UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

Click Here To Read This Paper in English Language

21. उत्तराखण्ड प्रोजेक्ट शिक्षा प्रारम्भ करने वाला भारत का राज्य है :
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) पहला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. दी गयी आकृति में त्रिभुजों तथा चतुर्भुजों की संख्या होगी :
UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key
(A) 21 त्रिभुज, 7 चतुर्भुज
(B) 18 त्रिभुज, 8 चतुर्भुज
(C) 20 त्रिभुज, 8 चतुर्भुज
(D) 22 त्रिभुज, 7 चतुर्भुज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. ‘रम्माण’ लोक परम्परा सम्बन्धित है :
(A) सलूड, डुंगरा से
(B) नागनाथ से
(C) गुप्तकाशी से
(D) नौटी से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. पूर्वोत्तर के विकास पर समग्र ध्यान देने के लिए भारत सरकार ने पूर्वोत्तर परिषद् की स्थापना कब की?
(A) 1971 ई०
(B) 1991 ई०
(C) 2001 ई०
(D) 2011 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. स्वतंत्रता पश्चात किस वर्ष नैनीताल को उत्तर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया ?
(A) 1958 ई०
(B) 1972 ई०
(C) 1965 ई०
(D) 1962 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-51 में ‘अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के बढ़ावे’ के लिए कहा गया है। यह अनुच्छेद सम्बन्धित है
(A) मौलिक अधिकार से
(B) राज्य की नीति निर्देशक तत्व से
(C) नागरिकता से
(D) धर्म निरपेक्षता से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. ‘सतोपंथ हिमनद’ उद्गम स्थल है :
(A) भागीरथी नदी का
(B) महानदी नदी का
(C) अलकनन्दा नदी का
(D) नर्मदा नदी का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. अदीस अबाबा नगर की स्थापना हुई :
(A) 1787 ई० में
(B) 1887 ई० में
(C) 1878 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. उत्तराखण्ड के किस राजवंश की एक भी मुद्रा प्राप्त नहीं हुई ?
(A) परमार
(B) कुणिन्द
(C) चंद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. नीचे एक पासे की चार स्थितियाँ दर्शायी हर्ह हैं। सबसे नीचे वाले फलक पर कौन-सी संख्या होगी यदि सबसे ऊपर 2 है ?
UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key
(A) 6
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. हरिद्वार से बद्रीनाथ तथा केदारनाथ जाने वाली सड़क का निर्माण करवाया था :
(A) जी०डब्ल्यू० ट्रेल ने
(B) टी०जी० लांगस्टॉफ ने
(C) वी० गार्डनर ने
(D) जेम्स कैड ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(C) विश्व आर्थिक फोरम
(D) विश्व बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य हैं ?
(A) नैनीताल
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) चमोली
(D) टिहरी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्न में से कौन-सा इंटरनेट खोज इंजन नहीं है ?
(A) गूगल
(B) याहू
(C) एम०एस०एन०
(D) विन्डो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. ‘शौका’ समुदाय को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(A) भोटिया
(B) जौनसारी
(C) थारू
(D) राजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. राजा राम मोहन राय की मृत्यु के पश्चात ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने किया?
(A) द्वारका नाथ टैगोर
(B) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(C) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(D) केशव चन्द्र सेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. गढ़वाल के राजा ‘अजयपाल’ ने अपने राज्य की राजधानी देवलगढ़ से श्रीनगर स्थानान्तरित की:
(A) सन् 1615 ई० में
(B) सन् 1815 ई० में
(C) सन् 1515 ई० में
(D) सन् 1510 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. निम्न विकल्पों में से कौन एक अन्य से भिन्न है ?
(A) 10 – 30
(B) 15 – 45
(C) 9 – 27
(D) 20 – 60

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. कुमाऊँ का अंतिम गोरखा सुब्बा कौन था ?
(A) बमसा चौतरिया
(B) अमर सिंह थापा
(C) हस्ति दल चौतरिया
(D) दामोदर पाण्डरे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. राज्यपाल किस अनुच्छेद के द्वारा अध्यादेश जारी कर सकता है ?
(A) अनुच्छेद 210
(B) अनुच्छेद 211
(C) अनुच्छेद 212
(D) अनुच्छेद 213

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!