11. सूची-I एवं सूची -II को सुमेलित कीजिए ।
सूची-I | सूची-II |
क. मराठी | 1. रोमन |
ख. उर्दू | 2. गुरुमुखी |
ग. फ्रेंच | 3. फारसी |
घ. पंजाबी | 4. देवनागरी |
निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए ।
. क ख ग घ
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 2 1 3 4
(D) 1 2 4 3
Show Answer/Hide
12. प्रारूपण शब्द का पर्याय है
(A) आलेखन
(B) मसौदा तैयार करना
(C) ड्राफ्टिंग
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
प्रारूपण का अर्थ : हिंदी में प्रारूप लेखन का मसौदा लेखन, आलेखन, प्रारूपण, प्रालेखन आदि के नाम से जाना जाता है । यह शब्द अंग्रेजी का ड्राफ्टिंग शब्द का पर्याय है ।
13. ‘निर्मला झाडू लगाती है ।’ इस वाक्य के आधार पर निम्नलिखित में से सही उत्तर कौन-सा है ?
(A) इस वाक्य में एक उद्देश्य एक विधेय है।
(B) इस वाक्य में दो उद्देश्य एक विधेय हैं।
(C) इस वाक्य में उद्देश्य है परन्तु विधेय नहीं है
(D) उपर्युक्त सभी कथन गलत हैं
Show Answer/Hide
14. थरुवाट क्षेत्र कहलाता है
(A) काशीपुर – जसपुर
(B) हल्द्वानी – लालकुँआ
(C) किच्छा – पंतनगर
(D) खटीमा – सितारगंज
Show Answer/Hide
15. “मुसे गाव-गाव; बिराउ हनि हँसि – खेइ” लोकोक्ति का अर्थ है (The Exam Pillar.com)
(A) चूहे-बिल्ली का खेल खेलना
(B) मुसीबत में भी खुश रहकर संकट हँसते-हँसते झेलना
(C) मुसीबत में पड़े व्यक्ति का संकट में होना परंतु अन्य व्यक्तियों द्वारा उसकी मजाक बनाना
(D) जिन्दगी एक खेल है जिसे संकट एवं खुशी के वक्त समभाव से जीना चाहिए
Show Answer/Hide
16. हिंदी में कितने नासिक्य व्यंजन हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Show Answer/Hide
जिन व्यंजनों के उच्चारण में हवा मुख्य रूप से नाक से निकले, उसे नासिक्य कहा जाता है. उसकी कुल संख्या 5 है – ङ, ञ, ण, न, म
17. “नौ क्वॉरी ब्या” लोकोक्ति का अर्थ है
(A) असमंजस की स्थिति होना
(B) कार्य में अत्यंत जटिलता होना
(C) गाँव में कुंवारी कन्या का विवाह हो
(D) टेढ़ा-मेढ़ा रास्ता होना
Show Answer/Hide
18. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए ।
सूची-I – सूची-II
क. कनफूल – 1. नाक
ख. बुलाक – 2. कान
ग. धागुला – 3. गला
घ. तिमण्या – 4. कलाई
निम्नांकित में सही उत्तर बताइए :
. क ख ग घ
(A) 4 1 2 3
(B) 2 1 4 3
(C) 3 2 1 4
(D) 3 4 1 2
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जयशंकर प्रसाद की नहीं है ? (The Exam Pillar.com)
(A) अणिमा
(B) कामायनी
(C) लहर
(D) आँसू
Show Answer/Hide
अणिमा भारत के महान हिन्दी कवि और रचनाकार पण्डित सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की एक काव्य रचना है।
20. सही उत्तर का चयन कीजिए ।
उदय : अस्त ; ईहा : अनीहा; खंडन : ?
(A) विखंडन
(B) मंडन
(C) अनुखंडन
(D) प्रखंडन
Show Answer/Hide