21. निम्न में से किस राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार अधिकतम जनसंख्या वृद्धि दर थी ?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) नागालैण्ड
Show Answer/Hide
2011 की जनगणना के अनुसार, मेघालय ने 2001-11 के दौरान उच्चतम दशकीय विकास दर यानी 27.80 प्रतिशत दर्ज की है।
22. ‘न्हावा शेवा बन्दरगाह’ निम्न में से किस शहर में स्थित है ?
(a) चेन्नई
(b) नई दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) कोचीन
Show Answer/Hide
जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह या न्हावा शेवा अरब सागर तट पर मुंबई के दक्षिण में स्थित एक प्रमुख बंदरगाह है।
23. वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज विश्व कप किसने जीता ?
(a) आर. प्रगनानन्द
(b) मेग्नस कार्लसन
(c) विश्वनाथन आनंद
(d) हिकारू नाकामूरा
Show Answer/Hide
24. भारत ने वर्ष 2023 एशियाई खेलों के दौरान ________ स्वर्ण पदक जीते ।
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29
Show Answer/Hide
25. अक्टूबर 2023 में उत्तराखण्ड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन थे ?
(a) राधा रातूड़ी
(b) वी. शनमुगम
(c) एस. एस. संधू
(d) सुभाष कुमार
Show Answer/Hide
26. वर्ष 2023 में महिला फुटबॉल विश्व कप किस देश द्वारा जीता गया ?
(a) इंग्लैंड
(b) यू. एस. ए.
(c) पुर्तगाल
(d) स्पेन
Show Answer/Hide
27. वर्ष 2023 में किस भारतीय ग्राम को यू. एन. डब्ल्यू. टी. ओ. (UNWTO) द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’ का पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
(a) गोट विलेज
(b) पीपली
(c) ज्योतिसर
(d) धोरडो
Show Answer/Hide
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने घोषणा की है कि गुजरात के धोर्डो गांव को संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन द्वारा ‘Best Tourism Village’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
28. 31 अक्टूबर, 2023 को भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निम्नलिखित में से किसके स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया ?
(a) लद्दाख
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) पुडुचेरी
Show Answer/Hide
29. वह स्थान जहाँ विक्रम लैंडर ने चंद्रमा को छुआ था उसे ________ का नाम दिया गया है ।
(a) तिरंगा पॉइंट
(b) शिव शक्ति
(c) आदित्य
(d) अनंत
Show Answer/Hide
30. वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु किस पोर्टल का प्रयोग किया जा रहा है ?
(a) आई. एफ. एम. एस.
(b) ई. कोष
(c) समर्थ
(d) अभ्युदय
Show Answer/Hide
31. ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ संविधान के किस संशोधन द्वारा पारित हुआ है ?
(a) 126वें
(b) 128वें
(c) 130वें
(d) 132वें
Show Answer/Hide
32. निम्न में से किस राज्य ने वर्ष 2023 में जाति आधारित जनगणना आयोजित एवं प्रकाशित करवाई ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) बिहार
Show Answer/Hide
33. एशियन गेम्स 2023 आयोजित हुए थे
(a) इंचिओन में
(b) गुआंगझाऊ में
(c) जकार्ता में
(d) हांगझाऊ में
Show Answer/Hide
34. वर्ष 2023 के लिए ‘दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ किसे प्रदान किया गया है ?
(a) रजनीकांत
(b) रेखा
(c) वहीदा रहमान
(d) हेमा मालिनी
Show Answer/Hide
35. वर्ष 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार ________ को प्रदान किया गया है ।
(a) क्लाउडिया गोल्डिन
(b) बाराक ओबामा
(c) नर्गेस मोहम्मदी
(d) पियरे एगोस्टिनी
Show Answer/Hide
36. निम्नांकित में से किस राज्य ने राष्ट्रीय खेल-2023 का आयोजन किया ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
Show Answer/Hide
37. निम्नांकित में से किस देश को 1 जनवरी, 2024 से ‘ब्रिक्स’ (BRICS) का पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए शामिल नहीं किया गया है ?
(a) अर्जेन्टिना
(b) मिस्र
(c) ईरान
(d) जापान
Show Answer/Hide
38. लखुड्यार के शैल चित्र उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित हैं ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) अल्मोड़ा
(d) चंपावत
Show Answer/Hide
39. रानी गुलेरिया ने निम्नांकित में से किस परमार शासक को राज्यभार सौंपा था ?
(a) ललित शाह
(b) नरेन्द्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) कीर्ति शाह
Show Answer/Hide
40. काठगोदाम के निकट स्थित रानीबाग किस रानी के नाम पर स्थापित हुआ था ?
(a) कर्णावती
(b) जियारानी
(c) खनेती
(d) गुलेरिया
Show Answer/Hide
Please check typing errors. It is too much.
Sir download kaise krre paper ko