Daily UKPSC UKSSSC MCQs - Constitution and Polity

UKPSC / UKSSSC Daily MCQ – (Constitution and Polity) – 02 June 2025

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षाओं (UKPSC/ UKSSSC) को मध्यनजर रखते हुए Exam Pillar आपके लिए Daily MCQs प्रोग्राम लेकर आया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षाओं के प्रारूप के अनुरूप वस्तुनिष्ठ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराये जायेंगे। 

Daily UKPSC / UKSSSC MCQs : संविधान एवं राजव्यवस्था (Constitution and Polity)
02 June, 2025 (Monday)

Q1. संविधान सभा के गठन का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) एम. एन. रॉय
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या: संविधान सभा के गठन का विचार सर्वप्रथम 1934 में एम. एन. रॉय द्वारा प्रस्तुत किया गया था। उन्होंने एक स्वतंत्र भारत के लिए संविधान सभा की आवश्यकता पर बल दिया था।

Q2. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 9 दिसंबर 1946
(C) 26 जनवरी 1950
(D) 11 दिसंबर 1946

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई थी, जिसमें डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Q3. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया था?
(A) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) सच्चिदानंद सिन्हा

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या: 11 दिसंबर 1946 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था।

Q4. कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे?
(A) 299
(B) 389
(C) 296
(D) 292

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल 389 सदस्य थे, जिनमें 292 ब्रिटिश भारतीय प्रांतों से, 93 देसी रियासतों से और 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्रों से थे।

Q6. संविधान सभा में मुस्लिम लीग के कितने सदस्य थे?
(A) 208
(B) 73
(C) 15
(D) 93

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: संविधान सभा के लिए हुए चुनावों में मुस्लिम लीग को 73 सीटें प्राप्त हुई थीं।

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop