्डल
(B) नक्षत्र-सभा
(C) आकाश गंगा
(D) आकाश-यात्रा
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्तराखण्ड विधान सभा की समिति है ?
1. युवा मामलों पर समिति
2. स्थानीय बोली भाषाओं पर समिति
3. पलायन पर समिति
4. भू- कानून पर समिति
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) 2 और 3
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उत्तराखण्ड सरकार में कार्मिकों का सही पदानुक्रम दर्शाता है ?
(A) अपर मुख्य सचिव – सचिव – प्रमुख सचिव – अपर सचिव
(B) अपर मुख्य सचिव – अपर सचिव – सचिव – प्रमुख सचिव
(C) प्रमुख सचिव – अपर मुख्य सचिव – सचिव – अपर सचिव
(D) अपर मुख्य सचिव – प्रमुख सचिव – सचिव – अपर सचिव
Show Answer/Hide
40. उत्तराखण्ड राज्य के हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों का विपणन अन्य राज्यों में किस ब्रांड नाम से किया जाता है ?
(A) भागीरथी
(B) हिमाद्री
(C) गंगा
(D) संजीवनी
Show Answer/Hide