उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षाओं (UKPSC/ UKSSSC) को मध्यनजर रखते हुए Exam Pillar आपके लिए Daily MCQs प्रोग्राम लेकर आया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षाओं के प्रारूप के अनुरूप वस्तुनिष्ठ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराये जायेंगे।
Daily UKPSC / UKSSSC MCQs : उत्तराखंड (Uttarakhand)
21 November, 2025
| Read This UKPSC / UKSSSC Daily MCQ – (Uttarakhand) in English Language |
Q1. अल्मोड़ा से एक ताम्र उपकरण किस वर्ष प्राप्त हुआ?
(A) 1951
(B) 1986
(C) 1989
(D) 1985
Show Answer/Hide
व्याख्या: अल्मोड़ा से एक ताम्र उपकरण 1986 ई. में प्राप्त हुआ। यह उपकरण ताम्र संस्कृति के अध्ययन में महत्वपूर्ण प्रमाण है और प्राचीन मानव की तकनीकी क्षमताओं को दर्शाता है।
Q2. पिथौरागढ़ के बनकोट से कितने ताम्र उपकरण प्राप्त हुए और उन्हें कहाँ रखा गया?
(A) 5, हरिद्वार संग्रहालय
(B) 8, अल्मोड़ा राजकीय संग्रहालय
(C) 10, नैनीताल संग्रहालय
(D) 3, अल्मोड़ा राजकीय संग्रहालय
Show Answer/Hide
व्याख्या: 1989 ई. में पिथौरागढ़ के बनकोट से 8 ताम्र उपकरण प्राप्त हुए जिन्हें अल्मोड़ा के राजकीय संग्रहालय में सुरक्षित किया गया। ये उपकरण ताम्र संस्कृति के प्राचीन कालीन प्रयोगों का प्रमाण हैं।
Q3. ताम्र उपकरणों की खोज किन स्थानों से हुई है?
(A) बनकोट और बहादराबाद
(B) नैनीताल और रानीखेत
(C) कुमाऊँ विश्वविद्यालय और अलकनंदा
(D) हरिपुर और कसार देवी
Show Answer/Hide
व्याख्या: ताम्र उपकरणों की खोज मुख्यतः बनकोट (पिथौरागढ़), बहादराबाद (हरिद्वार) एवं अन्य स्थानों से हुई है, जो ऊपरी गंगा घाटी की प्राचीनतम ताम्र संस्कृति का प्रमाण हैं।
Q4. हरिद्वार के बहादराबाद से किस प्रकार के ताम्र उपकरण प्राप्त हुए?
(A) केवल चूडियां
(B) चूडियां एवं कड़े
(C) औजार और हथियार
(D) मूर्तियां
Show Answer/Hide
व्याख्या: हरिद्वार के बहादराबाद से प्रागैतिहासिक काल के ताम्र उपकरण चूडियां एवं कड़ों के रूप में प्राप्त हुए हैं। यह प्राचीन लोगों की सजावट और तकनीकी कौशल को दर्शाता है।
Q5. हरिद्वार के बहादराबाद में ताम्र उपकरण कब प्राप्त हुए थे?
(A) 1951
(B) 1986
(C) 1989
(D) 1962
Show Answer/Hide
व्याख्या: हरिद्वार के बहादराबाद में ताम्र उपकरण 1951 में प्राप्त हुए। ये उपकरण ताम्र संस्कृति के प्रारंभिक प्रमाण के रूप में महत्व रखते हैं।
