UKSSSC Graduation Level (VDOVPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam - 21 Sep 2025 (Answer Key)

UKSSSC Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam – 21 Sep 2025 (Answer Key)

September 21, 2025

51. पिथौरागढ का गैत्यार त्यौहार संबंधित है
(A) पशुओं की रक्षा के लिये
(B) पेड़ों की रक्षा के लिये
(C) भूमि संरक्षण के लिए
(D) वन संरक्षण के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. मोस्टामानू मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(A) चम्पावत
(B) पिथौरागढ़
(C) नैनिताल
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. निम्नलिखित पर्वत चोटियों को उनकी ऊँचाई के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये एवं नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें ।
1. नीलकंठ
2. देवबन
3. सतोपंथ
4. नंदाधुंटी
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 3, 2, 1, 4
(C) 3, 4, 1, 2
(D) 1, 3, 4, 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)
सतोपंथ (Satopanth)- 7,075 मीटर
नंदाधुंटी (Nanda Dhunti) – 6,309 मीटर
नीलकंठ (Nilkanth) – 6,596 मीटर
देवबन (Devban) – 3,084 मीटर

54. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) खासपट्टी वन आन्दोलन – बेलमती देवी
(B) बयाली वन आन्दोलन – चन्दन सिंह राणा
(C) रक्षा सूत्र आन्दोलन – चण्डी प्रसाद भट्ट
(D) मैती आन्दोलन – कल्याण सिंह रावत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. योग और मल्लखंभ जैसे पारंपरिक खेलों को भारत के 38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया ।
2. 38वें भारतीय राष्ट्रीय खेलों में रात्रिकालीन रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित करके विश्व रिकार्ड बनाया गया ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों कथन सही नहीं हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।

सूची – I (विद्युत संयंत्र)  सूची – II (नदी)
a. चीला  1. शारदा
b. टनकपुर  2. गंगा
c. लोहारी नाग पाला  3. गोला
d. जमरानी  4. भागीरथी

कूट :
.  a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 2 1 4 3
(D) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. इस पर्व का आरंभ ‘बिरुड पंचमी’ के साथ होता है तथा समापन ‘गमरा-महेसर’ की मूर्तियों के विसर्जन के साथ होता है । पूर्वकथित विवरण से निम्न में से कौन-सा उत्सव जुड़ा है ?
(A) मोस्टामानू
(B) मिलकटिया
(C) सातों-आठों
(D) नन्दा अष्टमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. हाल ही में उत्तराखण्ड सकल पर्यावरण उत्पाद (जी.ई.पी.) जारी करने वाला देश का प्रथम राज्य बना निम्नलिखित में से जी.ई.पी. के अवयव कौन-से है ?
i. वायु जी.ई.पी.
ii. जल जी.ई.पी.
iii. मृदा जी.ई.पी.
iv. वन जी.ई.पी.
v. स्वच्छता जी.ई.पी.
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए ।
(A) केवल i, ii और iii
(B) केवल i, ii, iii और v
(C) सभी i, ii, iii, iv और v
(D) केवल i, ii, iii और iv

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. उत्तराखंड का समाचार पत्र “समय विनोद” किन-किन भाषाओं में छपता था ?
(A) अंग्रेजी और उर्दू
(B) हिन्दी और पंजाबी
(C) हिन्दी और अंग्रेजी
(D) उर्दू और हिन्दी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
कथन 1 : मोलाराम गढ़वाल शैली की सर्वोत्तम कृतियों का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
कथन 2 : ‘मयंक मुखी’ उनके प्रारंभिक काल का चित्र है ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop