UKSSSC Graduation Level (VDOVPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam - 21 Sep 2025 (Answer Key)

UKSSSC Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam – 21 Sep 2025 (Answer Key)

September 21, 2025

71. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन – I : वर्ष 2024 में जारी ‘भारत में हिम-तेंदुआ-जनसंख्या आंकलन (एस. पी. ए. आई.) कार्यक्रम’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 718 तेंदुए हैं, जिनमें से 124 उत्तराखण्ड में हैं ।
कथन – II : भारत में सबसे अधिक हिम-तेंदुओं की आबादी उत्तराखण्ड में है ।
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I और कथन II दोनों सही हैं
(D) न तो कथन I और न ही कथन II सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. गढ़वाल क्षेत्र में प्रचलित ‘तिमासी’ शब्द प्रयुक्त होता था
(A) ‘मुद्रा’ के लिए
(B) ‘कर’ के लिए
(C) सरकारी सहायता के लिए
(D) ‘दान’ के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम, 2016 के प्राविधानों के अनुसार ग्राम पंचायत की दो लगातार बैठकों के मध्य इस समयावधि से अधिक अन्तर नहीं होगा
(A) एक माह
(B) दो माह
(C) तीन माह
(D) डेढ़ माह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. उत्तराखंड में पर्वतीय शीतोष्ण वनों के संबंध में कौन-से कथन सही हैं ?
1. इनका विस्तार 900-1800 मी. की ऊँचाई वाले भागों में है ।
2. यहाँ चीड़, देवदार, स्प्रुस, बर्च आदि वृक्ष मुख्य रूप से पाये जाते हैं ।
3. यहाँ औसत वर्षा 125-200 से.मी. तक होती है ।
4. इन वनों में ‘रिंगाल’ प्रजाति की झाडियाँ भी पायी जाती है ।
(A) 1 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 2 और 4
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. निम्नलिखित कथनों में से उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विषय में सही नहीं है ?
(A) राज्य का मुख्यमंत्री प्राधिकरण का अध्यक्ष होता है
(B) राज्य का मुख्य सचिव प्राधिकरण का उपाध्यक्ष होता है
(C) इसका गठन आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 14 (1) के तहत किया गया है
(D) यह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य आपदा प्रबंधन योजना को अनुमोदित करता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. किस नदी का सम्बन्ध ‘पाटलीदून’ से है ?
(A) मालन
(B) दाबका
(C) सौंग
(D) रामगंगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. समुदाय द्वारा प्रबंधित वन संस्थान उत्तराखण्ड में किस नाम से जाने जाते हैं ?
(A) देव-वन पंचायत
(B) वन पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) सामुदायिक वन पंचायत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना 8 अगस्त 1936 में ‘हैली नेशनल पार्क’ के रूप में हुई थी ?
(A) नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान
(B) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(D) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. उत्तराखण्ड राज्य बजट 2025 – 2026 में विभिन्न क्षेत्रों पर व्यय के आधार पर निम्नलिखित सूची को सुमेलित कीजिए ।

प्रमुख क्षेत्र  आवंटन (कुल व्यय का %)
a. शिक्षा  i. 6.4%
b. स्वास्थ्य  ii. 5.8%
c. ग्रामीण विकास  iii. 16.7%
d. ऊर्जा  iv. 1.9%

.   a b c d
(A) iii iv ii i
(B) ii i iv iii
(C) iii ii i iv
(D) iii i ii iv

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. निम्न प्राकृतिक आपदाओं को उनके घटना वर्ष से सुमेलित कीजिए ।
a. कर्मी बागेश्वर भूस्खलन – 1. 1990
b. मालपा भूस्खलन – 2. 1998
c. नीलकण्ठ भूस्खलन – 3. 1983
d. देवपुरी गैरसैन भूस्खलन – 4. 2007
कूट :
.  a b c d
(A) 3 2 1 4
(B) 2 3 4 1
(C) 1 3 4 2
(D) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop