51. पिथौरागढ का गैत्यार त्यौहार संबंधित है
(A) पशुओं की रक्षा के लिये
(B) पेड़ों की रक्षा के लिये
(C) भूमि संरक्षण के लिए
(D) वन संरक्षण के लिए
Show Answer/Hide
52. मोस्टामानू मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(A) चम्पावत
(B) पिथौरागढ़
(C) नैनिताल
(D) देहरादून
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित पर्वत चोटियों को उनकी ऊँचाई के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये एवं नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें ।
1. नीलकंठ
2. देवबन
3. सतोपंथ
4. नंदाधुंटी
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 3, 2, 1, 4
(C) 3, 4, 1, 2
(D) 1, 3, 4, 2
Show Answer/Hide
सतोपंथ (Satopanth)- 7,075 मीटर
नंदाधुंटी (Nanda Dhunti) – 6,309 मीटर
नीलकंठ (Nilkanth) – 6,596 मीटर
देवबन (Devban) – 3,084 मीटर
54. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) खासपट्टी वन आन्दोलन – बेलमती देवी
(B) बयाली वन आन्दोलन – चन्दन सिंह राणा
(C) रक्षा सूत्र आन्दोलन – चण्डी प्रसाद भट्ट
(D) मैती आन्दोलन – कल्याण सिंह रावत
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. योग और मल्लखंभ जैसे पारंपरिक खेलों को भारत के 38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया ।
2. 38वें भारतीय राष्ट्रीय खेलों में रात्रिकालीन रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित करके विश्व रिकार्ड बनाया गया ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों कथन सही नहीं हैं
Show Answer/Hide
56. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
| सूची – I (विद्युत संयंत्र) | सूची – II (नदी) |
| a. चीला | 1. शारदा |
| b. टनकपुर | 2. गंगा |
| c. लोहारी नाग पाला | 3. गोला |
| d. जमरानी | 4. भागीरथी |
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 2 1 4 3
(D) 4 2 1 3
Show Answer/Hide
57. इस पर्व का आरंभ ‘बिरुड पंचमी’ के साथ होता है तथा समापन ‘गमरा-महेसर’ की मूर्तियों के विसर्जन के साथ होता है । पूर्वकथित विवरण से निम्न में से कौन-सा उत्सव जुड़ा है ?
(A) मोस्टामानू
(B) मिलकटिया
(C) सातों-आठों
(D) नन्दा अष्टमी
Show Answer/Hide
58. हाल ही में उत्तराखण्ड सकल पर्यावरण उत्पाद (जी.ई.पी.) जारी करने वाला देश का प्रथम राज्य बना निम्नलिखित में से जी.ई.पी. के अवयव कौन-से है ?
i. वायु जी.ई.पी.
ii. जल जी.ई.पी.
iii. मृदा जी.ई.पी.
iv. वन जी.ई.पी.
v. स्वच्छता जी.ई.पी.
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए ।
(A) केवल i, ii और iii
(B) केवल i, ii, iii और v
(C) सभी i, ii, iii, iv और v
(D) केवल i, ii, iii और iv
Show Answer/Hide
59. उत्तराखंड का समाचार पत्र “समय विनोद” किन-किन भाषाओं में छपता था ?
(A) अंग्रेजी और उर्दू
(B) हिन्दी और पंजाबी
(C) हिन्दी और अंग्रेजी
(D) उर्दू और हिन्दी
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
कथन 1 : मोलाराम गढ़वाल शैली की सर्वोत्तम कृतियों का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
कथन 2 : ‘मयंक मुखी’ उनके प्रारंभिक काल का चित्र है ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत
Show Answer/Hide
