Hindi
91. निम्नलिखित में से विलोम शब्द-युग्म छाँटिए ।
(A) अचल – कुचल
(B) अभिशाप – वरदान
(C) अपार – परम्पार
(D) आदर – सादर
Show Answer/Hide
92. ‘अतीत’ शब्द किस शब्द समूह के लिए प्रयुक्त होगा ?
(A) जो चिरकाल तक ठहरे
(B) जो अपने स्थान से न डिगे
(C) जो समय बीत चुका हो
(D) जो कुछ नहीं जानता हो
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) घाम का अर्थ है – धूप
(B) पुड़खो का अर्थ है – खेत
(C) अबेर का अर्थ है – देर
(D) लूण का अर्थ है – नमक
Show Answer/Hide
94. ‘अनाहूत’ शब्द किस शब्द समूह के लिए प्रयुक्त होगा ?
(A) जो दुहराया न गया हो।
(B) जो बुलाया न गया हो।
(C) जो रोका न गया हो
(D) जो छोड़ा न जा सके
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘हाथ’ का पर्यायवाची है ?
(A) पाणि
(C) जगत
(B) कनक
(D) हरिण
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से ‘इतिश्री’ का सही अर्थ बताइए ।
(A) आरम्भ करना
(B) समाप्त करना
(C) बहुत निराश करना
(D) काम आसान करना
Show Answer/Hide
97. सुमेलित कीजिए ।
1. बग्वाळ – a. टोकरी
2. मकरैण – b. तंत्र-मंत्र
3. रिंगाल – c. खिचड़ी संगरांद
4. बोक्साड़ी – d. भैल्लो
(A) 1 – b, 2 – c, 3 – d, 4 – a
(B) 1 – c, 2 – d, 3 – a, 4 – b
(C) 1 – d, 2 – a, 3 – b, 4 – c
(D) 1 – d, 2 – c, 3 – a, 4 – b
Show Answer/Hide
98. त् के बाद ल आए तो दोनों ल्ल हो जाते हैं – जैसे तत् + लीन = तल्लीन यह किस सन्धि के नियमों के अन्तर्गत आता है ?
(A) विसर्ग सन्धि
(B) व्यंजन सन्धि
(C) स्वर सन्धि
(D) अयादि सन्धि
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य की पहचान कीजिए ।
(A) सीता राम की स्त्री थी ।
(B) वह डाकू दण्ड देने योग्य है ।
(C) महादेवी रहस्यवाद की कवयित्री हैं ।
(D) उपर्युक्त कथन उचित नहीं है ।
Show Answer/Hide
100. ‘द्वि नौन में खुट’ लोकोक्ति का अर्थ बताइए ।
(A) दो नावों में पाँव रखकर सैर करना
(B) छोटी-सी यात्रा पर निकलना
(C) विदेश जाना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|