UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper - 16 Nov 2025 (Answer Key)

UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper – 16 Nov 2025 (Answer Key)

November 16, 2025

51. यू. पी. आई. सर्विस द्वारा भुगतान करने के लिए उपयोगकर्ता को निम्न में से किसकी आवश्यकता होती है ?
(A) यू. आई. पी.
(B) वी. पी. ए.
(C) पी. ए. वी.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPI से भुगतान करने के लिए उपयोगकर्ता को अपने बैंक खाते से लिंक एक Virtual Payment Address (VPA) यानी वर्चुअल पेमेंट एड्रेस की आवश्यकता होती है, जैसे naam@bank । VPA एक यूनिक डिजिटल आईडी है जिसके ज़रिए बिना खाता संख्या और IFSC साझा किए पैसे भेजे या प्राप्त किए जा सकते हैं, इसलिए विकल्प VPA सही है।

52. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों ( एम. एस. एम. ई. ) 2025 परिभाषा के अनुसार लघु उपक्रमों में पूँजी निवेश की अधिकतम सीमा क्या है ?
(A) 2 करोड़ तक
(B) 1 करोड़ तक
(C) 50 करोड़ तक
(D) 25 करोड़ तक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • हाल की संशोधित MSME परिभाषा के तहत 2025 तक छोटे उपक्रम (Small Enterprises) के लिए प्लांट एवं मशीनरी/उपकरण में अधिकतम पूँजी निवेश सीमा को बढ़ाकर लगभग 25 करोड़ रुपये तक कर दिया गया है।​
  • पहले यह सीमा 10 करोड़ तक थी, जिसे संशोधन कर बढ़ाया गया; इसीलिए दिए गए विकल्पों में “25 करोड़ तक” लघु उपक्रम के लिए अधिकतम निवेश सीमा को दर्शाता है।

53. जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (DICGC) द्वारा बीमाकृत अधिकतम जमा राशि कितनी है ?
(A) ₹1 करोड तक
(B) ₹50 लाख तक
(C) ₹5 लाख तक
(D) ₹10 लाख तक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) वर्तमान नियमों के अनुसार प्रति जमाकर्ता प्रति बैंक अधिकतम ₹5 लाख तक की जमा राशि का बीमा कवर प्रदान करता है।​
  • इसमें बचत, चालू, फिक्स्ड, और आवर्ती जमा सभी शामिल हैं; इससे अधिक राशि बीमा सुरक्षा के दायरे से बाहर रहती है, इसलिए सही विकल्प ₹5 लाख है।

54. निम्न कथनों में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
कथन I : आर. टी. जी. एस. (RTGS) तत्काल निपटान प्रणाली हैं, जिसका उपयोग मुख्य रूप से उच्च मात्रा भुगतान के लिए किया जाता है ।
कथन II : आर. टी. जी. एस. (RTGS) गैर- होम ब्रांच के माध्यम से भी किया जा सकता है ।
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I और II दोनों सही हैं
(D) न तो कथन I न ही कथन II सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)
RTGS (Real Time Gross Settlement) उच्च-मूल्य लेनदेन के लिए प्रयोग होने वाली तत्काल निपटान प्रणाली है, जिसमें भुगतान रियल टाइम और सकल आधार पर निपटाए जाते हैं; अतः कथन I सही है।

RTGS सुविधा किसी भी अधिकृत शाखा के माध्यम से, अर्थात गैर‑होम ब्रांच से भी, इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग या शाखा के जरिए उपयोग की जा सकती है, इसलिए कथन II भी सही है।

55. विश्व व्यापार संगठन की पहली महिला महानिदेशक कौन ?
(A) रेनाटो रुग्गिएरो
(B) सुपाचाई पनिचपकड़ी
(C) नगोजी ओकोन्जो – इवेला
(D) सौम्या स्वामीनाथन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

फरवरी 2021 में नाइजीरिया की अर्थशास्त्री डॉ. Ngozi Okonjo‑Iweala को विश्व व्यापार संगठन (WTO) की पहली महिला एवं पहली अफ्रीकी महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इन्होंने 1 मार्च 2021 को पदभार ग्रहण किया और वर्तमान कार्यकाल 2025 तक है; अन्य विकल्प WTO के पूर्व महानिदेशकों या असंबंधित व्यक्तियों से संबंधित हैं।

56. निम्नलिखित सारणी से समान्तर माध्य ज्ञात कीजिए :

नाप

4

5

6

7

8

वृत्

6

4

10

12

15

(A) X̄ = 7.65
(B) X̄ = 6.81
(C) X̄ = 8.66
(D) X̄ = 6.55

Show Answer/Hide

Answer – (D)

कुल आवृत्ति ∑f = 6 + 4 + 10 + 12 + 15 = 47
6×4=24,  4×5=20,  10×6=60,  12×7=84, 15×8 =120
∑fx = 24 + 20 + 60 + 84 + 120 = 308
समान्तर (गणितीय) माध्य X̄ = ∑fx / ∑f = 308 / 47 ≈ 6.553

57. सूची को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची-I (क्रांति) सूची-II (उत्पादन)
a. पली (येल्लो) 1. अण्डा
b. धूसर (ग्रे) 2. खाद्य तेल
c. रजत (सिल्वर) 3. कॉफ
d. भूरी (ब्राउन 4. ऊन

कूट :
              a             b            c             d     
(A)         2             3             1             4

(B)          4            1             2             3
(C)         3             2             1             4
(D)         2             4            1             3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • पीली (Yellow) क्रांति – खाद्य तेलों के उत्पादन में वृद्धि से संबंधित है।
  • धूसर (Grey) क्रांति – उर्वरक/रसायन या कुछ स्रोतों में कॉटन आदि से जोड़ी जाती है।
  • रजत (Silver) क्रांति – अण्डा/पोल्ट्री उत्पादन।
  • भूरी (Brown) क्रांति – चर्म या कभी‑कभी कोको/कॉफी से संबंधित।

58. मानव विकास सूचकांक का उच्चतम मान क्या हो सकता है ?
(A) 1.0
(B) 1.5
(C) 10
(D) 100

Show Answer/Hide

nswer – (A)

मानव विकास सूचकांक (HDI) का मान 0 से 1 के बीच रहता है; सैद्धान्तिक रूप से उच्चतम मान 1.0 होता है जो अत्यधिक उच्च मानव विकास को दर्शाता है।

59. निम्न में से किस वर्ष में भारत में ‘सहकारी समिति अधिनियम’ पारित हुआ था ?
(A) 1906 में
(B) 1912 में
(C) 1918 में
(D) 1924 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

भारत में सहकारिता के लिए पहला केन्द्रीय कानून Cooperative Credit Societies Act, 1904 था, जिसे बाद में अधिक व्यापक Cooperative Societies Act, 1912 ने प्रतिस्थापित किया।

60. भारत में पहली बार पाँच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापित किया गया था
(A) 02 अक्टूबर, 1970 को
(B) 02 अक्टूबर, 1975 को
(C) 02 अक्टूबर, 1980 को
(D) 02 अक्टूबर, 1985 को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

भारत में प्रथम पाँच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) 2 अक्टूबर 1975 को स्थापित किए गए; इनमें पहली RRB Prathama Bank (प्रथमा बैंक) थी, जिसका प्रायोजक सिंडिकेट बैंक था। RRBs की स्थापना के लिए 26 सितम्बर 1975 को अध्यादेश जारी किया गया और बाद में 1976 के Regional Rural Banks Act से वैधानिक रूप दिया गया; इसलिए सही विकल्प 02 अक्टूबर 1975 है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop