UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper – 11 May 2025 (Official Answer Key)

May 11, 2025

खण्ड – 2 : सामान्य बुद्धि परीक्षण

101. दिये गये चित्र में विलुप्त संख्या (?) है :
UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)
(a) 65
(b) 70
(c) 75
(d) 60

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
7 × 2 = 14 + 2 = 16
16 × 2 = 32 + 2 = 34
34 × 2 = 68 + 2 = 70
70 × 2 = 140 + 2 = 142
142 × 2 = 284 + 2 = 286

102. एक पासा चार बार फेंका गया और इसकी चार अलग-अलग स्थितियाँ नीचे दी गई हैं :
UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)
6 के विपरीत सतह पर कौन सी संख्या है ?
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

103. निम्नलिखित श्रेणी में विलुप्त संख्या (?) है :
3, 7, 15, 31, 63, ?
(a) 98
(b) 102
(c) 127
(d) 129

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

104. निम्नलिखित श्रेणी का आठवाँ पद होगा :
2, 6, 18, 54, ?
(a) 4250
(b) 4370
(c) 4360
(d) 4374

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
पहला पद = 2
दूसरा पद = 2 × 3 = 6
तीसरा पद = 6 × 3 = 18
चौथा पद = 18 × 3 = 54
पाँचवाँ पद = 54 × 3 = 162
छठवाँ पद = 162 × 3 = 486
सातवाँ पद = 486 × 3 = 1458
आठवाँ पद = 1458 × 3 = 4374

105. दिये गये विकल्पों में से विलुप्त पद (?) का चयन करें :
DOG, GSL, JWQ, ?
(a) MAT
(b) MAU
(c) MBV
(b) MAV

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

106. दिये गये विकल्पों में से विलुप्त पद (?) का चयन करें :
ABC6, DFG17, JLN36, ?
(a) XYZ20
(b) OPT51
(c) WXA25
(d) YZB51

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

107. उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्यायें उसी तरह से संबंधित हैं जैसे कि निम्नलिखित समुच्चयों की संख्यायें संबंधित हैं:
{3, 5, 1}, {4, 10, 2}
(a) {5, 6, 1}
(b) {7, 3, 8}
(c) {8, 34, 2}
(d) {9, 10, 3}

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. उस शब्द जोड़ी का चयन करें जिसमें दो शब्द उसी तरह से संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित शब्द जोड़ी में दो शब्द संबंधित हैं :
पुलिस : संरक्षण
(a) मंत्री : शासन
(b) चोर : जेल
(c) राजा : राज्य
(d) शिक्षक : कक्षा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

109. यदि 1 फरवरी, 2004 को मंगलवार है, तो 1 अप्रैल, 2004 को क्या दिन होगा ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) शनिवार
(d) रविवार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

110. एक चित्र की ओर इंगित करते हुए राधा ने प्रमोद से कहा “मैं इस महिला की इकलौती पुत्री हूँ और इनका पुत्र, तुम्हारा मामा है” । राधा प्रमोद के पिता से किस प्रकार संबंधित है ?
(a) बहन
(b) पत्नी की बहन
(c) माता
(d) पत्नी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop