UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

81. पंचायत राज के संबंध में बलवंत राय मेहता समिति की रिपोर्ट किस वर्ष आई ?
(A) 1957 ई० में
(B) 1958 ई० में
(C) 1959 ई० में
(D) 1960 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद सबसे बाद में बना है ?
(A) चमोली
(B) चम्पावत
(C) उधम सिंह नगर
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. दी गई श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर संख्या आएगी:
2, 10, 30, 68, ?
(A) 120
(B) 130
(C) 118
(D) 88

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. पाली बौद्ध साहित्य में उत्तराखण्ड, कहलाता है :
(A) हिमवत्स खण्ड
(B) हेमवंत
(C) मानस खण्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. सरकारी बजट प्रदर्शित करता है :
(A) सरकार के आय-व्यय का विवरण
(B) सरकार की आर्थिक नीति का दस्तावेज
(C) सरकार के नये कार्यक्रमों का विवरण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. रवाई आन्दोलन हुआ था :
(A) सन् 1930 ई० में
(B) सन् 1931 ई० में
(C) सन् 1932 ई० में
(D) सन् 1933 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. थारु जनजाति के लोग स्वयं को वंशज मानते है :
(A) गौतम बुद्ध का
(B) रणजीत सिंह का
(C) अकबर का
(D) राणा प्रताप का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. सर्दियों के आरंभ में तमिलनाडु के तटीय प्रदेशों में वर्षा किस कारण होती है ?
(A) दक्षिण – पश्चिमी मानसून के कारण
(B) उत्तर – पूर्वी मानसून के कारण
(C) शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात के कारण
(D) स्थानीय वायु परिसंचरण के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. ट्रेल ने ‘अस्सी साला बंदोबस्त’ कब किया ?
(A) 1811 ई० में
(B) 1823 ई० में
(C) 1835 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. सल्तनत काल में बाजार नियंत्रण नीति लागू करने वाला सुल्तान कौन था ?
(A) बहराम शाह
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज शाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. गढ़वाल राइफल्स का गठन कब हुआ?
(A) 1881 ई० में
(B) 1884 ई० में
(C) 1887 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. निम्न में कौन-सा अक्षर समूह अन्य तीन भिन्न है?
(A) BXCY
(B) AZBY
(C) KLTN
(D) FGHI

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. पिथौरागढ़ के मालपा गाँव में भू-स्र हुआ था :
(A) अक्टूबर, 1998 ई० में
(B) अगस्त, 1998 ई० में
(C) जुलाई, 1998 ई० में
(D) सितम्बर, 1998 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. भारत में ‘अदृश्य बेरोजगारी’ सबसे किस क्षेत्र में पायी जाती है ?
(A) उद्योग में
(B) शिक्षा मे
(C) संचार में
(D) कृषि में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. उत्तराखण्ड के किस संस्तर में चूना पत्थर पाया जाता है ?
(A) नागथात
(B) क्रोल
(C) बिलानी
(D) चाँदपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. मौर्य प्रशासन में किस अधिकारी के पास मुद्रा नीति पर नियंत्रण रखने का कार्यभार था?
(A) मुद्राध्यक्ष
(B) सीताध्यक्ष
(C) लक्षणाध्यक्ष
(D) पौतवाध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) छिबरो जल विद्युत परियोजना – टौंस नदी
(B) मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना – भागीरथी नदी
(C) ब्यासी जल विद्युत परियोजना – पिण्डर नदी
(D) लखवाड़ जल विद्युत परियोजना – यमुना नदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. निम्न में से कौन ग्राफिक फाइल के एक्सटेंशन के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) .doc
(B) .mdc
(C) .gif
(D) .tmp

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. ‘इन दि गार्व ऑफ नन्दा देवी राजजात’ के लेखक कौन हैं ?
(A) डॉ० प्रेम दत्त चमोली
(B) जोध सिंह नेगी
(C) प्रो० शेखर पाठक
(D) चन्द्र सिंह नेगी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. ‘ग्रीन गुड डीड्स’ क्या है ?
(A) बिजली तैयार करना
(B) कृषि भूमि के क्षेत्र को बढ़ावा
(C) पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का अभियान
(D) जल की बचत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!