UKSSSC Forest SI Exam Paper - 22 June 2025 (Answer Key)

UKSSSC Forest SI Exam Paper – 22 June 2025 (Official Answer Key)

June 23, 2025

Q21. पौधा घर गैस के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. मेथेन पौधा घर गैस है ।
2. नाइट्रस ऑक्साइड पौधा घर गैस है ।
3. जलवाष्प पौधा घर गैस है ।
4. CO2 पौधा घर गैस है ।
ऊपर दिये गये कथनों में से कौन-सा/से सही है ?
(A) केवल कथन 1, 2 एवं 4
(B) केवल कथन 1 एवं 4
(C) केवल कथन 2 एवं 4
(D) सभी कथन 1, 2, 3 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)
ग्रीनहाउस गैसें (पौधा घर गैसें) वे गैसें हैं जो पृथ्वी की सतह से उत्सर्जित ऊष्मा को अवशोषित करके वातावरण को गर्म करती हैं।
मेथेन (CH)
नाइट्रस ऑक्साइड (NO)
जलवाष्प (H₂O vapour)
कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)
→ सभी चार ग्रीनहाउस गैसें हैं।

Q22. नीचे दो कथनों को अभिकथन (A) और कारण (R) के रूप में चिह्नित किया गया है ।
अभिकथन (A) : किसी कील का एक सिरा नुकीला होता है ।
कारण (R) : समान बल को किसी कम क्षेत्रफल में लगाने पर वह अधिक दाब बनाता है ।
सही उत्तर का दिए गए कोड के अनुसार चयन कीजिए :
(A) अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सत्य हैं और कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या है
(B) अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सत्य परन्तु कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) अभिकथन (A) सत्य है, परन्तु कारण (R) असत्य है
(D) अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों असत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)
दाब = बल / क्षेत्रफल
नुकीले सिरे का क्षेत्रफल कम होने से कम बल पर भी अधिक दाब उत्पन्न होता है, जिससे कील आसानी से गड़ती है।
→ यह कारण, अभिकथन की सही व्याख्या करता है।

Q23. सूची 1 को सूची – 2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।

सूची-1  सूची – 2
a. शरीर के अन्दर उत्पन्न आवाजों को सुनने के लिये यंत्र प्रयुक्त होता है  1. पराश्रव्य
b. समुद्र की गहराइयों को मापने के लिये प्रयुक्त तकनीक है  2. स्टेथस्कोप
c. 20 Hz आवृत्ति से नीचे की ध्वनि तरंगे हैं  3. सोनार
d. परास 20,000 Hz से अधिक की ध्वनि तरंगे हैं  4. अपश्रव्य

कूट :
.   a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 2 3 4 1
(D) 3 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)
a. शरीर की आवाजें → स्टेथस्कोप (2)
b. समुद्र की गहराई → सोनार (3)
c. 20 Hz से नीचे → अपश्रव्य (4)
d. 20000 Hz से ऊपर → पराश्रव्य (1)

Q24. निम्न में से कौन-सा वेग-समय ग्राफ असमान त्वरित गति को पदर्शित नहीं करता है ?
UKSSSC Forest SI Exam 2025 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

(A) ग्राफ:

  • यह ग्राफ एक घटती हुई वक्र (curve) दर्शाता है।
  • इसका अर्थ है कि वेग समय के साथ घट रहा है लेकिन गति बदलने की दर (acceleration) नियत नहीं है।
  • यह एक गैर-रेखीय ग्राफ है, अतः यह “अमापित त्वरण गति” नहीं दर्शाता।

(B) ग्राफ:

  • यह भी एक वक्र है, जो समय के साथ वेग को घटाता हुआ दिखाता है।
  • लेकिन वेग शून्य पर समाप्त हो रहा है।
  • यहाँ भी गति में परिवर्तन नियत दर से नहीं हो रहा।
  • यह भी “अमापित त्वरण गति” नहीं दर्शाता।

(C) ग्राफ:

  • यह एक सीधी रेखा है जो शून्य से शुरू होकर वेग में समय के साथ समान वृद्धि दिखा रहा है।
  • यह “अमापित (Uniform) त्वरण” का स्पष्ट उदाहरण है।

(D) ग्राफ:

  • इसमें अलग-अलग ढालों के साथ कई रेखाएं हैं।
  • इसका अर्थ है कि कभी वेग घट रहा है, कभी बढ़ रहा है — त्वरण बदलता रहता है।
  • यह भी “अमापित (uniform) त्वरण” नहीं है।

Q25. निम्नलिखित कथन को फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम के सन्दर्भ में पढ़े :
1. तर्जनी धारा की दिशा को इंगित करती है ।
2. मध्यमा धारा की दिशा को इंगित करती है ।
3. अंगूठा गति की दिशा को इंगित करेगा ।
4. अंगूठा चालक पर लगने वाले बल को इंगित करेगा ।
नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन करे ।
कूट :
(A) केवल 1 एवं 3 सही है
(B) केवल 2 एवं 4 सही है
(C) केवल 1 एवं 4 सही है
(D) 2, 3 एवं 4 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)
तर्जनी (Index finger) = चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
मध्यमा (Middle finger) = धारा की दिशा
अंगूठा (Thumb) = चालक पर बल की दिशा/गति की दिशा
→ कथन 2, 3, 4 सही हैं।

Chemistry

Q26. निम्नलिखित में से कौन-स -सा पेट्रोलियम का घटक नहीं है ?
(A) पैराफीन मोम
(B) पेट्रोल
(C) कोक
(D) आयलिंग तेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)
कोक = कोयले के सूखा आसवन से प्राप्त होता है, पेट्रोलियम से नहीं।
पेट्रोल, पैराफिन, आयलिंग तेल = पेट्रोलियम के भिन्न-भिन्न अंश।

Q27. H3PO3 है
(A) एकक्षारीय अम्ल
(B) द्विक्षारीय अम्ल
(C) त्रिक्षारीय अम्ल
(D) त्रिअम्लीय क्षार

Show Answer/Hide

Answer – (B)
H₃PO₃ में केवल दो H आयनशील होते हैं (OH समूह से जुड़े)।
इसलिए यह द्विक्षारीय अम्ल (dibasic acid) है।

Q28. निम्न में से किसमें अधिकतम परमाणु की संख्या है ?
(A) 18 g – H2O के पानी
(B) 18g – O2 के
(C) 18 g – CO2 के
(D) 18 g-CH4 के

Show Answer/Hide

Answer – (D)
मोल = द्रव्यमान / मोलर द्रव्यमान
H₂O = 18g → 1 मोल → 3 परमाणु × 6.022×10²³
O₂ = 32g/mol → 18g = 0.5625 मोल
CO₂ = 44g/mol → 18g = 0.41 मोल
CH₄ = 16g/mol → 18g = 1.125 मोल → 5 परमाणु × 1.125 मोल
→ CH₄ में सबसे अधिक परमाणु होंगे।

Q29. निम्न में से कौन-सा लवण क्रिस्टलन का जल नहीं रखता है ?
(A) नीला थोथा
(B) बेकिंग सोडा
(C) धोने का सोडा
(D) जिप्सम

Show Answer/Hide

Answer – (B)
बेकिंग सोडा (NaHCO₃) → क्रिस्टलन जल नहीं होता
जबकि नीला थोथा (CuSO₄·5H₂O), धोने का सोडा (Na₂CO₃·10H₂O), जिप्सम (CaSO₄·2H₂O) → क्रिस्टलन जल रखते हैं

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop