UKSSSC ARO Paper I (General Studies) - 04 Dec 2016 (Answer Key)

UKSSSC ARO (Assistant Review Officer) Paper I (General Studies) – 04 Dec 2016 (Answer Key)

41. किसे श्रीक्षेत्र के नाम से जाना जाता है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) टिहरी
(C) श्रीनगर
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. किसे ‘कुमाऊँ केसरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) जी0बी0 पंत
(B) पी0सी0 जोशी
(C) बद्रीदत्त पाण्डे
(D) शेखर पाठक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड’ स्थित है –
(A) उत्तरकाशी
(B) कोटद्वार
(C) हरिद्वार
(D) ऋषिकेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला आयोजित होता है –
(A) श्रीनगर
(B) देवप्रयाग
(C) हरिद्वार
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. ‘मदमहेश्वर’ निम्न में से एक है –
(A) पंचप्रयाग
(B) पंचकेदार
(C) पंचबद्री
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. ‘हिमालय-परिचय गढ़वाल’ के लेखक कौन थे ?
(A) राहुल सांकृत्यायन

(B) हरिकृष्ण रतूड़ी
(C) भक्त दर्शन
(D) महीधर बड़थ्वाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. फूलों की घाटी की खोज किसने की थी ?
(A) जिम कार्बेट
(B) फ्रैंक एस. स्मिथ
(C) एटकिंसन
(D) गार्डनर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्न में से कौन सा नगर रेलमार्ग से नहीं जुड़ा है –
(A) ऋषिकेश
(B) देहरादून
(C) काशीपुर
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. ‘कुमाऊँ का चाणक्य’ नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति है ?
(A) हरिदत्त भट्ट
(B) हिमांशु जोशी
(C) सुमित्रा नन्दन पंत
(D) पं0 हर्ष देव जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. कटारमल्ल मन्दिर में मुख्य रूप से पूजा होती है –
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) सूर्य
(D) दुर्गा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. उत्तराखण्ड के किस जनपद में अनुसूचित जनजातियों की संख्या सबसे अधिक है ?
(A) देहरादून
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) उधम सिंह नगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. उत्तराखण्ड में प्रयुक्त बोली समूह का चयन करें –
(A) कुमाऊँनी, भोजपुरी, गढ़वाली
(B) गढ़वाली, अवधी, कुमाऊँनी
(C) कुमाऊँनी, गढ़वाली, जौनसारी
(D) मारवाड़ी, वृज, बुन्देली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. चन्द राजाओं का राज्य चिह्न क्या था ?
(A) मोर
(B) गाय
(C) मुकुट
(D) त्रिशूल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. ‘ब्लाक समन्वय समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) ब्लाक प्रमुख
(B) खण्ड विकास अधिकारी
(C) जिलाधिकारी
(D) उप जिलाधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. उत्तरांचल का निर्माण कब हुआ ?
(A) 2 फरवरी, 1948
(B) 18 सितम्बर, 1983
(C) 9 नवम्बर, 2000
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. उत्तराखण्ड के सर्वाधिक कागज उद्योग स्थित है –
(A) काठगोदाम
(B) अल्मोड़ा
(C) काशीपुर
(D) लालकुआँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. कत्यूरी राजाओं की राजधानी कुमाऊँ की कत्यूर घाटी से कहाँ स्थानान्तरित हुई ?
(A) जोशीमठ
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. उत्तराखण्ड में ‘वन एवं पंचायत प्रशिक्षण अकादमी कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) काशीपुर
(C) हल्द्वानी
(D) रुद्रपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. उत्तराखण्ड राज्य में राजस्व का सबसे बड़ा कर-स्रोत है-
(A) मनोरंजन कर
(B) वाणिज्य कर
(C) स्टाम्प शुल्क
(D) आबकारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्न में से कौन दर्रा पिथौरागढ़-तिब्बत को जोड़ता है ?
(A) दारमा
(B) मुलिंग ला
(C) शृंगकठ
(D) बाराहोती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!