UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

61. ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल मार्ग की निर्माण योजना किसने बनाई थी ?
(A) विलियम म्योर
(B) गार्डनर
(C) विशप हेबर
(D) जे०एम० क्ले

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. चंद वंश के शासन काल में सिरतान’ किस प्रकार का कर था ?
(A) नगदी एवं अनाज संबंधी
(B) केवल नगद संबंधी
(C) केवल अनाज संबंधी
(D) व्यापार कर संबंधी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. पहला वेब ब्राउजर था :
(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(B) नेटस्केप नेवीगेटर
(C) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(D) सफारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. गढ़वाली चित्रकला पर किस शैली का सर्वाधिक प्रभाव है ?
(A) मुगल चित्रकला का
(B) राजपूत चित्रकला का
(C) कांगड़ा चित्रकला का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. दक्षिणी अमेरिकी राष्ट्रों में से निम्नलिखित में से कौन-सा एका ओ०पी०ई०सी० (ओपेक) का सदस्य है ?
(A) वेनेजुएला
(B) ब्राजील
(C) चिली
(D) पेरु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. सन् 1843 ई० में पौड़ी व गडोलिया में चाय बागानों की स्थापना किसने की थी ?
(A) कैप्टन हडलस्टन
(B) दान सिंह
(C) रॉबर्ट बिलेयर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 मौलिक अधिकार में जोड़ा गया है ?
(A) 82वां संशोधन
(B) 84वां संशोधन
(C) 86वां संशोधन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. निम्नलिखित में से कौन-सा स्रोत गढ़वाल क्षेत्र के विषय में सूचनाएँ देता है ?
(A) स्कन्दपुराण का केदारखण्ड
(B) महाभारत का वन पर्व
(C) वायु पुराण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. 1906 ई० में वन्दे मातरम का कुमाऊँ में अनुवाद “जै जै माई जन्मभूमि धन्य धन्य तुम” किसने किया?
(A) गोविंद बल्लभ पंत
(B) हरि राम त्रिपाठी
(C) बद्री दत्त पांडे
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. एक व्यक्ति 4 किमी० ठीक उत्तर में जाता है, फिर 6 किमी० ठीक पूर्व में जाता है और फिर 4 किमी० ठीक उत्तर में जाता है। वह अपने प्रस्थान स्थल से कितना दूर है ?
(A) 14 किमी०
(B) 8 किमी०
(C) 10 किमी०
(D) 6 किमी०

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. कुफिनी नदी, निम्नलिखित में से, किसकी सहायक नदी है ?
(A) शारदा नदी
(B) पिंडर नदी
(C) सरयू नदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. रेगर मृदा की प्रमुख उपज है :
(A) ज्वार
(B) गन्ना
(C) कपास
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. निम्न में से कौन-सी उत्तराखण्ड राज्य विधान सभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है?
(A) खटीमा विधान सभा सीट
(B) लक्सर विधान सभा सीट
(C) नानकमत्ता विधान सभा सीट
(D) धारचूला विधान सभा सीट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. बेसबॉल की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 6
(B) 11
(C) 7
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. उत्तरखण्ड सरकार ने दिसम्बर 2016 में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ओ०बी०सी० क्षेत्र घोषित नहीं किया है ?
(A) पौड़ी गढ़वाल का राठ
(B) टिहरी गढ़वाल का गंगाड़
(C) हरिद्वार का नारसन
(D) चमोली का पैनखण्डा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. ग्राम पंचायतों की शक्तियाँ भारतीय संविधान : के किस अनुच्छेद में वर्णित हैं ?
(A) अनुच्छेद 243 (E-F)
(B) अनुच्छेद 243 (K-L)
(C) अनुच्छेद 243 (I-J)
(D) अनुच्छेद 243 (G-H)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. निम्न में से कौन एक वाद्ययंत्र नहीं है ?
(A) दमामा
(B) रणसिंगा
(C) नागफिणि
(D) तुग्याल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. किसी एक विशेष रूप से EXERCISE को 39371263 द्वारा लिखा जाता है तथा BEND को 5348 द्वारा लिखा जाता है। इसी प्रकार SCIENCE को किस रूप से लिखा जायेगा?
(A) 6234824
(B) 6123413
(C) 6321431
(D) 6457847

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. पंवार शासन में उल्लिखित ‘गढ़राज्यवंश काव्य’ के अनुसार निम्न में से कौन-सा पद मंत्रीमण्डल में शामिल नहीं था ?
(A) मुख्तार
(B) बक्शी
(C) दीवान
(D) सदर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया?
(A) 1990 ई०
(B) 1949 ई०
(C) 1950 ई०
(D) 1995 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12 Comments

    • नवां भूमि बंदोबस्त (1842 – 46) तक बेटन द्वारा कराया गया था,
      यह 1840 आयोग के अनुसार अधिकारिक उत्तरकुंजी के अनुसार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!