UKSSSC Assistant Store-Keeper Exam Paper 2017 (Answer Key)

UKSSSC सहायक भण्डारपाल (Assistant Store-Keeper) Exam Paper 2017 (Answer Key)

21. ट्रैकबाल एवं टचपैड रूपांतर है –
(A) जी0पी0एस0 ट्रैकिंग के
(B) माउस के
(C) टी0एफ0टी0 के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. नचिकेता ताल निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
(A) टिहरी
(B) उत्तरकाशी
(C) नैनीताल
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. नौ दिन पहले सूर्या बाजार गया। वह केवल बृहस्पतिवार को बाज़ार जाता है। आज कौन सा दिन है ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) रविवार
(C) मंगलवार
(D) शनिवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. उत्तराखण्ड में “एक नाली जमीन” कितने वर्ग मीटर के बराबर होती है ?
(A) 100 वर्ग मीटर
(B) 150 वर्ग मीटर
(C) 200 वर्ग मीटर
(D) 300 वर्ग मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. ज्वालामुखी का मुँह किस नाम से जाना जाता है ?
(A) शंकु
(B) पाइप .
(C) क्रेटर
(D) वेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. एक संयुक्त परिवार में एक पिता माता जी तीन शादीशुदा पुत्र व एक अविवाहित पुत्री रहती है दो पुत्रों के 2-2 पुत्रियाँ और एक पुत्र है। इस परिवार में कुल कितनी महिलाएँ रहती हैं ?
(A) 9
(B) 3
(C) 6
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त राजकीय संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) टिहरी
(B) पिथौरागढ़
(C) उत्तरकाशी
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. एक आप्टिकल माउस दूरी, दिशा तथा गति को मापने के लिये ______ का प्रयोग करता है।
(A) बॉल
(B) रिंग्स
(C) रोलर
(D) लाइट बीम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. दिये गए कौन से अक्षर निम्नलिखित श्रेणी को पूरा करेंगे
a b_c a b_b c c____a_c_a b
(A) c b a b a b
(B) c a a b b c
(C) b a b a c a
(D) c a b b a c

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. अल्मोड़ा में डिबेटिंग क्लब की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1865
(B) 1868
(C) 1869
(D) 1870

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. “काली एवं गोरी नदी का संगम कहाँ है ?
(A) हरिद्वार
(B) रामनगर
(C) जौलजीवी
(D) बैजनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. यदि DELHI का कोड 73541 और CALCUTTA का 82589662 हो तो CALICUT का कोड होगा ?
(A) 5279431
(B) 5978213
(C) 8251896
(D) 8543691

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. निम्न में कौन सा जलाशय उत्तराखण्ड में स्थित है ?
(A) नानकसागर
(B) बेगुल
(C) हरिपुर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखण्ड में स्थित है –
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) हल्द्वानी
(D) ऋषिकेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. यदि दी गई प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से 1 घटा दिया जाए तथा पहले व तीसरे अंक का स्थान परिवर्तित कर दिया जाए, तो इस प्रकार बनी सबसे छोटी संख्या का दूसरा अंक क्या होगा ?
568, 285, 793, 414, 825
(A) 2
(B) 9
(C) 8
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. कुमाऊँ क्षेत्र की परम्परागत ओढ़नी को रंगावली पिछौड़ा” कहा जाता है। इसका कारण है –
(A) रंग।
(B) कलाकृति/चित्रांकन
(C) रंग व कलाकृति/ चित्रांकन
(D) स्वास्तिक चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. मैती आन्दोलन कब और कहाँ शुरू हुआ था ?
(A) 1995 ग्वालदम चमोली से ।
(B) 2005 नागनाथ चमोली
(C) 2007 जोशीमठ चमोली
(D) 2013 नौटी चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. विषम को चुनिए ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) चण्डीगढ़
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. “प्रज्ञामण्डल” नामक संस्था की स्थापना 1939 में कहाँ हुई थी ?
(A) देवप्रयाग
(B) पौड़ी
(C) नैनीताल
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. उत्तराखण्ड के “सरयू एवं गोमती नदी के तट पर बसा नगर कौन सा है ?
(A) गोपेश्वर
(B) बागेश्वर
(C) रुद्रप्रयाग
(D) देवप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!