UKPSC Uttarakhand Combined State Civil Upper Subordinate Services Examination - 2021

UKPSC उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा – 2021

UKPSC उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा – 2021
(UKPSC Uttarakhand Combined State Civil / Upper Subordinate Services Examination – 2021)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application) आमन्त्रित किये जाते हैं। सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा के अन्तर्गत विभिन्न पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 224 है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 30 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नोट : – रिक्तियों की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।  

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 10 August, 2021
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि – 10 August, 2021
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि – 30 August, 2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 30 August, 2021
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – Coming Soon

परीक्षा शुल्क

  • अनारक्षित (सामान्य) / उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 176.55/- मात्र
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – ₹ 176.55/- मात्र
  • पूर्व सैनिक अभ्यथी ₹ 176.55/- मात्र
  • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति / उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति – ₹ 86.55/- मात्र
  • उत्तराखण्ड शाररिक दिव्यांग – ₹ 26.55/- मात्र
  • उत्तराखण्ड राज्य में संचालित स्वैच्छिक/राजकीय गृहों में  निवासरत अनाथ बच्चे कोई शुल्क नहीं 

रिक्तियों का विवरण

  • पुलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग) —10
  • वित्त अधिकारी (वित्त विभाग) — 18
  • सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (परिवहन विभाग) — 11
  • सहायक निदेशक, उद्योग /प्रबन्धक (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग) — 17
  • जिला पूर्ति अधिकारी (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग) — 04
  • उप सम्भागीय विपणन अधिकारी (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग) — 03
  • खण्ड विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग) — 28
  • सहायक निबन्धक (सहकारिता गन्ना एवं चीनी विभाग) — 07
  • सहायक श्रमायुक्त (श्रम विभाग) — 02
  • सहायक निदेशक, कारखाना/ब्वायलर (श्रम विभाग) — 04
  • सहायक गन्ना आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग — 01
  • उप शिक्षा अधिकारी, स्टाफ आॅफिसर (प्रारभिक शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशक) विधि अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय, मण्डलीय विधि अधिकारी (माध्यमिक/प्रारम्भिक शिक्षा) (शिक्षा विभाग) — 31
  • सहायक निदेशक, मत्स्य (पशुपालन विभाग) — 03
  • सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा विभाग) — 04
  • जिला पर्यटन विकास अधिकारी (पर्यटन विभाग) — 01
  • प्रचार अधिकारी (पर्यटन विभाग) — 01 
  • सहायक निदेशक/कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी/केन्द्र प्रभारी (कृषि सेवा श्रेणी-2, विकास शाखा) (कृषि विभाग) — 03
  • सहायक निदेशक (सांख्यिकी) (कृषि सेवा श्रेणी-2, सांख्यिकी शाखा) (कृषि विभाग) — 01
  • सहायक निदेशक/कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी/केन्द्र प्रभारी (कृषि सेवा श्रेणी-2, अभियंत्रण शाखा) (कृषि विभाग) — 01
  • सहायक निदेशक (रसायन) (कृषि सेवा श्रेणी-2, रसायन शाखा) (कृषि विभाग) — 02
  • सहायक निदेशक, उद्यान (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) — 02 
  • खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) — 03 
  • उद्यान विकास अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) — 12
  • पौध सुरक्षा अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) — 03
  • मशरूम विकास अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) — 01
  • सहायक निदेशक रसायन (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) — 01
  • सहायक निदेशक, वनस्पति विज्ञान (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) — 04
  • सांख्यिकी अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) — 01
  • सूचना अधिकारी /जिला सूचना अधिकारी (सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग) — 12
  • परिवहन कर अधिकारी-1 (परिवहन विभाग) — 05
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग) — 19

 

महत्वपूर्ण लिंक 

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!