UKSSSC Graduation Level (VDOVPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam - 21 Sep 2025 (Answer Key)

UKSSSC Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam – 21 Sep 2025 (Answer Key)

September 21, 2025

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखण्ड स्नातक स्तर (पटवारी, लेखपाल, VDO/VPDO, etc) की परीक्षा का आयोजन 21 सितम्बर, 2025 को किया गया। उत्तराखण्ड स्नातक स्तर (पटवारी, लेखपाल, VDO/VPDO, etc) की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Uttarakhand Graduation Level Exam Paper with Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission conducted the Uttarakhand Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) exam 2025. This exam held on 21 September, 2025. Uttarakhand Graduation Level question paper with answer key is available here – 

पद  स्नातक स्तर (पटवारी, लेखपाल, VDO/VPDO, etc) की परीक्षा 2025
विभाग UKSSSC
परीक्षा तिथि
21 Sptember, 2025 
कुल प्रश्न  100
पेपर सेट   A

UKSSSC Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam Paper 2025
(Answer Key )

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

1. निम्नलिखित कथनों को पढ़े :
1. जब सूर्य तथा चन्द्रमा दोनों पृथ्वी के एक ओर होते हैं, तो उस स्थिति को युति कहते हैं ।
2. जब सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति होती है, तो उसे वियुति कहते हैं ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों सही हैं
(D) 1 एवं 2 दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही ओर होते हैं → इसे युति (Conjunction) कहते हैं।
  • जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच होती है → यह स्थिति वियुति (Opposition) कहलाती है।

2. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1993
(B) 1991
(C) 1990
(D) 1992

Show Answer/Hide

Answer – (A)
इसकी स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के तहत हुई थी।

3. किस अनुच्छेद द्वारा संसद को यह शक्ति है कि वह दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना कर सकेगी ?
(A) अनुच्छेद 214
(B) अनुच्छेद 217
(C) अनुच्छेद 221
(D) अनुच्छेद 231

Show Answer/Hide

Answer – (D)
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 231- विस्तृत विश्लेषण भारतीय संविधान के भाग VI के अंतर्गत, अनुच्छेद 231 संसद को दो या अधिक राज्यों या राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक साझा उच्च न्यायालय स्थापित करने का अधिकार देता है

4. अशोक ने कौन-से शिलालेख में मिस्र के राजा टालमी – II को अपना समकालीन कहा ?
(A) दसवें शिलालेख
(B) ग्यारहवें शिलालेख
(C) बारहवें शिलालेख
(D) तेरहवें शिलालेख

Show Answer/Hide

Answer – (D)
अशोक ने तेरहवें शिलालेख में टालमी – II (मिस्र का राजा) को अपना समकालीन कहा है।

5. Windows – 7 में एक बेसिक एम.बी.आर. (मास्टर बूट रिकार्ड) डिस्क पर अधिकतम कितने प्राइमरी पार्टीशन बनाए जा सकते हैं ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)
MBR (Master Boot Record) में केवल 4 Primary Partition बन सकते हैं।

6. यदि लोकसभा व राज्यसभा में किसी साधारण विधेयक को लेकर गतिरोध उत्पन्न होता है, तो निम्न में से कौन गतिरोध तोड़ने के लिये संयुक्त सत्र आहूत कर सकता है ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभा उपाध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)
यदि लोकसभा और राज्यसभा में गतिरोध हो तो राष्ट्रपति संयुक्त सत्र बुलाता है।

7. भारत ने आर्थिक सुधार की प्रक्रिया को कब जारी किया था ?
(A) मई, 1991
(B) जून, 1991
(C) जून, 1990
(D) जुलाई, 1991

Show Answer/Hide

Answer – (D)
नई आर्थिक नीति (उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण) जुलाई 1991 से लागू की गई।

8. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची – I सूची – II
a. ज्वारीय परिकल्पना
b. ग्रहाणु परिकल्पना
c. द्वैतारक परिकल्पना
d. निहारिका परिकल्पना
1. चैम्बरलिन
2. जेम्स जीन्स
3. लाप्लास
4. रसेल

कूट :
.  a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 1 2 3 4
(C) 1 4 3 2
(D) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • ज्वारीय परिकल्पना → जेम्स जीन्स (2)
  • ग्रहाणु परिकल्पना → चैम्बरलिन (1)
  • द्वैतारक परिकल्पना → रसेल (4)
  • निहारिका परिकल्पना → लाप्लास (3)

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
कथन 1 : ‘नई रोश्नी’ 18 – 65 वर्ष की आयु वर्ग की अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है ।
कथन 2 : इस योजना को अब ‘पी एम-विकास’ के एक घटक के रूप में विलय कर दिया गया है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • कथन 1 सही है → यह अल्पसंख्यक महिलाओं (18-65 वर्ष) के नेतृत्व विकास के लिए है।
  • कथन 2 भी सही है → अब यह PM VIKAS (प्रधानमंत्री-विकास) में समाहित हो गई है।

10. भारत में खरोष्ठी लिपि का प्रचलन निम्न में से किस शक्ति के भारत पर आक्रमण का महत्वपूर्ण प्रभाव था ?
(A) मेसीडोनियन आक्रमण
(B) पारसी आक्रमण
(C) शक आक्रमण
(D) कुषाण आक्रमण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

  • खरोष्ठी लिपि की उत्पत्ति उत्तर-पश्चिम भारत (विशेषकर गांधार क्षेत्र) में हुई थी।
  • यह अरामी लिपि (Aramaic Script) से विकसित हुई थी, जो पारसी (आकेमेनिड) साम्राज्य की आधिकारिक लिपि थी।
  • जब आकेमेनिड (पारसी) शासक दारियस प्रथम (6वीं–5वीं शताब्दी ईसा पूर्व) ने भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग (सिंध, गांधार) पर अधिकार किया, तो उसके प्रभाव से अरामी लिपि यहाँ आई और समय के साथ खरोष्ठी लिपि विकसित हुई।
  • यह लिपि दाएँ से बाएँ लिखी जाती थी और मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिम भारत (खासकर अशोक के शिलालेखों) में प्रयोग में आई।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop