41. सबसे सरल पूँजी बजट तकनीक है :
(A) प्रत्याय दर विधि
(B) शुद्ध वर्तमान मूल्य विधि
(C) प्रत्याय की आन्तरिक दर
(D) प्रत्यावर्तन अवधि विधि
Show Answer/Hide
42. आयकर है :
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) आवश्यक कर
(D) विशेष कर
Show Answer/Hide
43. खाताबही एक मुख्य पुस्तक हैं, जिसमें :
(A) केवल वास्तविक खाते रखे जाते हैं
(B) केवल व्यक्तिगत खाते रखे जाते हैं
(C) केवल नाम मात्र के खाते रखे जाते हैं
(D) सभी खाते रखे जाते हैं
Show Answer/Hide
44. संचित पूँजी से तात्पर्य है :
(A) अभिप्रार्थित पूँजी का न माँगा गया भाग
(B) संचित लाभ
(C) पूँजी संचय का भाग
(D) पूँजी शोधन संचय का भाग
Show Answer/Hide
45. निम्न में से कौन सा, लागत लेखांकन का उद्देश्य नहीं है ?
(A) लागत निश्चित करना
(B) बिक्री मूल्य का निर्धारण
(C) लागत नियंत्रण और लागत में कमी
(D) निर्णय लेने में अंशधारक की सहायता करना
Show Answer/Hide
46. ग्राहक से प्राप्त चैक को लिखते हैं :
(A) रोकड़ बही में
(B) विक्रय बही में
(C) क्रय बही में
(D) प्राप्त बिल बही में
Show Answer/Hide
47. बोनस शेयर्स के जारी होने के परिणाम स्वरूप कोई भी बदलाव नहीं होगा :
(A) सामान्य संचय में
(B) समता अंश पूँजी में
(C) निवल मूल्य में
(D) लाभ-हानि खाते में
Show Answer/Hide
48. ‘जोखिम व प्रत्याय’_______ रूप से संबंधित हैं।
(A) विपरीत
(B) सकारात्मक
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. स्थायी प्रभाग पद्धति से ह्रास की गणना की जाती है :
(A) प्रारम्भिक शेष पर
(B) अन्तिम शेष पर
(C) मूल लागत पर
(D) बाजार मूल्य पर
Show Answer/Hide
50. कम्पनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची III के अनुसार कम्पनी के आर्थिक चिट्टे के किस शीर्षक में ऋणपत्र दिखाये जाते हैं ?
(A) अंशधारी कोष
(B) गैर चालू दायित्व
(C) चालू दायित्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. अवधि लागत का अर्थ है :
(A) मूल लागत
(B) स्थिर लागते
(C) परिवर्तनशील लागते
(D) कुल लागत
Show Answer/Hide
52. ‘लाभ की आशा न करें और सभी सम्भव हानियों के लिए प्रावधान करें’ यह प्रदर्शित करता है :
(A) रुढ़िवादिता की परम्परा को
(B) समानता की परम्परा को
(C) प्रदर्शन की परम्परा को
(D) शुद्धता की परम्परा को
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से प्रमाणकों में क्या होना चाहिए ?
(A) तिथि
(B) रकम
(C) हस्ताक्षर
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
54. यदि कुल लागत ₹260 है और कुल परिवर्ती लागत ₹60 है, तो यदि उत्पादन (अ) 100 इकाइयाँ और (ब) 200 इकाइयाँ हैं तो कुल स्थिर लागत क्या होगी ?
(A) ₹200 और ₹200
(B) ₹100 और ₹200
(C) ₹260 और ₹100
(D) ₹160 और ₹100
Show Answer/Hide
55. रामू लि0 के चालू अनुपात 3:1 है। यदि रहतिया ₹30,000 और कुल चालू दायित्व ₹60,000 हैं, तो त्वरित अनुपात होगा :
(A) 2 :1
(B) 3 : 2
(C) 2.5:1
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. भारत में कर निर्धारण वर्ष प्रारम्भ होता है :
(A) 1 जनवरी से
(B) 1 अक्टूबर से
(C) 1 अगस्त से
(D) 1 अप्रैल से
Show Answer/Hide
57. मोहन से ₹4500 रोकड़ प्राप्त किया रोकड़ बही में सही प्रविष्टि की गयी जबकि उसके खाते में डेबिट कर दिया गया। इस त्रुटि के कारण :
(A) तलपट का जमा पक्ष ₹9000 से अधिक दिखेगा
(B) तलपट का नाम पक्ष ₹9000 से अधिक दिखेगा
(C) तलपट का नाम पक्ष ₹4500 से अधिक दिखेगा
(D) तलपट का जमा पक्ष ₹4500 से अधिक दिखेगा
Show Answer/Hide
58. लेखांकन का स्वीकृत आधार है :
(A) नकद आधार
(B) समीकरण आधार
(C) उपार्जित आधार
(D) आय एवं व्यय आधार
Show Answer/Hide
59. रोकड़ बही के अनुसार अनुकूल शेष का अर्थ है :
(A) रोकड़ बही के अनुसार डेबिट शेष
(B) पास बुक का डेबिट शेष
(C) रोकड़ बही के अनुसार जमा शेष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. सकल वेतन से कटौती मिलती है :
(A) व्यवसाय कर की
(B) मनोरंजन कर की
(C) आयकर की
(D) दोनों (A) और (B)
Show Answer/Hide