UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper - 16 Nov 2025 (Answer Key)

UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper – 16 Nov 2025 (Answer Key)

November 16, 2025

81. दिए गए कूट से स्टाफिंग की प्रक्रिया का सही अनुक्रम चुनें ।
1. भर्ती ।
2. प्लेसमेंट और अभिविन्यास ।
3. मानव संसाधन आवश्यकताओं का अनुमान लगाना ।
4. चयन ।
कूट :
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 2 4 3 1
(D) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रत्यक्ष लागत है ?
(A) उत्पादन में उपयोग की कच्ची सामग्री
(B) कारखाने के भवन का किराया
(C) कारखाने के प्रबंधक का वेतन
(D) कार्यालय के लेखन सामग्री का व्यय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. निम्नलिखित में से संचार के किस सिद्धान्त को “सूचना सिद्धान्त” के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) भारतीय सिद्धान्त
(B) सामाजिक सिद्धान्त
(C) गणितीय सिद्धान्त
(D) माल्थस सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. निम्नलिखित में से कौन-सा, उत्पादन उपरिव्यय का घटक नहीं है ?
(A) अप्रत्यक्ष सामग्री
(B) कारखाने का किराया
(C) प्रत्यक्ष श्रम
(D) कारखाने के उपकरणों पर मूल्यह्रास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. मोहोरी बीबी बनाम धर्मोदास घोष, प्रसिद्ध ऐतिहासिक मामले ने स्थापित किया
(A) कि नाबालिग के साथ किया गया समझौता आरंभ से ही शून्य है
(B) उचित संप्रेषण के बिना प्रस्ताव अधूरा है
(C) निक्षेपिती, निक्षेपकर्ता की संपत्ति का दुरुपयोग नहीं कर सकता
(D) गारंटी और वारंटी पूरी तरह से अलग है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित में से वितरण के कौन-से चैनल सही सुमेलित हैं ?
1. निर्माता → खुदरा विक्रेता → ग्राहक
2. निर्माता → खुदरा विक्रेता → थोक विक्रेता → ग्राहक
3. निर्माता → एजेंट → थोक विक्रेता → खुदरा विक्रेता → ग्राहक
सही उत्तर का चुनाव करें :
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. ‘नमकवाली’ ब्रांड किस राज्य का है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखण्ड
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. वर्ष 2025 में, किस देश ने आसियान-भारत व्यापार वस्तु समझौते पर संयुक्त समिति की 9 वीं बैठक की मेजबानी की ?
(A) मलेशिया
(B) भारत
(C) ब्राज़िल
(D) यू.एस.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. निम्नलिखित में से, आयोजन की प्रक्रिया में सही क्रम चुनें ।
(A) कार्य का विभाजन
           ↓
गतिविधियों का समूहीकरण
          ↓
कर्तव्य सौंपना
           ↓
अधिकार सौंपना

           ↓
समन्वय

(B) कार्य का विभाजन
       ↓
गतिविधियों का समूहीकरण

      ↓
योजना

      ↓
प्रशिक्षण

      ↓
समन्वय

(C) नियन्त्रण
      ↓
अभिप्रेरणा

      ↓
कर्तव्य सौंपना

      ↓
समन्वय

      ↓
निष्पादन मूल्यांकन

(D) योजना
      ↓
रिपोर्टिंग

      ↓
कार्य का विभाजन

      ↓
अधिकार सौंपना

      ↓
नियन्त्रण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक वातावरण का व्यवसायों पर सीधा प्रभाव नहीं हैं ?
(A) निवेश निर्णयों पर मुद्रास्फीति और ब्याज दरों का प्रभाव
(B) सरकारी व्यय और कराधान नीतियाँ
(C) सांस्कृतिक बदलावों के कारण उपभोक्ता वरीयताओं में बदलाव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop