खण्ड – 2 (सामान्य बुद्धि परीक्षण)
101. 40 लड़कियों की पंक्ति में, रिया बायीं ओर से 24 वें स्थान तथा प्रिया दायीं ओर से 26वें स्थान पर हैं। रिया और प्रिया के मध्य कितनी लड़कियाँ हैं ?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Show Answer/Hide
102. वर्णों के निम्नलिखित अनुक्रम में विलुप्त पद है :
A, D, I, ____, Y
(a) M
(b) N
(c) O
(d) P
Show Answer/Hide
103. यदि ONE = 314, TWO = 325 और FOUR = 448, तो FIVE = ?
(a) 437
(b) 358
(c) 459
(d) 336
Show Answer/Hide
104. प्रत्येक चित्र में संख्याओं को किसी नियम के आधार पर व्यवस्थित किया गया है । दिये गये विकल्पों में से कौन सी संख्या ‘X’ को प्रतिस्थापित करेगी ?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
Show Answer/Hide
105. का मान है :
(a) 69/18
(b) 71/18
(c) 83/18
(d) 89/13
Show Answer/Hide
106. श्रेणी 1/81, 1/108, 1/144, 1/192, ____ का अगला पद है
(a) 1/240
(b) 1/256
(c) 1/312
(d) 1/428
Show Answer/Hide
107. निम्नलिखित चित्र में त्रिभुजों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से भिन्न को चुनिये :
(a) बैंगलोर
(b) नागपुर
(c) भोपाल
(d) लखनऊ
Show Answer/Hide
109. CYBERNETICS शब्द में कौन से अक्षर का स्थल अंग्रेजी वर्णमाला के समान स्थान रखता है ?
(a) C
(b) E
(c) I
(d) T
Show Answer/Hide
110. वह शब्द चुनें जो समूह के अन्य शब्दों से सबसे कम मेल खाता हो ।
(a) अदरक
(b) प्याज
(c) धनिया
(d) आलू
Show Answer/Hide
111. यदि आप 1 से 100 तक सभी संख्याएँ लिखते हैं, तो आप 5 कितनी बार लिखेंगे ?
(a) 11
(b) 18
(c) 20
(d) 19
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित को अर्थपूर्ण अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. वाक्यांश
2. अक्षर
3. शब्द
4. वाक्य
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 2, 3, 4, 1
Show Answer/Hide
113. यदि दो संख्याओं का योग 15 है तथा उनका अन्तर 7 है, तो छोटी संख्या है :
(a) 11
(b) 4
(c) 2
(d) 1
Show Answer/Hide
114. निम्नलिखित आकृति में लुप्त अक्षर है :
(a) M
(b) P
(c) Q
(d) S
Show Answer/Hide
115. निम्नलिखित में से कौन बेमेल है ?
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) हरियाणा
(d) लक्षद्वीप
Show Answer/Hide
116. निम्न चित्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिये गये प्रश्न का उत्तर दें :
कौन सा क्षेत्र भारतीय नेता जो गायक नहीं हैं को प्रदर्शित करता है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Show Answer/Hide
117. एक परीक्षा में, एक छात्र प्रत्येक सही उत्तर के लिये 8 अंक प्राप्त करता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 2 अंक खो देता है । यदि वह सभी 120 प्रश्नों को हल करता है और 260 अंक प्राप्त करता है, तो उसके द्वारा सही किये गये प्रश्नों की संख्या है :
(a) 48
(b) 49
(c) 50
(d) 55
Show Answer/Hide
118. निम्नलिखित में लुप्त अंक प्राप्त करें :
(a) 17
(b) 49
(c) 25
(d) 29
Show Answer/Hide
119. यदि छ: अंकों की संख्या 35A79B, 9 से भाज्य है, तब A + B का मान बराबर है :
(a) 12
(b) 21
(c) 30
(d) 39
Show Answer/Hide
120. निम्नलिखित शृंखला में लुप्त पद है
X78, T92, P106, ?
(a) L120
(b) K120
(c) M120
(d) L118
Show Answer/Hide
Please check typing errors. It is too much.
Sir download kaise krre paper ko